Tag: Delhi News: CM Kejriwal inaugurates 12

  • DELHI: 15 साल के लड़के को पहले मारा चाकू फिर बकरे की तरह किया हलाल,लव जिहाद का आरोप

    DELHI: 15 साल के लड़के को पहले मारा चाकू फिर बकरे की तरह किया हलाल,लव जिहाद का आरोप

    पश्चिमी दिल्ली- राजधानी दिल्ली में दरिंदो का खूनी दौर लगातार जारी है, पहले से विवादों में धिरी दिल्ली पुलिस पर एक ओर आरोप लग गया है। दरसअल दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में एक 15 साल के नाबालिक लड़के की बेरेहमी से हत्या कर दी गई। हत्या गुरूवार रात के करीब 8 बजे की बताई जा रही है। लड़के का नाम शाहिद बताया जा रहा है। ये लोग कई सालों से इसी इलाके में रह रहें है। मृतक शाहिद की मां का आरोप है कि उनके बेटे को इसलिए मारा गया क्योंकि वो किसी लड़की से प्यार करता था,और उनका बच्चा उस लड़की से मिल के आया था। जिसका बदला उन लोगों ने निकाला है।

    पुलिस प्रसाशन पर मारने-पीटने का आरोप

    इस दौरान पीड़िता की मां ने पुलिस प्रसाशन पर भी सबूत मिटाने और केस को दवाने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस के पास अपने बच्चे को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाने गए तो पुलिस प्रसाशन ने उन्हें ही उल्टा मारा-पीटा। जिन लोगों ने उनके बच्चे की हत्या की कि वो लोग उस वक्त पुलिस स्टोशन में पार्टी कर रहे थे जिसमें पुलिस के साथ लड़की की फैमली भी मौजूद थी। मृतक की मां का कहना है कि शाहिद का दोस्त इसे बुलाकर लेकर या था,जिसके महज़ 10 से 20 मिनट बाद ये खबर आई कि उनके बेटे को चाकू मार दिया है। शाहिद की लाश करीब 4 घंटो तक यू ही पड़ी रही लेकिन प्रसाशन बेसूध होकर होकर सोई रही।

    बेबस मां ने अरविंद केजरीवाल से मिलने की लगाई गुहार

    घटना वाले स्थल से 4 चाकू बरामद किया गया है इसके अलावा खून से सने हुए कुछ दस्ताने भी बरामद किये गये है। मृतक की मां की सिर्फ यही गुहार है कि उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि उनके मरे हुए बच्चे को इंसाफ मिल सके। आपको बतां दे ये कोई पहली बात नहीं जब इस इलाके में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया हो इससे कुछ दिन पहले भी चाकू वाली वारदात घट चुकी है। देश में लगातार अपराध के मामलें बढ़ रहे है,लेकिन फिर भी इस दिशा में कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जा रहा,इसके पीछे पुलिस प्रसाशन की सबसे बड़ी नाकामयाबी झलक कर आ रही है। मृतक के भाई का कहना है कि उन आरोपियों को उम्र कैद की सजा होनी चाहिए। वही मृतक की मां ने अरविंद केजरीवाल से मिलने और उन आरोपियो को सजा देने की गुहार लगाई है।

  • Delhi News: CM Kejriwal ने 12,000 new smart classrooms का inaugurate किया | The News15

    Delhi News: CM Kejriwal ने 12,000 new smart classrooms का inaugurate किया | The News15

    The Delhi government has set a new record regarding the education infrastructure in government schools. Now many government schools in Delhi have become hi-tech. The Kejriwal government, which has fueled the education infrastructure, has started about 1200 smart classrooms. Which have been made in 240 government schools of Delhi.