Tag: Delhi MCD News

  • delhi Mcd news: दिल्ली MCD सदन बना कुश्ती का अखाड़ा, कब थमेगा विवाद?

    delhi Mcd news: दिल्ली MCD सदन बना कुश्ती का अखाड़ा, कब थमेगा विवाद?

    नई दिल्ली, 25 फरवरी। महापौर अविलंब गिनती विशेषज्ञ की रिपोर्ट स्वीकार कर भाजपा एवं आम आदमी पार्टी के 3 – 3 पार्षदों को स्थाई समिति के लिए विजयी घोषित करें अन्यथा भाजपा लोकतांत्रिक विरोध करेगी – वीरेन्द्र सचदेवा

    अगर महापौर न्यायपूर्ण प्रक्रिया से कम नही करेंगी तो हम गृह मंत्रालय से मांग करेंगे कि दिल्ली नगर निगम एक्ट की धारा 490 के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम को अविलंब भंग किया जाये- वीरेन्द्र सचदेवा

    सदन में जो हिंसा का तांडव हुआ वह सिर्फ “आप” विधायकों के इशारे पर सदन में आम आदमी पार्टी पार्षदों को उकसाने का परिणाम है- हर्ष मल्होत्रा

     

     क्या भाजपा निगम विवाद पर न्यायालय भी जा सकती है?

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा और प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की सदन में गुंडागर्दी और उनके वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने पार्षदों को उकसाने की हरकत को वीडियो के माध्यम से उजागर किया।

    संवाददाता सम्मेलन का संचालन करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली की राजनीति वैचारिक विरोध के बावजूद भी गंगा-यमुना सभ्यता के अनुरुप ही चला करती थी लेकिन पिछले आठ सालों में यह समन्वय धीरे-धीरे खत्म हो गया है जिसके लियें अरविंद केजरीवाल दोषी हैं। प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा रिलेशन विभाग के सह प्रमुख श्री विक्रम मित्तल उपस्थित थे।

    श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि नगर निगम की गत 22 एवं 24 फरवरी की दो बैठकों में और उससे पहले भी हुई तीन बैठकों में आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों के संचालन में हुई हिंसा को देख दिल्ली की जनता स्तब्ध है।

    1952 से दिल्ली नगर निगम गठित है पर जो कुछ 6 दिसम्बर, 2022 को आम आदमी पार्टी को दिल्ली नगर निगम में बहुमत मिलने के बाद से हो रहा है वह लोकतंत्र के लिये एक बड़ा खतरा है।

    श्री सचदेवा ने कहा कि कल शाम महापौर डॉ. शैली ऑबराय ने जिस तरह सदन में बार-बार झूठ बोला, खुद पर हमले की झूठी बातें कहीं, स्थाई समिति चुनाव का विशेषज्ञों द्वारा बनाया परिणाम अस्वीकार किया और मनमाने तरीके से स्थाई समिति का चुनाव 27 फरवरी को पुनः कराने की घोषणा कर सदन को स्थगित किया वह दिल्ली नगर निगम एक्ट की पूर्ण अवहेलना है।

    उन्होंने मांग की कि महापौर अविलंब गिनती विशेषज्ञ की रिपोर्ट स्वीकार कर भाजपा एवं आम आदमी पार्टी के 3 – 3 पार्षदों को स्थाई समिति के लिए विजयी घोषित करें अन्यथा भाजपा लोकतांत्रिक विरोध करेगी।

    श्री सचदेवा ने कहा कि भाजपा के लिए न्यायपालिका का रास्ता भी खुला है। हमारे एक पार्षद श्री शरद कपूर ने न्यायालय में एक याचिका निगम चुनाव में मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर दायर की हुई है और आवश्यकता होगी तो हम एक नई याचिका भी न्यायालय में दायर कर सकते हैं।

    भाजपा की मांग 24 घंटे में महापौर करें स्वीकार

    उन्होंने कहा कि महापौर द्वारा जिस तरह गत दो बैठकों से सदन में मनमानी की जा रही है वह दिल्ली नगर निगम एक्ट के विरूद्ध है, अगर अगले 24 घंटे में महापौर भाजपा की मांग को स्वीकार नहीं करेंगी तो हम गृह मंत्रालय से मांग करेंगे कि दिल्ली नगर निगम एक्ट की धारा 490 के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम को अविलंब भंग किया जाये।

    श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली वालों ने गत 45 दिनों में दिल्ली नगर निगम की 5 बैठकों में बहुमत धारी दल के रूप में आम आदमी पार्टी का जो रूप देखा है उससे वह सीधे सीधे लोकतंत्र के हत्यारे के रूप में दिख रही है।

    लोग भी समझ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी सत्ता को चुनाव जीतने को संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रख मनमाने तरीके से विधायी सदन एवं प्रशासन चलाने का लाइसेंस मानती है।

    उन्होंने कहा कि महापौर डा. शैली ओबरॉय सदन को वैसे ही मनमानी से चलाने की कोशिश की जैसे आप विधायक दिल्ली विधानसभा चलाते हैं।

    श्री मल्होत्रा ने कहा कि 22 फरवरी की बैठक उपराज्यपाल के द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी के संचालन में शुरू हुई नियमानुसार बिना फोन कैमरे के प्रयोग के शांतिपूर्ण मतदान हुआ लेकिन आम आदमी पार्टी का महापौर बनते ही उन्होंने संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर 22 फरवरी को स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव मे फोन के उपयोग की अनुमति दे दी जिस पर भाजपा ने आपत्ति की और लम्बे विवाद के बाद सदन 23 फरवरी की सुबह स्थागित हुआ। भाजपा ने पुनः चुनाव की मांग की पर महापौर ने एक ना सुनी।

    श्री मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि सदन में जो हिंसा का तांडव हुआ वह सिर्फ “आप” विधायकों के इशारे पर सदन में आम आदमी पार्टी पार्षदों को उकसाने का परिणाम है जिसने सभी को शर्मसार किया और फिर दूसरी तरफ सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पार्षदों की क्रास वोटिंग की बात फैलाई जो सफेद झूठ है।

  • Delhi MCD Mayor Election: मेयर चुनाव के दौरान हुआ सदन में हुआ बवाल, जमकर हुई तु-तु मैं मैं

    Delhi MCD Mayor Election: मेयर चुनाव के दौरान हुआ सदन में हुआ बवाल, जमकर हुई तु-तु मैं मैं

    दिल्ली मेयर चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग होनी थी.  वोटिंग से ठीक पहले सदन में जमकर हंगामा हो गया. ‘आप’ और बीजेपी के पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी को ही घेर लिया और धक्कामुक्की के बीच माइक तक टूट गया. इसी बीच, महिला पार्षदों के साथ भी धक्का मुक्की हुई. पुलिस ने बीच-बचाव किया. वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी और ‘आप’ के तमाम दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

    CM केजरीवाल पहले से ही कर रहे थे पार्षदों को उकसाने की प्लानिंग 

    BJP के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री दो दिन से एल्डरमैन के मुद्दे पर बयानबाजी एवं पत्राचार कर रहे थे, वह सीधा-सीधा अपने पार्षदों को हिंसा करने के लिए उकसा रहे थे

    दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम के सदन में आज जो हिंसा का खेल देखा गया वह कहीं न कहीं स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा उकसाया हुआ था। गत दो दिन से जिस तरह मुख्यमंत्री स्वयं कानूनी प्रावधानों की अवहेलना कर एल्डरमैन के मुद्दे पर बयानबाजी एवं पत्राचार कर रहे थे, वह सीधा-सीधा अपने पार्षदों को हिंसा करने के लिए उकसा रहे थे।

    श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि जिस तरह आज निगम सदन में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पार्षदों को नए पार्षदों को पीठासीन अधिकारी की मेज पर चढ़ने के लिए उकसाते देखा गया। भाजपा के कई पार्षदों के चोंटे आईं हैं खासकर एन्ड्रयूज गंज के पार्षद श्री शरद कपूर को गम्भीर चोट आई जिसके लियें अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा है। यह साफ दर्शाता है कि आज की हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी ने पहले से सारी योजना बनाई हुई थी।

    कितना गिरोगे भाजपा वालों!

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, “MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालों! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना…. अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?”

    आप पार्टी ने शुरू की गुंडागर्दी

    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ‘आप’ पर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “49 से 134 होते ही AAP के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी.. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना , कानून को न मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का.. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफसर और नेताओं को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.. #urbanNaxalAAP”

    ये है गुंडागर्दी  बीजेपी की

    ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने कहा, “आपके सामने हमारे पार्षद बैठे हैं. जिनके कपड़े फाड़ दिए. हाथ को कांच से काटा है. खून बहा है. ये गुंडागर्दी है बीजेपी की, सबको दिख रहा है. शपथ ही नहीं हुई और इस हरकत पर उतर आए.”

    आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी पूरी घटना के लिए बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “बीजेपी की गुंडागर्दी शुरू हो गयी है. हमारे पार्षदों को धक्का दिया गया, पीटा गया है. ये हर मामले में मनमानी करते हैं. संवैधानिक प्रक्रिया का कोई पालन नहीं किया जा रहा, विरोध किया तो हमारे पार्षदों के साथ मारपीट पर उतर आए.”

    दिल्ली नगर निगम का काला दिन

    बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी आप को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “आज दिल्ली नगर निगम का काला दिन है. जिस तरह मारा पीटा गया, तोड़फोड़ की गई, वह निंदनीय है. आज राजधानी का दिन शर्म से नीचा हो गया है. आज दिल्ली की जनता को सोचना पड़ेगा. आज पहले दिन ही सदन में तोड़फोड़ की गई. पता नहीं किस बात का डर है.

    “कपिल मिश्रा ने आगे कहा, “इनकी आपसी फूट की वजह से आज तमाशा किया जा रहा है, आज का यह काला दिन है. आम आदमी पार्टी को सीखना होगा कि मेट्रो सिटी कैसे चलाई जाती है. अरविंद केजरीवाल जी को शर्म आनी चाहिए, आज राजधानी का सिर शर्म से नीचा किया जा रहा है. ये सभी केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के इशारे पर चल रहा है.”

    धक्कामुक्की के लिए ‘आप’ पार्षद जिम्मेदार

    बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने धक्कामुक्की के लिए ‘आप’ पार्षदों को जिम्मेदार ठहराया. सांसद ने कहा, “ये पहले दिन ही इस तरह की हरकत पर उतर आए तो जनता का क्या काम करेंगे. प्रोटेम स्पीकर का अधिकार है, वो चाहे जिसे पहले बुलाए शपथ के लिए लेकिन इनको इस पर भी हंगामा करना है.”