Tag: Crime News in hindi

  • Delhi Crime-3 आरोपियों ने की एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

    Delhi Crime-3 आरोपियों ने की एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

    दिल्ली- अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्हें किसी का डर नहीं रह गया। दरसअल राजधानी दिल्ली के मौजपूर इलाके से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां 3 नकाबपोशी अपराधियों ने घर पर पैट्रोल छिड़ककर एक परिवार में सो रहे लोगो को जिंदा जलाने की कोशिश की। हालांकि बाल-बाल परिवार के लोगो को बचाया गया। वही पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे पहले भी उनकी दुकान पर आग लगाने की कोशिश की गई थी लेकिन उस वक्त उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

    ये घटना 8 जनवरी की तड़के सुबह 3 बजे की बताई जा रही है। हालांकि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। फिलहाल एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तालाश में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार का कहना है 3 नकाबपोशी बदमाश बोतलों में पैट्रोल भरकर लाये थे,और इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। घटना के एक हफ्ते बाद भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।