Tag: Birthday Update: When Ratan ji became the idol of the youth.

  • Birthday Update : जब रतन जी बने युवा के आइडल।

    Birthday Update : जब रतन जी बने युवा के आइडल।

    रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर, 1937 को भारत के सूरत शहर में हुआ था। रतन टाटा नवल टाटा के बेटे हैं जिन्हे नवजबाई टाटा ने अपने पति रतनजी टाटा के मृत्यु के बाद गोद लिया था। जब रतन टाटा दस साल के थे और उनके छोटे भाई, जिमी, सात साल के तभी उनके माता-पिता 1940 के दशक में एक दुसरे से अलग हो गए। जिसके बाद दोनों भाइयों का पालन-पोषण उनकी दादी नवजबाई टाटा ने किया।