Tag: Action against 2 people for disturbing peace

  • शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 2 लोग के विरुद्ध कार्रवाई 

    शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 2 लोग के विरुद्ध कार्रवाई 

    द न्यूज 15 

    सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्रीमान डाॅ. यशवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर    सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चंद पांण्डेय  एवं थानाध्यक्ष  मिश्रौलिया श्री घनश्याम सिहं के कुशल नेतृत्व में  संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए  दोनो पक्षो के विरूद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर कोर्ट भेजा गया ।  मामला परिवारिक मकान कि बटवारे की बात को लेकर मारपीट करना है।
    इस मामले में परहेज पुत्र अकरम, तवरेज पुत्र अकरम, साकिनान गौरडीह थाना मिश्रौलिया को गिरफ्तार किया गया है।