Tag: 57-79-percent-voting-till-5-pm-akhilesh-yadav-appeals-to-the-election-commission-to-take-action-on-evm-malfunction

  • शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान, अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से ईवीएम की खराबी पर की कार्रवाई की अपील

    शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान, अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से ईवीएम की खराबी पर की कार्रवाई की अपील

    सपा अध्यक्ष ने कहा – ईवीएम में खराबी लाने और कुछ लोगों को मतदान करने से रोकने का काम सत्ता पक्ष की ओर से जान बूझकर किया जा रहा है, सुबह बागपत से एक फर्जी वोटर भी पकड़ा गया है

    द न्यूज 15 

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक कुल 57.79 फीसदी मतदान हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी सुबह मतदान शुरू होने के बाद से लगातार अनियमितता का आरोप लगा रही है। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से चुनाव आयोग से ईवीएम की खराबी पर कार्रवाई करने की अपील की है। इसके साथ ही सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कहा है कि आगरा के बाह सीट के एक बूथ पर एक बुजुर्ग पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर वोट देना चाह रहा था, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उससे जबरन कमल पर बटन दबवा दिया। पार्टी ने कहा कि ईवीएम में खराबी लाने और कुछ लोगों को मतदान करने से रोकने का काम सत्ता पक्ष की ओर से जानबूझकर किया जा रहा है। सुबह बागपत से एक फर्जी वोटर भी पकड़ा गया है। जी न्यूज के मुताबिक उसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था।
    दूसरी तरफ बुलंदशहर के अनूपशहर के बूथ नंबर 421 पर ईवीएम खराब हो गई है। इससे वहां मतदान रुका हुआ है। इसी तरह अलीगढ़ के खैर विधानसभा के धूमरा गांव में ईवीएम खराब होने से काफी देर से मतदान रुका हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से अपील की है कि जहां भी ईवीएम खराब है या जानबूझकर मतदान धीमा कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, वहां तत्काल कार्रवाई करें।