Tag: कांग्रेस

  • अमर जवान की चिराग बुझाना एक अपराध , कांग्रेस

    अमर जवान की चिराग बुझाना एक अपराध , कांग्रेस

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। कांग्रेस ने अमर जवान ज्योति पर ज्योति को बुझाने को लेकर सरकार पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि यह ‘इतिहास को बुझाने जैसा है, और अपराध से कम नहीं है।’ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “अमर जवान ज्योति को बुझाना इतिहास को बुझाने के समान है, क्योंकि यह उन 3,483 बहादुर सैनिकों के बलिदान का अपमान करता है, जिन्होंने पाकिस्तान को 02 भागों में विभाजित किया और विभाजन के बाद दक्षिण एशिया के नक्शे को फिर से बनाया।”

    उन्होंने कहा कि अमर जवान ज्योति राष्ट्रीय चेतना में व्याप्त है और एक अरब लोग इसे पूजते हुए बड़े हुए हैं।

    उन्होंने कहा, “भारत में दो शाश्वत ज्वाला क्यों नहीं हो सकती? अमर जवान ज्योति और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक।”

    उन्होंने कहा, “सेंट्रल विस्टा का पुनर्विकास करना ठीक था, लेकिन इंडिया गेट पर शाश्वत लौ को बुझाना किसी अपराध से कम नहीं है। मुझे आश्चर्य है कि राष्ट्र चुप है क्योंकि इतिहास को फिर से लिखने की परियोजना में एक राष्ट्रीय प्रतीक को हटा दिया जाएगा।”

    इंडिया गेट पर लगी शाश्वत ज्वाला को 50 साल बाद शुक्रवार को बुझा दिया जाएगा।

    अमर जवान ज्योति के रूप में जानी जाने वाली शाश्वत ज्वाला 1972 में इंडिया गेट आर्च के नीचे 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाई गई थी।

  • कांग्रेस लोगों को धोखा देने के लिए जानी जाती है : बोम्मई

    कांग्रेस लोगों को धोखा देने के लिए जानी जाती है : बोम्मई

    गडग (कर्नाटक),कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस केवल लोगों को धोखा देने के लिए जानी जाती है। गडग में भाजपा चुनाव प्रचार सभा को संबोधित करते हुए बोम्मई ने पार्टी को लंबे-चौड़े वादे करने वाले संगठन के रूप में उपहास करते हुए कहा, “पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रति व्यक्ति 7 किलो चावल की घोषणा की थी और कुछ दिनों के भीतर इसे घटाकर 4 किलो कर दिया था।”

    “वास्तव में, उनके 5 साल के कार्यकाल के 3 वर्षो के लिए केवल 4 किग्रा वितरित किया गया था। फिर से चुनाव के लिए सिर्फ एक वर्ष के साथ, इसे बढ़ाकर 7 किलोग्राम कर दिया गया। कहानी गरीबों के लिए घर वितरित करने के अपने वादे के बारे में समान है। लोग करेंगे, उन्हें इस विधान परिषद चुनाव में उनकी जगह दिखाएं।”

    राज्य विधान परिषद की 25 सीटों के लिए चुनाव 10 दिसंबर को होने हैं और भाजपा के लिए 75 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल करने का बड़ा मौका है।

    पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस आरोप का जिक्र करते हुए कि भाजपा सरकार ने एक भी घर नहीं बांटा है। जवाब में बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

  • Punjab Election: कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन?

    Punjab Election: कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन?

    आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की सियासी गलियारों में जमकर हलचल देखने को मिल रही है। इसी बीच पंजाब कांग्रेस से CM का चेहरा कौन होगा।

  • मनीष तिवारी ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को हिंदुत्व पर बहस में शामिल नहीं होना चाहिए

    मनीष तिवारी ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को हिंदुत्व पर बहस में शामिल नहीं होना चाहिए

    नई दिल्ली| कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी नेताओं को हिंदुत्व की बहस में शामिल नहीं होना चाहिए, जो कांग्रेस की मूल विचारधारा से कई मील दूर है। तिवारी ने आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए कहा, “कांग्रेस को दार्शनिक रूप से इस बहस में शामिल नहीं होना चाहिए, जो इसकी मूल विचारधारा से कई मील दूर है।”

    तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी को अपनी मूल विचारधारा पर टिके रहना चाहिए और इससे विचलित नहीं होना चाहिए क्योंकि अतीत में पार्टी के नेताओं ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए ‘नरम-हिंदुत्व’ की लाइन पर चलने की कोशिश की थी।

    उन्होंने कहा कि ‘उदारवाद और धर्मनिरपेक्षता’ में विश्वास रखने वालों को पार्टी में होना चाहिए। अगर आप धर्म को राजनीति का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो आपको दक्षिणपंथी पार्टियों में होना चाहिए न कि कांग्रेस में, जो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है।

    बाद में एक ट्वीट में, तिवारी ने कहा, “हिंदू धर्म बनाम हिंदुत्व बहस में कांग्रेस में कुछ लोग एक मौलिक बिंदु को याद करते हैं। अगर मुझे लगता है कि मेरी धार्मिक पहचान मेरी राजनीति का आधार होनी चाहिए तो मुझे एक बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक राजनीतिक दल में होना चाहिए। मैं कांग्रेस में हूं क्योंकि मैं नेहरूवादी आदर्श में विश्वास करता हूं कि धर्म एक निजी अंतरिक्ष गतिविधि है। हर किसी को अपने निजी जीवन में अपने धर्म का अभ्यास करने, मानने और प्रचार करने का अधिकार है। मैं एक हिंदू हूं, मैं अपने भगवान की पूजा करता हूं, लेकिन यह मेरी राजनीति नहीं है।”

    उन्होंने ट्वीट में कहा, “दक्षिणपंथी लोकलुभावनवाद और उदारवाद के बीच वैश्विक संघर्ष में प्रगतिशील दल कभी भी लोगों का दिल और दिमाग नहीं जीत सकते हैं।”

    पूरी बहस सलमान खुर्शीद की किताब से शुरू हुई जहां उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से की।

    तिवारी ने कहा, “आज हम चाहें या न चाहें, आरएसएस और भाजपा की विभाजनकारी और घृणास्पद विचारधारा कांग्रेस की प्रेममयी, स्नेही और राष्ट्रवादी विचारधारा पर भारी पड़ गई है और यही हमें स्वीकार करना होगा।”

    राहुल गांधी ने कहा था, “लेकिन हमारी विचारधारा जीवित है, यह जीवंत है। हमें अपनी विचारधारा का प्रचार अपने लोगों को प्रशिक्षित करके और उन्हें इस बारे में बातचीत में शामिल करके करना है कि कांग्रेस के व्यक्ति होने का क्या मतलब है और यह आरएसएस से अलग कैसे है।”

  • अमित शाह बोले- सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां भाजपा रखती है विकास का माद्दा

    अमित शाह बोले- सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां भाजपा रखती है विकास का माद्दा

    लखनऊ | गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में यूपी के चुनावी मिशन का आगाज कर दिया। उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा कहा कि बीते 5 सालों में जो लोग घर पहुंच गए थे, वे नए कपड़े पहनकर आ गए हैं कि हमारी सरकार बनेगी। सपा बसपा पारीवारिक पार्टियां हैं, सिर्फ भाजपा ही यूपी के 22 करोड़ लोगों का विकास करने का माद्दा रखती है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मेरा परिवार-भाजपा परिवार सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली पार्टियों इतने गड्ढे छोड़ दिए कि किसी के बस की नहीं थी, इन्हें भरना लेकिन भाजपा ने दिखाया कि ये कैसे होता है। सपा, बसपा और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी भाजपा के अन्दर ही विकास करने माद्दा है। अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। आपको बताना चाहता हूं कि राम मंदिर की नींव भी रख दी गई है और आप 5,000 रुपया भी देने से चूक गए। अमित शाह ने कहा कि परिवारवादी पार्टी और भाजपा में यही फर्क है। हमारा वादा था कि हम कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाएंगे। इसके लिए हमारे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए बलिदान भी दिया था। अब जाकर हमने इस वादे को पूरा किया है।इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मेरा परिवार भाजपा परिवार के नाम से सदस्यता अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि नवंबर और दिसंबर में यह अभियान चलेगा। गृह मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि महिलाओं, युवाओं और पिछड़ों समेत सभी वर्गों को भाजपा से जोड़ा जाए।

    शाह ने कहा कि भाजपा जनता की इच्छा से ही घोषणा पत्र तैयार करती है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार ने 90 फीसदी वादों को पूरा कर दिया है। यही नहीं मंच से ही अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि अभी दो महीने बाकी हैं और आप इसे 100 फीसदी तक ले जाइए। भाजपा का यह सदस्यता अभियान नवंबर और दिसंबर महीने में चलेगा। अखिलेश यादव पर सीधा वार करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह प्रदेश महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि है। भगवान शिव की धरती काशी है। लेकिन कई सालों से लोगों को यह अहसास नहीं होता था। मुगलों के शासन से लेकर 2017 तक ऐसा महसूस नहीं होता था। 2017 में जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आई तो उसने यूपी को उसकी पहचान वापस दिलाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहली बार सिद्ध किया है कि सरकारें परिवारों के लिए नहीं गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती हैं।

    शाह ने कहा कि आज किसी की हिम्मत नहीं है पलायन कराने की। पहले हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे लेकिन आज दूरबीन लेकर भी देखता हूं तो कोई बाहुबली नजर नहीं आता। आज 16 साल की बच्ची भी गहने लादकर रात 12 बजे भी स्कूटी पर निकल सकती है। मोदी जी ने प्रदेश के हर घर में बिजली पहुंचाई। हमने 11 करोड़ घरों में गैस पहुंचाया, जिसे पहले लोग मजाक समझते थे। 10 करोड़ लोगों को घर देने का लक्ष्य रखा है जो जल्द पूरा होगा। आप लोगों ने 2019 में दोबारा और 2017 में भाजपा की सरकार बनवाई। मोदी जी अगर पूर्ण बहुमत के साथ दो बार जीते हैं तो उसका पूरा श्रेय यूपी की महान जनता को जाता है। दिल्ली का रास्ता लखनऊ से ही होकर जाता है।

    आपने दोबारा दो-तिहाई बहुमत से जिताया तो मोदी जी ने मंदिर का शिलान्यास कर दिया और देखते ही देखते मंदिर बन जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि 2017 में जब यूपी हमें मिला था तो इसकी अर्थव्यवस्था सातवें नंबर पर थी लेकिन अब ये दूसरे नंबर है। ईज ऑफ डूइंग में 14वां स्थान था और अब दूसरे स्थान पर यूपी है। बेरोजगारी आप 18 प्रतिशत छोड़ गए थे अब 4 प्रतिशत है। 2022 से पहले यूपी में 40 मेडिकल कॉलेज होंगे। पहले धान की खरीद पर 17 हजार करोड़ भुगतान होता था अब 38 हजार करोड़ होता है। हवाई अड्डे चार थे अब नौ बन गए हैं। एक्सप्रेसवे भी बने। कहा सबसे ज्यादा अस्पताल यूपी में बने, 400 ऑक्सीजन प्लांट लगने वाले हैं 193 लग चुके हैं। यूपी में अपराध के क्षेत्र में भयंकर सुधार किया योगी जी ने। एक लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई। इसमें कोई भ्रष्टाचार भी नहीं है।