Category: मनोरंजन

  • KWK शो पर गौरी खान ने पहली बार आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर तोड़ी चुप्पी

    KWK शो पर गौरी खान ने पहली बार आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर तोड़ी चुप्पी

    गौरी खान 17 साल बाद किसी रीऐलिटी शो पर नजर आईं। वे हाल ही में कॉफी विद करण शो पर अपनी बेस्ट फ्रेंड्स भावना पांडे और महीप कपूर के साथ दिखीं। इस दौरान उन्होनें अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी। गौरी ने बताया कि यह उनकी फैमिली के लिए बहुत मुश्किल समय रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनकी मदद की है, वो उनकी शुक्रगुजार हैं।

    gauri khan, bhawna pandey, maheep kapoor on kwk

    कारण ने पूछा गिरफ़्तारी से संबंधित सवाल

    शो में करण ने गौरी से केस के बारे में Indirectly बात करते हुए पूछा, “यह आर्यन के लिए बहुत ही मुश्किल रहा होगा और आप सब मजबूती से एक साथ खड़े रहे। एक मां के रूप में मैं तुम्हें समझ सकता हूं। हम सब एक ही फैमिली के मेंबर्स हैं और मैं भी उसी परिवार का एक सदस्य हूं। यह बिल्कुल आसान नहीं रहा होगा और गौरी आप पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर उभरी हैं। आपका क्या कहना है ऐसे मुश्किल Situation को संभालने को लेकर जब परिवार पर मुसीबत आती है?”

    Karan Johar and Gauri Khan on KWK

    ये भी पढ़ें: साथ देखने को मिलेंगे अर्जुन- मलाइका- अरबाज़?

    ड्रग केस में बेटे की गिरफ्तारी पर बोलीं गौरी खान

    गौरी पहली बार आर्यन खान की गिरफ्तारी पर बोलीं, “हम जिस दौर से गुजरे हैं, उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन हम फैमिली के रूप में एक अच्छे स्पेस में हैं। सब हमें प्यार कर रहे हैं। हमारे सारे दोस्त और जिन लोगों को हम जानते भी नहीं, उन्होंने भी हमारा साथ दिया है। इतने सारे प्यार और मैसेजेस के लिए मैं खुद को ब्लेस्ड फील करती हूं। जिन लोगों ने हमारी मदद की है, मैं उन सभी की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी।”

    Aryan Khan with Gauri Khan

    अक्टूबर 2021 में हुए आर्यन खान गिरफ्तार

    बता दें, आर्यन को NCB ने अक्टूबर 2021 में मुंबई कोस्ट पर एक क्रूज शिप से ड्रग्स के सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आर्यन को 26 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया, इस दौरान उन्हें आर्थर रोड जेल भी भेजा गया था। आर्यन के खिलाफ सबूत न मिलने के कारण उन्हें 28 अक्टूबर को रिहा कर दिया गया। अरबाज मरचेंट, ने गवाही दी कि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं थे और उन्होंने अरबाज को भी ड्रग Carry करने से मना किया था।

    Aryan Khan Pics

    आर्यन ने की सोशल मीडिया पर वापस एंट्री
    आर्यन खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वापस एंट्री करी है। उन्होंने बहन सुहाना खान और भाई अबराम के साथ एक पिक्चर शेयर की थी।

    Aryan Khan, Suhana Khan, Abram Khan

    इसके अलावा उन्होंने अपने फोटोशूट की भी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। आर्यन खान ने अमेरिका में South California University के School Of Cinematic Arts से फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविजन की डिग्री हासिल की है। आर्यन ने अपनी स्कूलिंग United Kingdom और मुंबई से की है।

    ये भी पढ़ें: सोनम कपूर ने किया बेटे का नाम रीवील

    – Taruuna Qasba 

  • सोनम कपूर ने किया बेटे का नाम रीवील

    सोनम कपूर ने किया बेटे का नाम रीवील

    बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने पिछले महीने ही बेबी बॉय को जन्म दिया। अब हाल ही में सोनम कपूर ने अपने इंस्टा पर एक फैमिली फोटो पोस्ट करते हुए अपने बेटे का नाम बताया है। इसके अलावा सोनम कपूर ने ये भी बताया की ये नाम क्यों चुना और इस नाम का मतलब क्या है? इस फोटो में आनंद बेटे को गोद में लेकर सोनम को किस कर रहे हैं, वहीं सोनम उसे देखती हुई नजर आ रही हैं।

    Sonam Kapoor and Anand Ahuja with son Vayu Kapoor Ahuja.

    सोनम ने बताया वायु नाम का मतलब  

    सोनम कपूर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी लाइफ में नई सांसे शामिल हो चुकी हैं। भगवान हनुमान और भीम के रूप में ये हमारी ताकत और हिम्मत का प्रतीक है। सभी से हम अपने बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए आशीर्वाद चाहते हैं। हिंदू धर्म में वायु पांच तत्व में से एक हैं। वो वायु के देवता हैं। हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं और वो हवा के शक्तिशाली भगवान हैं।’

    Sonam Kapoor caption

    ये भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में खरीदा अपना नया घर

    सोनम ने फैंस को किया धन्यवाद

    सोनम कपूर ने फैंस को धन्यवाद करते हुए लिखा की, ‘वायु इस संसार की जान हैं। वो बुद्धि के मार्गदर्शक हैं। प्राण, इंद्र, शिव और काली सभी वायु से जुड़े हुए हैं। इसलिए वायु को बहादुर, वीर और सुंदर भी कहा जाता है। वायु और उसके परिवार के लिए आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’

    Sonam Kapoor Caption

    2018 में हुई थी कपल की शादी

    सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई 2018 को हुई थी। इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स समेत सोनम के फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे। इस साल के शुरुआत में कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। पिछले महीने 20 अगस्त को सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया। सोनम को आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में देखा गया था।

    Sonam Kapoor and Anand Ahuja Wedding pics

    ये भी पढ़ें: उर्फी ने फिर तोड़े सारे रिकार्ड, फ़ोटोज़ देख के होजाएंगे आप हैरान

    – Taruuna Qasba 

  • उर्फी ने फिर तोड़े सारे रिकार्ड, फ़ोटोज़ देख के होजाएंगे आप हैरान

    उर्फी ने फिर तोड़े सारे रिकार्ड, फ़ोटोज़ देख के होजाएंगे आप हैरान

    उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन संस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह न केवल अपने फैशन के लिए खबरों में आती हैं बल्कि ट्रोल्स में  उन्हें खूब टारगेट भी किया जाता है। उर्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी बिग बॉस ओटीटी के जरिए मिली। उर्फी को हमेशा रिवीलिंग आउटफिट में देखा जाता है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। जहां कई लोग उनके फैशन से नफरत करते हैं और वहीं, कुछ लोग उनकी सराहना भी करते हैं।

    शर्ट काट कर बनाई स्कर्ट

    उर्फी जावेद  का सोशल मीडिया पर आए दिन कोई नया वीडियो सामने आता है. सोशल मीडिया पर वे हिट सेलेब्रिटी हैं और उनके वीडियोज फैंस देखना भी चाहते हैं.

    Urfi Javed hot pics

    हाल ही में उर्फी  ने फिर दोबारा अपने इंस्टा पर एक रील शेयर करी है, जिसमें वह एक बार फिर अपने फैशन सेन्स से सबको हक्का बक्का छोड़ गई हैं। इस रील में उरफी ने सफेद शर्ट को काट कर एक स्कर्ट बनाई है और ऊपर शर्ट के कॉलर को काट कर Bralette टॉप बना कर पहनी है । इसके साथ उन्होंने जुड़ा बनाया है और नीली लिप्स्टिक लगाई है। उर्फी का ओवर ऑल लुक काफी बोल्ड था, जिसको उन्होंने काफी Grace के साथ Carry किया है।

    Urfi Javed hot pics

    फैंस का रिएक्शन

    फैंस ने उर्फी  को इस आउट्फिट के लिए काफी प्यार दिया। कुछ फैंस ने एख की की हुमए तुम्हारी लिप्स्टिक बहुत पसंद आई तो वहीं दूसरी ओर कुछ फनेस ने ये कहा की उन्हे ये कान्सेप्ट बेहद पसंद आया।

    Urfi Javed Hot Pics

    ये तो थी फैंस की बात एक पलड़ा Haters का भी था कुछ ने कहा की ये क्या पहना है, कुछ ने कहा की तुम्हें देख के बच्चे डर जाएंगे।

    Urfi Javed Hot Pics

    मगर उर्फी जावेद किसी की सुनती कहाँ हैं, और ये चीज सबको उनकी काफी पसंद भी आती है और वैसे भी कुछ तो लोग कहेंगे ही, उनका काम है कहना।

    फिल्म स्क्रीनिंग पर पहनी थी बिकीनी

    उर्फी जावेद हाल में एक फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची। फिल्म से ज्यादा उनके आउटफिट और ड्रेसिंग सेंस की चर्चा हो रही है। दरअसल, उर्फी ऐसे आउटफिट में पहुंची थीं, जिसमें उनके इनरवियर दिख रहे थे।

    Urfi javed Hot pics

    उर्फी का इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई पैपराजी और यूजर्स ने उर्फी के इस वीडियो को शेयर किया है।

    Urfi Jvaed Hot pics

    ये भी पढ़ें :तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में खरीदा अपना नया घर

    – Taruuna Qasba 

  • तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में खरीदा अपना नया घर

    तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में खरीदा अपना नया घर

    तेजस्वी प्रकाश आज कल अपने शो नागिन 6 को लेकर सुर्खियों में हैं। तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 जीतने के बाद से हर दफा कामियाबी का शिखर छूती जा रही हैं । तेजस्वी प्रकाश टीवी की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो सिर्फ सबसे ज्यादा फीस ही नहीं लेती बल्कि अपनी लाइफ को पूरा इन्जॉय करती हैं। हाल ही मे ही तेजस्वी ने एक लग्जरी कार खरीदी थी और अब दोबारा उन्होंने गोवा में अपना नया घर लिया है।

    Source: Karan Kundra Instagram

    गोवा में लिया नया घर

    तेजस्वी प्रकाश ने अपना नया घर गोवा में लिया है। इस बात की पुष्टि अभिनेत्री के Boyfriend ने अपने इंस्टा अकाउंट पर करी है। करण कुन्द्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी डाली है जिसमे तेजस्वी अपने नए घर की चाबियाँ लेते हुए दिखाई दे रही हैं, और करण कुंद्रा ने अपनी Girlfriend पर बहुत प्यार लुटाया है और उनके लिए बहुत कुछ लिखा है।

    Karan Kundra Instagram

    ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela Viral Video: ये क्या? उर्वशी ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर बोला सॉरी? जानें क्या थी मजबूरी

    करण कुंद्रा ने लिखा ये मैसेज।

    करण कुंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बहुत ही प्यारा सा मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई बेबी, तुम दुनिया की हर चीज डिजर्व करती हो। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुम मेरी छोटी सी हार्ड वर्किंग माउस हो। भगवान करे तुम्हारा घर हर उस शहर में हो तुम्हें पसंद है।

    Karan and Tejaswi Cute Pics

    बिग बॉस 15 में हुई थी शुरू लव स्टोरी

    करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के प्यार की कहानी बिग बॉस 15 के घर में शुरू हुई थी। दोनों के घर में होने वाले झगड़ों को देखकर ऑडियंस को यही लगा था कि इस घर से बाहर आने के बाद दोनों का रिश्ता टूट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि घर से बाहर आते ही दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हो गया। दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया।

    और अब फैंस को करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बहुत पसंद आती है। तेजस्वी और करण वन ऑफ दी मोस्ट लविंग कपल्स मे से एक काउन्ट होते हैं। दोनों अक्सर ही साथ काम करते और वक्त बिताते नजर आते हैं।

    Karan and Tejaswi Cute pics

    करण और तेजस्वी ने कर ली सगाई?  

    अभी कुछ दिन पहले तेजस्वी की एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे वह बड़ी सी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फैन्स उनकी इन तस्वीरों को देखकर कन्फ्यूज हो गए हैं। साथ ही उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने करण कुंद्रा के साथ सगाई कर ली है? तेजस्वी प्रकाश फोटोज में सगाई वाली फिंगर में अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग इनके सगाई करने की अफवाहें बाजार में तेज हो रही थी हालांकि कपल ने इस चीज पर अपना Clarification देते हुए ये बातेअ है की ये महज एक Add है नया की सगाई की अंगूठी।

    ये भी पढ़ें: प्रभास संग कृति सैनन, क्या जल्द ही सुनने को मिल सकती हैं शादी की शहनाइयां?

    – Taruuna Qasba 

  • साथ देखने को मिलेंगे अर्जुन- मलाइका- अरबाज़?

    साथ देखने को मिलेंगे अर्जुन- मलाइका- अरबाज़?

    Bollywood की ग्लैम सिस्टर्स मलाइका और अमृता अरोरा जल्द ही अपने नए शो के साथ डिज़्नी Hotstar पर  दिखेंगी। कहा जा रहा है की मलाइका के एक्स-हज़्बन्ड और करंट बॉय फ्रेंड दोनों ही इस शो पर नजर आएंगे।

    मलाइका अरोरा Bollywood की जानी मानी आइटम गर्ल के रूप में  भी जानी जाती हैं। Bollywood में हर दूसरे आइटम सॉन्ग में मलाइका अरोरा दिखाई देती हैं। वही अगर बात करें तो उनकी पर्सनल लाइफ उतनी चर्चा में नहीं रही है, पर जबसे वे अर्जुन कपूसर संग आई हैं तबसे वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं।

    ऐसा कहा जा रहा है की मलाइका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना शो ‘अरोड़ा सिस्टर्स’ लेकर आ रही हैं। जहां उनके गेस्ट बनकर वो लोग आएंगे, जिनसे पर्सनली उनका गहरा नाता है।

    Malaika and Amrita Arora pics

    अरोरा सिस्टर्स शो में होगा धमाल

    बॉलीवुड की ग्लैमरस सिस्टर्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा जल्द ही अपना नया रिएलिटी शो लेकर आ रही हैं। ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा। इसे दोनों बहनें मिलकर होस्ट करेंगी। लेकिन बड़ी बात ये है कि इस शो में मलाइका के एक्स-हसबैंड अरबाज खान और करंट बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी दिखेंगे। अरबाज़ और अर्जुन दोनों साथ नहीं दिखेंगे बल्कि अलग अलग शो पर दिखेंगे।

    Malaika-Arjun-Arbaaz pics

    Ex- Husband wife दिखेंगे दोबारा साथ

    अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का 2016 में ही तलाक हो गया था। लेकिन इस डिवोर्स की कड़वाहट को कभी दोनों ने अपने रिश्ते के बीच नहीं आने दिया।  इसकी वजह रही, उनका बेटा अरहान। दोनों ने अपने बेटे का पूरा ध्यान रखा है।  इसी वजह से एक्स-कपल ने आपस में दोस्ती रखने का ही फैसला किया था। मलाइका आजकल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं,  और दूसरी तरफ अरबाज खान जॉर्जिया के प्यार के समुंदर में गोते लगा रहे हैं।

    Arbaaz-Giorgia cute pics

    दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में मूव-ऑन कर चुके हैं.

    Arjun and Malaika cute pics

    ये भी पढ़ें: Aarya web series : सुष्मिता की नई सीरीज OTT पे दुबारा मचाएंगी धूम

    शो के दौरान मलाइका को फिर से अपने एक्स-हसबैंड के साथ एक ही स्टेज शेयर करते देखना काफी दिलचस्प होगा. अरोड़ा सिस्टर्स शो में मलाइका और अमृता की पर्सनल लाइफ से जुड़े सब लोग हिस्सा लेंगे। ये शो उनकी निजी जिंदगी की थीम पर ही बनाया गया है। मलाइका और अमृता बॉलीवुड की सबसे कूल बहनों में से माने जाते हैं। दोनों का ड्रेसिंग सेंस हो या आपसी बॉन्ड, फैंस को हमेशा ही पसंद आता है। दोनों साथ में अक्सर ही पार्टी करते या वेकेशन मनाते नजर आते हैं।

    Malaika- Arbaaz pics

    अगर हम बात करें मलाइका के प्रोफेशनल करिअर की तो ऐक्ट्रिस ज्यादातर अपने आइटम सोंग्स के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई आइकॉनिक सॉन्ग्स किए हैं। जैसे शाहरुख खान के साथ छईयां-छईयां, अरबाज खान के साथ रंगीलो म्हारो ढोलना, सलमान खान के साथ मुन्नी बदनाम हुई।

    Malaika Arora item songs

    एक चीज तो बिल्कुल तय है की मलाइका जो भी आइटम सॉन्ग करती हैं वो हिट होता ही है। मलाइका योग और आर्ट ऑफ लिविंग को भी काफी फॉलो करती हैं।

    Malaika Arora item songs

    वहीं बात करें अमृता अरोड़ा की तो फिलहाल इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कितने दूर कितने पास, आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्में की हैं।

    ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर के साथ रहना पड़ा जैकलीन पे भारी, पुलिस ने लंबी पूछताछ की करली तैयारी

    अब देखना ये है की मलाइका – अमृता – अरबाज़- अर्जुन की इस नए शो पर जुगलबंदी कैसी रहती है।

    – Taruuna Qasba 

  • इमरान हाशमी हुए घायल? ट्वीट करके बताया पूरा सच

    इमरान हाशमी हुए घायल? ट्वीट करके बताया पूरा सच

    Bollywood Actor इमरान हाशमी को लेकर सोमवार को चौका देने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा था की Bollywood Actor को पथहर बाजी के दौरान बहुत ज्यादा चोट लगी, जैसे ही ये खबरें तेजी से वायरल होने लगी वैसे ही बॉलीवुड अभिनेता ने ट्वीट करके पूरा सच बताया।

    इमरान हाशमी ने बताया पूरा सच

    इमरान हाशमी ने ट्वीट कर लिखा- कश्मीर के लोग बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, वे वेलकमिंग हैं. श्रीनगर और पहलगाम में शूटिंग करना शानदार रहा।  पत्थरबाजी की घटना में मेरे घायल होने की खबरें गलत हैं. इमरान हाशमी की तरफ से सामने आए इस ट्वीट के बाद एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली है। इमरान के फैंस खुश हैं कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे बिल्कुल ठीक हैं।

    क्या थी वायरल खबरें?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर पहलगाम में फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग कर रहे थे, जो कि BSF के जवानों  पर Based मूवी है। शूटिंग आराम से शांति के साथ हुई। शूट खत्म होने के बाद इमरान हाशमी Film Makers के साथ पहलगाम के मेन मार्केट पहुंचे थे। जहां पर कुछ अनजान लोगों ने एक्टर और बाकियों लोगों पत्थराव किया। पहलगाम पुलिस ने मामले की थाने में FIR दर्ज करी।  पत्थरबाजी करने वालों पर धारा 147, 148, 370, 336, 323 लगाई गई।

    Emraan Haashmi pics

    ये भी पढ़ें: प्रभास संग कृति सैनन, क्या जल्द ही सुनने को मिल सकती हैं शादी की शहनाइयां?

    ईमरान से हुए फैंस खफा

    इमरान ने पहलगाम से पहले मूवी की शूटिंग श्रीनगर में की थी। वे 14 दिनों तक श्रीनगर में रहे थे। रिपोर्ट्स हैं कि श्रीनगर में शूट खत्म करने के बाद इमरान हाशमी ने उनका इंतजार कर रहे फैंस को एंटरटेन नहीं किया था। जिसपर फैंस ने नाराजगी भी जताई। फैंस का कहना था वो कबसे एक्टर संग फोटो क्लिक कराने और उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे, मगर इमरान हाशमी ने फैंस की तरफ देखा भी नहीं था। इसलिए लोग एक्टर से नाराज हुए थे।

    Emraan Hashmi pics

    इमरान कौन सी फिल्मों में आएंगे नजर?

    बात करें इमरान की Upcoming फिल्म की तो ‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी के साथ साई तमहांकर और जोया हुसैन काम कर रहे हैं। इमरान हाशमी की कई फिल्में लाइन में हैं। वे सलमान खान संग जहां ‘टाइगर 3’ में दिखेंगे तो वहीं अक्षय कुमार के साथ मूवी ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे।

    Salman Khan and Emraan Hashmi pics

    ‘टाइगर 3’ में इमरान निगेटिव रोल में दिखेंगे। बीते सालों में इमरान हाशमी ने अपने किरदारों के साथ काफी बदलाव किया है। वे हर Genre में काम कर खुद को साबित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इसमें वे काफी हद तक सफल भी हुए हैं। अब फैंस को इंतजार है एक्टर की Much Awaited Movies का, हुम आशा करते हैं की ये फिल्म्स इमरान को नई उचाइयों पर लेकर जाएंगी।

    ये भी पढ़ें: Most Haunted Place in Delhi: दिल्ली की इन जगहों पर भूलकर भी मत जाना !

    – Taruuna Qasba  

  • Most Haunted Place in Delhi: दिल्ली की इन जगहों पर भूलकर भी मत जाना !

    Most Haunted Place in Delhi: दिल्ली की इन जगहों पर भूलकर भी मत जाना !

    Most Haunted Place in Delhi: आत्मा और भूत प्रेत ये वो शब्द हैं जिनके ज़िक्र भर से जहां कुछ लोग सहम जाते हैं तो कुछ लोग इसे महज भ्रम करार दे देते हैं। इन सबके बावजूद दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह हैं, जहां पर बुरी आत्माओं का साया माना जाता है। जिसके चलते ही इन जगहों पर लोग दिन में जाने से कतराते हैं तो देर किस बात की आपको हम आज इस आर्टिकल में दिल्ली की ऐसी ही हंटेंड प्लेस (delhi haunted places) के बारे में बताने जा रहे है जहां पर जाना मतलब मौत का दावत देना है। तो चलिए जानते है दिल्ली के टॉप हॉटेंड प्लेस (Most Haunted Place in Delhi) के बारे में

    Most Haunted Place in Delhi: दिल्ली कैंट रोड

    Most haunted place in delhi
    दिल्ली कैंट रोड

    दिल्ली की मोस्ट हॉन्टिड जगहों (Most Haunted Place in Delhi) में से एक है दिल्ली कैंट। ये जगह दिन में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगेगी लेकिन रात होते ही ये जगह किसी भूतिया जगह से कम नहीं लगता। कई लोगों ने यहां अजीबों गरीब घटनाओं के होने का भी अनुभव किया है। इस जगह को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यहां एक महिला को मार दिया गया था, जिसके बाद से उसकी आत्मा यहां भटक रही है। साथ ही यहां से निकलने वाले लोगों ने ये भी बताया कि यहां एक महिला रात को सफेद साड़ी में लोगों से लिफ्ट मांगती है और फिर अचानक से गायब हो जाती है। कई लोगों का तो ये भी कहना है कि ये महिला गाड़ी के साथ-साथ भागती है।

    वीडियो देखें: Most Haunted Place in Delhi: दिल्ली इन जगहों के बारे में जानकार आपकी रूह कांप जाएगी 

    दिल्ली का द्वारका सेक्टर-9 का मेट्रो स्टेशन

    Most Haunted Place in Delhi
    दिल्ली का द्वारका सेक्टर-9 का मेट्रो स्टेशन

    Most Haunted Place in Delhi: दिल्ली का द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन के पास भी प्रेत-आत्माओं का वास है। स्टेशन में प्रवेश करने से पहले आपको एक बड़ा पेड़ दिखाई देगा, उसको लेकर कहा जाता है कि यहां एक महिला की आत्मा है, जो दिन में कभी भी किसी भी समय पर सामने दिखने लगती है। यहां से गुजरने वाले कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें यहां थप्पड़ लगने का भी अनुभव हुआ है। यहां तक कि इस भूत को देखते ही बाइक और कार ड्राइवर्स के फुटपाथ पर एक्सीडेंट होने की भी खबरें आई हैं। साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि उनकी गाड़ी के आगे एक औरत आ जाती है जो तेज रफ्तार से आगे-आगे दौडऩे के बाद गायब हो जाती है।

    दिल्ली का हाउस नंबर W3

    दिल्ली का हाउस नंबर W3
    Haunted place Mystery of House Number W 3

    ये जगह बेहद खौफनाक है। पॉश ग्रेटर कैलाश क्षेत्र के ठीक बीच में एक शानदार महल जैसा घर है। जो लंबे समय से कई भयानक कहानियों का विषय रहा है, कहा जाता है कि जिस बुजुर्ग दंपत्ति की यहां हत्या कर दी गई, उसके बाद उनकी आत्माओं ने अपने प्यारे घर को कभी नहीं छोड़ा। कुछ लोग जिन्होंने इन कहानियों के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए घर में समय बिताने की हिम्मत की तो उन्होंने आवास में एक लटकी हुई अनछुई उपस्थिति का अनुभव हुआ। कुछ राहगीरों ने घर से रोने, फुसफुसाने और हंसी की आवाज़ भी सुनी है।

    दिल्ली का फिरोज़ शाह कोटला किला

    दिल्ली का फिरोज़ शाह कोटला किला
    दिल्ली का फिरोज़ शाह कोटला किला

    इस किले का निर्माण 14 वीं सदी में तुगलक ने करवाया गया था। ऐसा माना जाता है कि इस किले में कई जिन्न रहते हैं। इसलिए रात के समय या सूर्यास्त के बाद इस किले के पास कोई भी नहीं जाता। लोग तो यहां हर गुरुवार जिन्न को खुश करने के लिए मोमबत्तियां, अगरबत्ती, और प्रसाद चढाने के लिए आते हैं।

    ये भी पढ़ें : Urfi Javed: उर्फी जावेद ने तोड़ा दिल, किया नया एक्सपेरिमेंट

    भूली भटियारी का महल

    Bhuli Bhatiyari Ka Mahal
    Bhuli Bhatiyari Ka Mahal

    Most Haunted Place in Delhi: इस महल का निर्माण 14 वीं सदी में तुगलक शासकों द्वारा शिकार के दौरान इस्तेमाल करने के लिए बनवाया गया था। अंधेरा होने के बाद लोग इस महल में जाने से बचते हैं। कई लोगों का कहना है कि इस जगह से रोने की आवाजें आती हैं। यहां का माहौल ऐसा है कि फड़फड़ाते पक्षी और भिनभिनाते रात के कीड़े भी भयावह लगते हैं। यहां तक कि सूर्यास्त के बाद यहां लोगों को आने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात होते हैं।

    जमाली कमाली मकबरा और मस्जिद

    जमाली कमाली मकबरा और मस्जिद
    Jamali Kamali Mosque and Tomb

    इस जगह पर सन 1535 के दो रहस्यवादी जमाली और कमली की कब्रें मौजूद हैं। लोगों ने यहां जानवरों के चिल्लाने की आवाजें सुनी हैं और ऐसी आवाजें जैसे कोई उन्हें बुला रहा हो। कुछ ने तो अपने बगल के पास से ठंडी हवाओं को भी महसूस किया है। ऐसा कहा जाता है कि यहां ऐसे जिन्न हैं जो इन संतों की कब्रों की रक्षा करते हैं और जो भी उनके बहुत करीब आने की कोशिश करता है, वो उन्हें इस तरह से डरा देते हैं।

    Sarita Maurya

  • प्रभास संग कृति सैनन, क्या जल्द ही सुनने को मिल सकती हैं शादी की शहनाइयां?

    प्रभास संग कृति सैनन, क्या जल्द ही सुनने को मिल सकती हैं शादी की शहनाइयां?

    प्रभास और कृति सैनन को रोमांटिक रूप से एक साथ जोड़ा गया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों कलाकार अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं। प्रभास अपनी लव लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहे हैं और अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर अफवाहों से दूर रहते हैं। बाहुबली स्टार के साथ कृति सैनन का नाम पसंद किए जाने के साथ, एक दूसरे में उनकी ‘रुचि’  की अफवाहों की खबरें आने पर फैंस को बेहद खुशी हुई।

    क्या चल रहा है दोनों के बीच?

    Prabhas and Kriti for promotion of Adipurush.

    सितंबर 2020 में, प्रमुख भूमिकाओं में प्रभास और सैफ अली खान ने  आदिपुरुष की घोषणा की गई। साल के शुरुआत में, प्रभास के साथ कृति सनोन को Female Lead के रूप में लेने की पुष्टि हुई। अब, आदिपुरुष की Filming पूरी  हो गई  है और Post-Production  का काम जोरों पर है।

    इस बीच, Bollywood Life की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रभास और कृति अपने रिश्ते में ‘धीमी गति से’ चल रहे हैं न कि ‘जल्दीबाजी’ करने वाली बातें। एक सूत्र ने खुलासा किया, “महीने पहले फिल्म को खत्म करने के बावजूद उनका बंधन अभी भी बरकरार है। वे एक-दूसरे को कॉल या मैसेज करना कभी नहीं भूलते हैं। सह-कलाकारों के लिए अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान या यहां तक ​​​​कि उन्हें एक साथ प्रचारित करना आम बात है, लेकिन कृति और प्रभास अलग हैं। वे वास्तव में एक दूसरे के लिए एक मजबूत भावना रखते हैं और केवल चाहते हैं यह स्वाभाविक रूप से संसाधित होने के लिए और जल्दी नहीं।”

    ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की बहन के इमोशनल पोस्ट के बाद भावुक हुए फैंस

    कृति सैनन ने मिलाया शो पर प्रभास को फोन

    इससे पहले, कृति सैनन ने Clearly ये  खुलासा किया कि प्रभास के साथ उनकी दोस्ती कितनी सच्ची है। रियलिटी शो Koffee With Karan 7 के एक सेगमेंट में, जब अभिनेत्री को सेलिब्रिटी दोस्तों को फोन करना था, तो उसने प्रभास को फोन किया, जिसने तुरंत उनका  फोन उठाया। प्रभास और कृति की डेटिंग अफवाहों के मामले में, KWK 7 का ये  पल बहुत मायने रखता है।

    Kriti calling Prabhas in KWK7 

    आदिपुरुष में, जहां प्रभास भगवान राम से प्रेरित भूमिका निभाएंगे, वहीं कृति देवी सीता की भूमिका निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग के विषय में सूत्र ने ये भी कहा कि , “प्रभास और कृति सैनन को सेट पर एक दूसरे के साथ समय बिताना पसंद था। वे अपनी पहली फिल्म में एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं।

    क्या सोचती हैं कृति सैनन शादी और लिव इन के बारे में?

    एक इंटरव्यू के दौरान जब कृति से पूछा गया कि लिव-इन और शादी पर आपका क्या ख्याल है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं शादी में बहुत विश्वास रखती हूं।’ इस बीच जब उनसे पूछा गया कि क्या अरेंज मैरिज करोगी? तो उन्होंने झट से कहा, ‘बिल्कुल भी नहीं, इसके लिए तो साफ मना है। मुझे प्यार में पड़ना है और शादी करने के लिए मैं उस इंसान को बहुत अच्छे से जानना चाहती हूं क्योंकि मैरिज, लाइफ का बहुत बड़ा फैसला होता है। आखिरकार आप अपनी पूरी जिंदगी एक इंसान के साथ बिताने जा रहे हो।’

    Kriti Sanon pics

    कृति सैनन की इन बातों से साफ है कि वह एक ऐसे इंसान से शादी करना चाहती हैं जो उन्हें बारीकी से समझता हो। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बदलते वक्त के साथ लव मैरिज का चलन बढ़ा है। जिसका मुख्य कारण एक-दूसरे को बेहतर तरह से समझने से जुड़ा हुआ है। अरेंज मैरिज में आप न सिर्फ पार्टनर से कोई बात कहने में संकोच करते हैं बल्कि अपनी पसंद, नापसंद समझाने में भी लंबा वक्त लग जाता है।

    क्या सोचती हैं कृति सैनन शादी और लिव इन के बारे में?

    एक इंटरव्यू के दौरान जब कृति से पूछा गया कि लिव-इन और शादी पर आपका क्या ख्याल है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं शादी में बहुत विश्वास रखती हूं।’ इस बीच जब उनसे पूछा गया कि क्या अरेंज मैरिज करोगी? तो उन्होंने झट से कहा, ‘बिल्कुल भी नहीं, इसके लिए तो साफ मना है। मुझे प्यार में पड़ना है और शादी करने के लिए मैं उस इंसान को बहुत अच्छे से जानना चाहती हूं क्योंकि मैरिज, लाइफ का बहुत बड़ा फैसला होता है। आखिरकार आप अपनी पूरी जिंदगी एक इंसान के साथ बिताने जा रहे हो।’

    Kriti Sanon Pics

    कृति सैनन की इन बातों से साफ है कि वह एक ऐसे इंसान से शादी करना चाहती हैं जो उन्हें बारीकी से समझता हो। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बदलते वक्त के साथ लव मैरिज का चलन बढ़ा है। जिसका मुख्य कारण एक-दूसरे को बेहतर तरह से समझने से जुड़ा हुआ है। अरेंज मैरिज में आप न सिर्फ पार्टनर से कोई बात कहने में संकोच करते हैं बल्कि अपनी पसंद, नापसंद समझाने में भी लंबा वक्त लग जाता है।

    ये भी पढ़ें :- Shinde : “भाभी जी घर पर है” में दिखने वाली शिल्पा क्यों है चर्चा में

    -तरुणा कस्बा

  • Sushant Singh Rajput की बहन के इमोशनल पोस्ट के बाद भावुक हुए फैंस

    Sushant Singh Rajput की बहन के इमोशनल पोस्ट के बाद भावुक हुए फैंस

    Sushant Singh Rajput के निधन को अब 2 साल से भी ज्यादा हो चुका है, लेकिन फैंस और उनके परिवार वाले अभी तक इस सदमे में से नहीं निकल पाए हैं। सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट लिखी। प्रियंका की पोस्ट को देख के सुशांत के फैंस इतने इमोशनल हो गए कि अब ट्विटर पर ‘’Saw Sushant In Dreams’’ काफी Trend हो रहा है।

    Sushant Singh Rajput के फैंस हुए काफी Emotional

    उनकी बहन प्रियंका का ये कहना है कि  उन्होंने कल रात सुशांत को उनके सपने में देखा। इसके साथ ही उन्होंने सुशांत की एक तस्वीर भी Instagram पर डाली जिसके साथ एक पर्फ्यूम की बोतल राखी हुई थी।  प्रियंका ने लिखा- जीवन ने मुझे बेरहमी से नकार दिया है, ऐसा लगता है कि मैं अपनी नींद से शांती चुरा रही हूं। मैं आपकी चंचल लेकिन संजीदा कंपनी मिस करती हूं, जब हम सबसे टॉपिक्स पर चर्चा करते थे। आपका पसंदीदा इत्र और सुगंध मेरे चारों ओर रहता है…सुशांत को सपने में देखा।

    Sushant singh Rajput
    Sushant Singh Rajput

    आखिर क्या हो रहा है सोशल मीडिया पर

    प्रियंका के इस पोस्ट के बाद तो मानों Sushant Singh Rajput के फैंस और भी ज्यादा इमोशनल हो गए। एक के बाद लोगों ने Saw Sushant In Dreams टैग के साथ अपने दिल की बातें कहनी शुरू कर दी। एक अन्य फैन ने भी उन्हें सपने में देखने का दावा किया और लिखा- जब मैंने सोने के लिए आंखें बंद की तो सुशांत को सपने में मुस्कुराते हुए देखा। वो मेरी तरफ ठीक इस फोटो की तरह देख रहे थे।

    एक अन्य फैन ने भी उन्हें सपने में देखने का दावा किया और लिखा- जब मैंने सोने के लिए आंखें बंद की तो सुशांत को सपने में मुस्कुराते हुए देखा। वो मेरी तरफ ठीक इस फोटो की तरह देख रहे थे।

    Sushant singh Rajput
    Sushant Singh Rajput

    क्या है अन्य सितारों का SSR के निधन पर कहना?

    आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है। हाल ही में एक्टर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह से पिट गई थी। अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान की भाई फैसल खान ने नेपोटिजम, फिल्मों के बॉयकॉट और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर बात की है।  फैसल खान ने कहा की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं बल्कि उनका मर्डर हुआ था।

    Sushant Singh Rajput की मौत को इस कदर बताया गया की उन्होंने आत्महत्या की है। फैसल ने कहा की मुझे पूरी तरह से विश्वास है सुशांत का मर्डर हुआ था। सच एक न एक दिन सामने आएगा। फैसल ने कहा की वो बायकॉट को पूरा सपोर्ट करते है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एक न्यूज वेबसाइट से खुलकर बात की और बॉलीवुड की कई पोल खोली। उन्होंने कहा की सुशांत का मर्डर हुआ है। फैसल ने कहा की कभी-कभी मौत का सच सामने नहीं आ पता है। ऐसा ही कुछ Sushant Singh Rajput के साथ हुआ है। एजेंसियां लगी हुई हैं लेकिन सच्चाई सामने नहीं आ पा रही है। बॉलीवुड नेपोटिजम का शिकार है। आपको अपने दम पर कोई फिल्म नहीं मिलेगी। फैसल ने कहा कि यहाँ ग्रुप चलता है जो ग्रुप से बाहर है उसका बॉलीवुड में रहना मुश्किल है।

    Sushant singh Rajput
    Sushant Singh Rajput

    फैसल ने कहा कि बॉलीवुड में बहुत ज्यादा करप्शन है। लड़की लड़को का फायदा उठाया जाता है। फैसल ने कहा की बॉलीवुड में बैठे पावरफुल लोग नए आदमी को उठने नहीं देते है। ऐसा ही सुशांत के सतह हुआ है। वो नया आदमी था और तेजी से आगे बढ़ रहा था। लेकिन किसी को उनकी सफलता पच नहीं रही थी।

    Sushant Singh Rajput को नीचा दिखाया गया। परेशान किया गया। कई प्रोजेक्ट से बाहर किया गया। मेंटली परेशान किया गया। ये सब बॉलीवुड के रसूखदारों ने किया है। फैसल ने कहा कि एक ऐसा वक्त आएगा जब बॉलीवुड इंड्रस्ट्री पूरी तरह से खत्म हो जायेगा।

    तरूणा कस्बा

  • Shilpa Shinde : “भाभी जी घर पर है” में दिखने वाली शिल्पा क्यों है चर्चा में

    Shilpa Shinde : “भाभी जी घर पर है” में दिखने वाली शिल्पा क्यों है चर्चा में

    Jhalak Dikh Laaja season 10 : अभी दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में है। लोगों के बीच इसका काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। बीते हफ्तों में शो को बहुत ही अच्छी रीच मिली है और बीते Episodes काफी मस्ती भरे रहे हैं, पर आपको बात दें की आने वाले Episodes कॉनटेस्टनट्स के लिए काफी Emotional होने वाले हैं। कॉनटेस्टनट्स ने अपनी अपनी फॅमिलीस को ट्रिब्यूट दिया और इसी दौरान शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) फुट फुट कर रोईं और अपने परिवार को लेके बहुत सी टिपण्णी और खुलासे भी किए।

    क्यों हुईं शिल्पा (Shilpa Shinde) ईमोशनल?

    भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करने वाली शिल्पा शिंदे (shilpa shinde) ने झलक दिखला जा 10 से एक बार फिर पर्दे पर वापसी की है। शिल्पा बिग बॉस 11 की भी विनर रह चुकी हैं। हाल ही में चैनल ने सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे की नई डांस परफॉर्मेंस का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आ रही हैं।

    Shilpa Shinde
    रिएलिटी शो के दौरान भावुक हुई शिल्पा

    नए प्रोमो में शिल्पा (shilpa shinde) ने कंटेंपरेरी डांस स्टाइल में ‘मन भरया’ गाने पर परफॉर्मेंस दी, जिसे उन्होंने अपनी फैमिली के लिए डेडीकेट किया। इस डांस परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा मंच पर जजेस से बात करते हुए कहा-

    “लोग परिवार बोलते हैं वो बस एक नाम दिया गया है। जब कुछ अच्छा होता है तो आ जाते हैं और कुछ बुरा होता है तो पीठ पीछे दूसरों के साथ मिल कर आपकी ही बुराई करते हैं।”

    नहीं मिल रहा था कोई काम –

    शिल्पा शिंदे (shilpa shinde) ने ये भी बताया की उन्हें काफी समय से कोई काम नहीं मिल रहा था।  इसलिए जब झलक का ऑफर आया तो उन्हें झट से हां कर दी। शिल्पा इतना कहते ही फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके बाद माधुरी दीक्षित मंच तक गई उन्हें शांत कराने के लिए। बता दें कि शिल्पा शिंदे ने लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की है।

    Also Visit : सुष्मिता की नई सीरीज OTT पे दुबारा मचाएंगी धूम

    जजेस का दिल जीतने में रहीं कामयाब –

    झलक दिखला जा 10 के अपने आखिरी दोनों परफॉर्मेंस से शिल्पा शिंदे ने शो के तीनों जजेस को काफी इम्प्रेस किया है। पहले एपिसोड में ही एक्ट्रेस ने बताया था कि माधुरी दीक्षित उनकी फेवरेट हैं। अपने अभिनय को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने माधुरी से काफी कुछ सीखा है।

    Personal life के मामले में भी रह चुकी हैं चर्चा में –

    एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (shilpa shinde) ना सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग बल्कि पसर्नल लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं। इससे पहले हम आपको बता दें कि 44 साल की हो चुकीं शिल्पा की शादी होते-होते रह गई थी। जी हां, शिल्पा की सगाई टीवी एक्टर रोमित राज के साथ हुई थी।

    Shilpa Shinde
    अपनी शादी पर खुल कर बात करती दिखीं शिल्पा

    हालांकि बात शादी तक पहुंच पाती उससे पहले ही शिल्पा ने यह सगाई तोड़ ली थी। असल में शिल्पा शादी करके सैटल नहीं होना चाहती थीं बल्कि वे करियर में एक मुकाम हासिल करना चाहती थीं। यही वजह थी कि एक्ट्रेस की शादी होती उससे पहले ही यह सगाई टूट गई थी। बहरहाल, एक इंटरव्यू में शिल्पा से पूछा गया था कि शादी के बारे में वे क्या सोचती हैं ?

    इस सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा किदेखिए, मैं ये नहीं कह रहीं हूं कि मैं शादी ही नहीं करूंगी। मैं ये नहीं जानती कि भविष्य में मेरे लिए क्या छिपा है। हालांकि, एक बात मैं आपको बता दूं कि मैं इस समय शादी के बारे में सोच भी नहीं रही हूं’

    शिल्पा ने आगे कहा कि, ” मुझे सिंगल बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे कुछ भी करने की आज़ादी है” शिल्पा आगे कहती हैं कि, ‘पार्टनर के साथ एक कॉम्पैटिबिलिटी होना चाहिए और हम लोगों की लाइफ स्टाइल को नज़र में रखते हुए वो होना बहुत डिफिकल्ट है’। आपको बताते चलें कि शिल्पा बिग बॉस 11 की भी विनर रह चुकी हैं।

    यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है।

    आपके लिए ये खबर हमारे साथी तरुणा ने लिखी थी, आपको ये खबर कैसी लगी आप हमें कमेंट बाक्स में बता सकते है। इस तरह की और खबरों के लिए देखते रहें The News15