Tag: up crime

  • Devariya Hatyakand:  परिवार के पांच सदस्यों की सामूहिक हत्या के मामले में अब तक 20 गिरफ्तार

    Devariya Hatyakand: परिवार के पांच सदस्यों की सामूहिक हत्या के मामले में अब तक 20 गिरफ्तार

    देवरिया हत्याकांड-पांच सदस्यों की सामूहिक हत्या के मामले में अब तक 20 गिरफ्तार

    • देवरिया के Fatehpur गांव में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के प्रयास में, स्थानीय पुलिस इकाई ने बुधवार को विभिन्न स्थानों से चार और संदिग्धों को Arrest किया
    • मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बहनोई सुधीर पांडे ने साधु दुबे के ठिकाने पर सवाल उठाया और उसके ठिकाने का पता लगाने की मांग की
    देवरिया सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा
    Devariya Hatyakand

    Devaria Hatyakand के बाद जमीन विवाद की परतें खुलती जा रही हैं. खुलासा हुआ है कि देवरिया के रुद्रपुर के Fatehpur गांव का दबंग प्रेमचंद्र यादव का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड बना हुआ था. हम आपको बता दे जबरन जमीन कब्जे का आरोप भी थी, लेकिन स्थानीय पुलिस इस पर आंखें मूंदे रही है.

    Gorakhpur: देवरिया के फतेहपुर गांव में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के प्रयास में, स्थानीय पुलिस इकाई ने बुधवार को विभिन्न स्थानों से चार और संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इस घटनाक्रम से मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 20 हो गई है, जबकि सात पहचाने गए संदिग्ध अभी भी फरार हैं।

    इससे पहले, सोमवार को जमीन के विवाद में सत्य प्रकाश दुबे द्वारा कथित तौर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की हत्या के बाद देवरिया के फतेहपुर गांव में अराजकता फैल गई थी। जवाबी कार्रवाई में, यादवों ने कानून अपने हाथ में ले लिया और दुबे परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। स्थिति तब बिगड़ गई जब भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की और मवेशियों के शेड में आग लगा दी।क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जी ने इस बात पर जोर दिया कि हत्या में शामिल शेष आरोपियों और चश्मदीदों की सघन तलाश की जा रही है.

    साधु दुबे, जिन्हें ज्ञान प्रकाश दुबे के नाम से भी जाना जाता है, की अनुपस्थिति, जिन्होंने पारिवारिक स्वीकृति के बिना विवादित संपत्ति प्रेम चंद यादव को बेच दी थी, एक रहस्य बनी हुई है। मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बहनोई सुधीर पांडे ने साधु दुबे के ठिकाने पर सवाल उठाया और उसके ठिकाने का पता लगाने की मांग की.

    हमारी इस न्यूज़ को पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    NEWBREW Singapore Beer: पेशाब से बनी बियर, मस्ती से पी रहे लोग

    सुधीर पांडे के अनुसार, साधु दुबे मानसिक रूप से विक्षिप्त था और प्रेम चंद यादव के घर में नौकर के रूप में काम करता था, मवेशियों की देखभाल करता था और छोटे-मोटे काम करता था। यह साधु

    ही थे जिन्होंने 2014 में अपनी संपत्ति बेच दी और कुछ वर्षों के लिए गुजरात चले गए। सुधीर ने bataya, बाद में उनके बड़े भाई सत्य प्रकाश दुबे ने संपत्ति की बिक्री के खिलाफ एक दीवानी मुकदमादायर किया।

    सुधीर पांडे ने राज्य सरकार से सत्य प्रकाश दुबे के जीवित बेटों को शिक्षा सहायता और संभावित सरकारी रोजगार के अवसर सहित सहायता प्रदान करने का भी आह्वान किया। प्रेम चंद यादव की राजनीतिक पृष्ठभूमि प्रेम चंद यादव की विधवा शिला यादव ने इस दावे का खंडन किया है कि साधु मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके दिवंगत पति ने 2007 में राजनीति में प्रवेश किया था और 2010 में उन्होंने अपनी मां को ग्राम प्रधान के रूप में चुनाव भी दिलाया था। धीरे-धीरे, उन्होंने स्थानीय लोकप्रियता और प्रभाव हासिल किया, अंततः 2015 में देवरिया में जिला पंचायत सदस्य बन गए। इसके बाद, उन्होंने इसमें कदम रखा। एक पेशे के रूप में रियल एस्टेट।

    Devariya Hatyakand
    Devariya Hatyakand

    2 FIR में 27 लोगों को नामज़द किया गया हिंसा के सिलसिले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहला मामला मृतक सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभिता दुबे द्वारा आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत दर्ज किया गया था। दूसरी, एक क्रॉस एफआईआर, दिवंगत प्रेम चंद यादव के चाचा अनिरुद्ध यादव द्वारा आईपीसी की धारा 302, 307, 147 (दंगा), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस), और 149 (गैरकानूनी सभा) के तहत दर्ज की गई थी।.

    दोनों FIR में कुल मिलाकर 27 व्यक्तियों को नामित किया गया है। भूमि विवाद एवं विध्वंस योजना राजस्व विभाग की दो टीमों ने मृतक प्रेम चंद यादव की संपत्ति से संबंधित भूमि सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। एसडीएम योगेश कुमार ने पुष्टि की कि प्रेम चंद यादव का घर ग्राम समाज की जमीन के एक हिस्से पर बना था। इसके अतिरिक्त, ग्राम समाज की भूमि पर तीन और घरों को विध्वंस के लिए चिन्हित किया गया है,

    हमारी इस न्यूज़ को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    नाइजर में रह रहे भारतीयों के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी

    हालांकि पुलिस ने इस बात पर जोर दिया है कि उनकी प्राथमिक चिंता शांति बहाल करना है। ‘बुलडोजर के इस्तेमाल से सिर्फ ध्यान भटकेगा’ फतेहपुर गांव में दिवंगत जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की बहुमंजिला इमारत को गिराए जाने की अटकलों के बीच आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर अशांत गांव पहुंचे.

    ठाकुर ने जोर देकर कहा कि घर को गिराने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करने से केवल मूल समस्या से ध्यान भटकेगा। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि सोमवार की दुखद घटनाओं से संबंधित मामलों में निर्दोष व्यक्तियों को झूठा नहीं फंसाया जाए।

  • UP: छात्रा ने शादी करने से मना किया तो दे दी तेजाब फेंकने और सिर तन से जुदा की धमकी

    UP: छात्रा ने शादी करने से मना किया तो दे दी तेजाब फेंकने और सिर तन से जुदा की धमकी

    कानपुर- कानपुर में पढ़ने वाली एक छात्रा से जबरन शादी करने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं छात्रा के मना करने पड़ उसे तेजाब से जलाने की धमकी भी दी गई,इसके अलावा उस व्यक्ति ने सिर तन से जुदा की धमकी तक दे डाली। आरोपी का नाम मोहम्मद अनस बताया जा रहा है। हालांकि छात्रा के शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    छेड़छाड़ करने की कोशिश

    6 दिसंबर को नौबस्ता थाने में अनस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पीड़ित छात्रा ने केस दर्ज कराया था। इससे पहले 2 दिसंबर को भी पीड़िता थाने पहुंची थी। मगर तब पुलिस ने किसी तरह की कोई कम्पलेन दर्ज करने से मना कर दिया था। पीड़िता ने बताया कि उससे बोला गया कि हम ऐसे ही किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर सकते। वही पीड़िता का कहना है कि उसके साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की गई।

    पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

    हालांकि अनस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उस तरह का मामला सामने आया हो इससे पहले भी कई सिर-फिरों द्वारा इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है। लेकिन प्रश्न ये है कि इन लोगों के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जाता,या तो ये लोग पैसों के दम पर छूट जाते है या फिर धमकी की धौंस पर। एक सवाल ये भी हैं कि इन लोगों में इतनी हिम्मत आती कहां से है।

  • UP: पालतू कुत्ते को मारकर शव को तालाब में फेंकने गई मालकिन खुद डूबी

    UP: पालतू कुत्ते को मारकर शव को तालाब में फेंकने गई मालकिन खुद डूबी

    लखनऊ: यूपी के लखनऊ में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है दरसअल एक मालकिन को उसके पालतू कुत्ते ने काट लिया कुत्ते के काटने के बाद गुस्साई मालकिन ने अपने पालतू कुत्ते की बेरेहमी से हत्या कर दी। फिर जब कुत्ते के शव को तालाब में फेंकने गई तो खुद ही उस तालाब में डूब गई,जिसके कारण महिला की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मालकिन और कुत्ते के शव को बरामद कर पौस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालकिन की पहचान रूबी के रूप में की गई है।

    जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के डालोना गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उनके पालतू कुत्ते ने कई बार रूबी और उनके बच्चों को काट लिया है जिसके कारण उ्होंने कुत्ते की हत्या कर दी।फिर कुत्ते के शव को फेंकने के लिए वह घर के पास तालाब में गई। जब काफी देर तक रूबी घर नहीं लौटी तो पति उसे देखने के लिए तालाब के पास गया

  • Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर सेना भर्ती में फेल छात्रों से ठगी, 3 लाख में पास कराने का झूठा दावा

    Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर सेना भर्ती में फेल छात्रों से ठगी, 3 लाख में पास कराने का झूठा दावा

    Agniveer Recruitment: अग्निवीर योजना जो पहले से ही विवादों में रही है, उससे जुड़ी एक और विवादित खबर अब सामने आई है । दरअसल, UP STF ने हाल ही में अग्निवीर सेना भर्ती रैली में असफल हुए युवाओं से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग के सरगना को भी गिरफ्तार किया है । आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला ।

    क्या है ठगी का मामला ?

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली हुई थी । इस रैली में असफल हुए अभ्यर्थियों से एक गैंग ठगी कर रहा था, गैंग अभ्यर्थियों से 3-3 लाख रुपए में पास कराने का झूठा दावा कर रहा था, जिसकी जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस को मिल रही थी । फिर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने इसकी सूचना एसटीएफ(STF) को दी, जिसके बाद एसटीएफ(STF) वाराणसी ने तुरंत छापेमारी की और ठगी करने वाले गैंग के सरगना, नेपाल के स्याजयस जिले के रहने वाले वेल नारायण मानेन्धर को वाराणसी के कैंट इलाके से पकड़ लिया ।

    कैसे पकड़ा गया ये गैंग ?

    पुलिस के मुताबिक, 3 लाख रुपए लेकर, यह गैंग अग्निवीर सेना भर्ती रैली में असफल हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल वाराणसी के कैंटोनमेंट एरिया में करवा रहा था । जिसकी जानकारी इंटेलिजेंस को लगी, और इंटेलिजेंस ने इसकी सूचना एसटीएफ(STF) को दी । जिसके बाद एसटीएफ(STF) ने छापेमारी कर, ठगी करने वाले गैंग के सरगना को पकड़ लिया। जानकारी देते हुए, एसटीएफ(STF) ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है ।

    Indian-Army

     

    पकड़े गए आरोपी वेल नारायण मानेन्धर के साथ कौन- कौन था शामिल

    पुलिस ने बताया कि वेल नारायण मानेन्धर तकरीबन 6 महीने से एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम कर रहा था । तभी उसकी मुलाकात नेपाल के दिवस विश्वकर्मा से हुई, दिवस सिपाही पद पर तैनात है, दिवस ने मानेन्धर को बताया की सेना भर्ती होने वाली है, अगर कोई अभ्यर्थी हो तो वह उसे बताए । जिसके बाद मानेन्धर ने मिर्जापुर के युवक आयुष से संपर्क किया । फिर आयुश ने अपने तीन और साथियों को भी दिवस से मिलवाया, जिसके बाद दिवस ने चारों से अपने खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर करवाए, और कुछ कैश लिया ।

    पैसों के लेन-देन के बाद, युवकों को मेडिकल के नाम पर वाराणसी के कैंट इलाके में बुलाया । वहीं एसटीएफ(STF) ने आरोपियों को पकड़ लिया ।

    इसी तरह की खबरोें से जुड़े रहने के लिए आप बने रहीए THE NEWS15 के साथ ।

  • मेरठ में पुलिस पर लोगों ने किया हमला, सात लोग गिरफ्तार, 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    मेरठ में पुलिस पर लोगों ने किया हमला, सात लोग गिरफ्तार, 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    मेरठ,  उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में परीक्षितगढ़ के खटकी गांव में फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस पर रविवार देर रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस को कथित तौर पर दौड़ा कर पीटने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने आरोप लगाया की गांव वालो ने दरोगा से सरकारी असलहा छीनने का प्रयास किया। पुलिस ने रात में ही सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात केशव कुमार सोमवार को बताया गया कि सात नामजद और 25 अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व ड्यूटी पर पुलिस पर हमला, और पुलिसकर्मियों को जान से मारने का प्रयास, लूट के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।

    परीक्षितगढ़ के खटकी गांव में शराब पीने को लेकर राजू और मंजीत पक्ष में मारपीट के बाद गोलियां चल गईं। सूचना पर परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा मोहसिन, गोपाल वर्मा, विपिन और सिपाही योगेंद्र व राजकुमार समेत सात पुलिसकर्मी रविवार रात 12 बजे खटकी पहुंचे। गांव में तीन युवक अनावश्यक घूमते देकर पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ लिए और थाने ले जाने लगे। आरोप है कि युवकों और ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। दरोगा गोपाल वर्मा की पिस्टल छीनने का प्रयास किया।

    हमले में तीनों दरोगा और दो सिपाही योगेंद्र व राजकुमार गंभीर चोट आने के कारण घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना पर परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार किठौर व भावनपुर समेत कई थाने की फोर्स के साथ पहुंचे और राजीव उर्फ बिट्टू, अनुज, मुनेंद्र, राजीव, अमित निवासी खटकी व हरेंद्र, उपेंद्र निवासी पतला निवाड़ी मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। गांव में लाइसेंसी शस्त्रों की भी जांच की जाएगी। मामले की जांच सीओ सदर देहात पूनम सिरोही को सौंपी है। वहीं सोमवार को दिनभर गांव में पुलिस की दबिश चलती रही।

  • यूपी की नाबालिग युवती को दिल्ली में अगवा कर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

    यूपी की नाबालिग युवती को दिल्ली में अगवा कर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

    मथुरा, मथुरा जिले की एक नाबालिग युवती का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और दिल्ली में वेश्यावृत्ति का विरोध करने पर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया। पीड़िता कोसीकलां थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है और उसकी मां ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिरीश चंद्र ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है और प्राथमिकी दर्ज करने में देरी और अन्य आरोपों की जांच की जा रही है।

    प्राथमिकी के मुताबिक, नाबालिग को दिल्ली में जबरन पीटा गया और देह व्यापार में धकेला गया। जब युवती ने वेश्यावृत्ति की बोली का विरोध किया तो एक युवक ने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। पीड़िता ने किसी तरह अपनी मां को अपने ठिकाने के बारे में बताया, जो उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने में सफल रही।

    जिला पुलिस प्रमुख के आदेश के बाद तीन व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी, एससी/एसटी अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप यह भी है कि लड़की को पांच दिनों तक थाने में बैठाया गया।

    पुलिस के अनुसार, दो लोग उसे दिल्ली ले गए थे, जबकि लड़की को तीसरे को सौंपा गया। पुलिस ने कहा कि लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है।

  • UP News प्यार प्रसंग के चलते परिवार के तीन लोगों की हत्या | जांच में जुटी पुलिस

    UP News प्यार प्रसंग के चलते परिवार के तीन लोगों की हत्या | जांच में जुटी पुलिस

    प्यार, धोखा और वार… का मामला सामने आया है। जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते एक परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घात उतार दिया गया है। आपको बता दें कि ये ट्रिपल मर्डर केस उत्तर प्रदेश के गोंडा का है।