Tag: SP booth agent lodged FIR against Raja Bhaiya in Kunda

  •  राजा भैया पर सपा के बूथ एजेंट ने कुंडा में दर्ज कराई FIR, खून से सने कपड़ों में मीडिया के सामने आए, लगाए गंभीर आरोप

     राजा भैया पर सपा के बूथ एजेंट ने कुंडा में दर्ज कराई FIR, खून से सने कपड़ों में मीडिया के सामने आए, लगाए गंभीर आरोप

    कुंडा में वोटिंग के दिन मारपीट को लेकर सपा के बूथ एजेंट ने राजा भैया पर एफआईआर दर्ज करवाई है। सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने भी राजा भैया के समर्थकों द्वारा अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है।

     द न्यूज 15 

    नई दिल्ली । कुंडा से जनसत्ता दल के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर सपा बूथ एजेंट ने एफआईआर दर्ज करवाई है। राजा भैया पर सपा के बूथ एजेंट ने मारपीट का आरोप लगाया है। रविवार को प्रतापगढ़ जिले में वोटिंग चल रही थी और कुंडा विधानसभा क्षेत्र में सपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने जनसत्ता दल के समर्थकों पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने भी अपने काफिले पर राजा भैया के समर्थकों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया, जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था।राजा भैया पर एफआईआर दर्ज: कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के बूथ एजेंट ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर एफआईआर दर्ज करवाई है। बूथ एजेंट ने आरोप लगाया है कि राजा भैया और उनके समर्थकों ने उन्हें बुरी तरह पीटा है। सपा बूथ एजेंट राकेश पासी कैमरे के सामने खून से सने हुए कपड़ों में आए और राजा भैया पर आरोप लगाया। राकेश पासी ने आरोप लगाया कि राजा भैया और उनके समर्थकों ने उन्हें उठा लिया और अपनी गाड़ी में बैठा कर उन्हें खूब मारा पीटा। राकेश ने आरोप लगाया कि राजा भैया भी गाड़ी में मौजूद थे और मारने-पीटने के बाद बीच रास्ते में उन्हें गाड़ी से उठाकर फेंक दिया गया। पूरे मामले में राजा भैया समेत 1 दर्जन से अधिक लोगों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।

    कुंडा: कभी मर्डर केस में सह आरोपी थे राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव, 21 मामले हैं दर्ज
    गुलशन यादव के काफिले पर हमला: रविवार को वोटिंग के दिन सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने आरोप लगाया था कि वो अपने साथियों के साथ कुंडा विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से गुजर रहे थे। उसी दौरान राजा भैया के समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया और उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया। इस हमले में गुलशन यादव के काफिले की गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं। गुलशन यादव के काफिले पर हमले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते, कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा।” बता दें कि 3 फरवरी को भी सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने राजा भैया से जान से खतरा बताया था और पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी।