Tag: shocking case

  • Bihar Vaishali: दहेज में 20 हजार का जैकेट नहीं मिला तो पत्नी की कर दी हत्या

    Bihar Vaishali: दहेज में 20 हजार का जैकेट नहीं मिला तो पत्नी की कर दी हत्या

    वैशाली- बिहार के वैशाली जिला से एक अतरंगी और हेरतंगेज करने वाले मामला सामने आया है, एक पति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसे दहेज में महंगी जैकेट नहीं मिलीं। लड़का सीआरपीएफ में जवान है। मृतिका लड़की का नाम रितिका बताया जा रहा है। दरसअल इन दोनों की शादी 8 महीने पूर्व हुई थी। आरोपी का घर वैशाली जिले के पानापुर रघुनाथ गांव में है। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की डिमांड कर रितिका को प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी का नाम काली चरण सिंह उर्फ बुलबुल सिंह के रूप में हुई है। बुलबुल सिंह को एक जैकेट पसंद आई थी जिसका दाम 20 हजार रूपये था, रितिका का परिवार गरीब था इसलिए इतना महंगा जैकेट नहीं दे सका जिससे नाराज होकर पति ने पत्नी की जान ले ली।

    हत्या के दो दिन पहले भी किया था प्रताड़ित

    मृतिका की मां का कहना है कि हत्या के दो दिन पहले भी रितिका को जैकेट के लिए परेशान किया जा रहा है। मायके के परिजनों के अनुसार शादी के समय से ही चार पहिया गाड़ी और अन्य सामान के लिए रितिका को प्रताड़ित किया जा रहा था। यहां तक की पुत्री कोई बात घर तक नहीं पहुंचा पाए। इसके लिए मोबाइल का सिम नंबर तक चेंज कर दिया गया था। 7 महीने बाद यानी 2 जनवरी 2023 को अचानक 7:30 बजे सुबह में ससुराल वालों ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी का तबीयत खराब हो गई है, जल्दी आइए। मृतिका के पिता ने बताया कि घर के सामने स्कूल है। वही 4-5 लड़के के साथ दामाद ने शराब पी और उसके बाद जा कर ननद और सास के साथ मिलकर हत्या की है। उनकी बेटी हैंडपंप पर गिर गई। और ठंडा मारने से उसकी मौत हो गई। हम लोग डेड बॉडी देखे तो गला पर रस्सी का निशान था। उसके रिश्तेदार हमें धमकी देने लगे। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

  • UP: पालतू कुत्ते को मारकर शव को तालाब में फेंकने गई मालकिन खुद डूबी

    UP: पालतू कुत्ते को मारकर शव को तालाब में फेंकने गई मालकिन खुद डूबी

    लखनऊ: यूपी के लखनऊ में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है दरसअल एक मालकिन को उसके पालतू कुत्ते ने काट लिया कुत्ते के काटने के बाद गुस्साई मालकिन ने अपने पालतू कुत्ते की बेरेहमी से हत्या कर दी। फिर जब कुत्ते के शव को तालाब में फेंकने गई तो खुद ही उस तालाब में डूब गई,जिसके कारण महिला की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मालकिन और कुत्ते के शव को बरामद कर पौस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालकिन की पहचान रूबी के रूप में की गई है।

    जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के डालोना गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उनके पालतू कुत्ते ने कई बार रूबी और उनके बच्चों को काट लिया है जिसके कारण उ्होंने कुत्ते की हत्या कर दी।फिर कुत्ते के शव को फेंकने के लिए वह घर के पास तालाब में गई। जब काफी देर तक रूबी घर नहीं लौटी तो पति उसे देखने के लिए तालाब के पास गया