Tag: Sahara’s investors and agents stand at Delhi’s Jantar Mantar for payment

  • भुगतान के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर डटे सहारा के निवेशक और एजेंट

    भुगतान के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर डटे सहारा के निवेशक और एजेंट

    सहारा के ठगी के खिलाफ निवेशकों और एजेंटों ने दिल्ली कर दिया है। इस अवसर पर सत्याग्रहियों ने ऐलान किया कि जब तक उनका भुगतान नहीं हो जाता तब तक वह मतदान नहीं करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक मदनलाल ने कहा कि सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ अब राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू हो चुका है। जब तक सहारा पीड़ितों को उनका भुगतान नहीं हंो जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। दरअसल देश में सहारा के खिलाफ जगह-जगह आंदोलन हो रहा है। कई राज्यों के कई जिलों में सुब्रत राय और दूसरे निदेशकों के खिलाफ एफआइैआर दर्ज कराई जा रही है। सहारा के निवेशकों और एजेंटों का कहना है कि सहारा ने उनसे बड़े स्तर पर ठगी की है। इन मामलों को लेकर कई जगहों पर एजेंटों के सुसाइड करने की भी खबरें सामने आई हैं।