World Cup से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 वॉर्म अप मैच खेले हैं। जिसमें 2 जीते और 1 गवाया,17 अक्टूबर को Australia के साथी प्रैक्टिस मैच खेला जिसमें Shami की बॉलिंग ने टीम को मैच जीता दिया।
India
पहले बल्लेबाजी करतें हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। KL Rahul (57) और Rohit Sharma(15) ओपनिंग करने उतरे लेकिन Rohit Sharma का बल्ला शांत रहा। इसी मैच में Suryakumar Yadav (50) ने फिर अर्ध शतक जड़ा।
kl rahul batting
Australia Bowling
Australia खेमे से Kane Richardson ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। इन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। Mitchell Starc ने भी 3 विकेट लिए। Maxwell,Stoinis समेत Cummins को भी 1-1 विकेट मिला।
australian team fielding
Australia
जवाब में उतरे ओपन करने उतरे Auatralia के Mitchell Marsh (35) और कप्तान Aron Finch इन्होंने ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेली। Aron Finch की कप्तानी पारी की बदौलत ही टीम जीत के करीब पहुंच पाई। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई।
aron finch batting
India Bowling
भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स के बाद किसी को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। सबसे ज्यादा विकेट Mohammed Shami ने 3 विकेट लिए। इन्होंने 1 ओवर ही किया लेकिन गनर गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। Arshdeep Singh, Hardik Pandya और Yuzvendra Chahal को भी 1-1 विकेट मिला।
mohammed shami bowling
Mohammed Shami ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जो कि बहुत अच्छी बात हैं क्योंकि भारत पाक मुकाबले का countdown शुरू हो चुका हैं। ऐसे में उनका फॉर्म में रहना बहुत जरूरी हैं।
यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
टीम India बुधवार देर रात T20 वर्ल्ड कप में जीत अर्जित करने के लिए Australia रवाना हो चुकी हैं। बड़े ही उत्साह के साथ भारतीय खिलाड़ी रवाना हुए हैं।
India Vs Pakistan in T20 WC
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला World की biggest rivalry के रूप में पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को खेलेगी। यह बहुत ही रोमांचक मुकाबला होगा।
एक तरफ Suryakumar Yadav तो दूसरी तरफ Mohammed Rizwan दोनों टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज आमने सामने होंगे। दोनों ही खिलाड़ी जब क्रीज पर होते हैं तो स्टेडियम में छक्कों की बारिश होती हैं।
Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया इस 28 दिन के टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। आपको बतादें कि भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले से पहले 4 Warm Up मैच खेलेगी।ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ 10 और 12 अक्टूबर को पर्थ में जो कि BCCI द्वारा आयोजित करवाए गए हैं।
इसके बाद ऑफिशियल मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से और 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ ब्रिसबेन में Warm-Up मैच खेलने हैं।इसके बाद प्रैक्टिस खत्म कर भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी।
ind vs aus warm up match
Who will Replace Bumrah?
लेकिन इस बीच लगातार जो सवाल खड़ा हुआ हैं वो हैं कि भारत के स्टार बॉलर Bumrah चोट के कारण टीम के साथ नहीं गए।तो आखिर Bumrah की जगह टीम में किसे खिलाया जाएगा,इस सवाल का जवाब BCCI कब देगा?
replacement of jasprit bumrah
सबकी नजर इसी पर टिकी हुई हैं,आशा करते हैं जल्द ही इसे लेकर एक अच्छी खबर सामने आए। BCCI ने Tweet कर टीम इंडिया को ‘Let’s Do It’ के नारे के साथ रवाना किया।
यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताए।
India vs Pakistan का मैच सुनते ही क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। World Cup में 23 अक्टूबर को होने वाले IND VS PAK मुकाबले के लिए फैंस अभी से उत्साहित दिख रहें हैं। लेकिन लंबे समय से इंडिया और पाकिस्तान के बीच की कोई Bilateral सीरीज नहीं हुई हैं। इसी को लेकर एक खबर सामने आ रहीं हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में क्या हैं पूरी खबर?
India Vs Pakistan
India और Pakistan के बीच होने वाले मैच को World की Big Rivalry कहा जाता हैं। दोनों टीमें एक दूसरे को शानदार टक्कर देती हैं जिसका जीता जागता उदाहरण Asia Cup में आप देख ही चुके होंगे। लेकिन लंबे समय से India और Pakistan के बीच कोई bilateral सीरीज देखने को नहीं मिली हैं।
ये भी पढ़े:भारतीय फैंस Sanju Samson को टीम में न रखने पर भड़के
इसी के चलते ECB (England Cricket Board) ने BCCI (Board Of Cricket Council Of India) और PCB (Pakistan Cricket Board) के लिए एक प्रस्ताव रखा हैं। लेकिन PTI की एक रिपोर्ट की माने तो अजीब बात यह हैं कि इस सीरीज को लेकर ECB ने सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात की हैं।
india vs pakistan
ECB’s Proposal for India and Pakistan
ECB के Deputy Chairman Martin Darlow ने दोनों देशों के बोर्ड के लिए प्रस्ताव रखा हैं कि India और Pakistan के बीच 2 मैचों की एक टेस्ट सीरीज करावाई जाए जो कि Neutral Venue यानी England में करावाई जाए। लेकिन PCB ने इस बात से इंकार करते हुए England में सीरीज खेलने से मुख मोड़ लिया हैं। BCCI ने भी इस बात से साफ इंकार कर दिया हैं।
आपको बता दें कि India और Pakistan ने जनवरी 2013 से किसी भी Format में एक दूसरे के खिलाफ Men’s Bilateral Series नहीं खेली और उनका आखिरी Test Match भी दिसंबर 2007 में खेला गया था यानी 15 सालों से दोनो टीमों के बीच कोई भी Test सीरीज नहीं खेली गई। इसी को मध्य नजर रखते हुए England Cricket Board ने ये प्रस्ताव रखा था।
india vs pakistan pics
यह खबर कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।
Sanju Samson: Australia सीरीज के बाद Team India 28 सितंबर से होने वाली South Africa T20 सीरीज के लिए Thiruvananthanpuram पहुंची। जहां उनकी बस के पास फैंस की भीड़ प्रदर्शन करती नजर आई। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में प्रदर्शन का कारण।
Sanju Samson केफैंसकाप्रदर्शन
इस T20 सीरीज में 3 मैच होंगे और इसके बाद भारतीय टीम South Africa के साथ 3 मैचों की ODI सीरीज भी खेलेगी और फिर World Cup के लिए रवाना हो जाएगी। लेकिन फैंस इस बात से नाराज हैं कि होनहार और ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson को पहले तो दोनो में से किसी भी सीरीज में जगह नहीं दी गई साथ ही World Cup की लिस्ट में भी इनका नाम नहीं हैं।
sanju samson pics
इनकी जगह टीम में Dinesh Kartik और Rishabh Pant खेल रहें हैं। फैंस इस बात से बेहद नाराज होकर Team India के सामने Sanju-Sanju के नारे लगाने लगे। भारतीय फैंस टीम India का विरोध नहीं कर रहे थे बल्कि Sanju Samson जैसे होनहार बल्लेबाज का समर्थन करते हुए उनके लिए आवाज उठा रहे थे।
ये भी पढ़े:South Africa सीरीज के लिए Team India के 3 बड़े खुलासे आइए जानते हैं?
Mohanmmed Shami कोभीनहींदीटीममेंजगह
आपको बता दें कि Sanju Samson के अलावा Mohammed Shami के लिए भी सभी नाराज हैं। उन्हें पहले Australia सीरीज में मजबूरन बाहर रहना पड़ा क्योंकि वे Covid-19 पॉजिटिव पाए गए लेकिन अब उन्हें South Africa सीरीज के एक भी मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया। उनकी जगह Umesh Yadav को टीम में जगह दी गई हैं। हालांकि उनको लेकर ऐसा कुछ प्रदर्शन देखने को नहीं मिला हैं लेकिन Social Media पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला।
mohammed shami pics
Sanju Samson काकरियर
आपको बता दें कि Sanju Samson को 7 सालों में सिर्फ 16 T20 International मैचों में ही खिलाया गया हैं और यह बहुत अपमान जनक बात हैं। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन उन्हें प्रयाप्त मौके नहीं दिए गए हैं। 2015 में Zimbave के खिलाफ पहली बार T20 में खेलकर अपना Debut किया था। अपने T20 करियर मैं Sanju ने 16 मैचों में 135.16 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं। यानी उनको World Cup में मौका दिया जा सकता था या तो South Africa सीरीज में आजमाया जा सकता था।
sanju samson debut pics
अब 10 अक्टूबर को World Cup के लिए टीम India की Final List जानी हैं देखते हैं आखिर उसमे कुछ बदलाव होंगे या नहीं?
इसके बारे में आगे की खबरें जानने के लिए और ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिए The News15 के साथ।
Hitman: नागपुर में कल की रात रही Hitman Rohit Sharma के नाम। Team India ने Australia को 6 विकेट से हराया। हालांकि बारिश के कारण मैच सिर्फ 8 ओवर्स का हुआ लेकिन तब भी मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच के साथ Rohit Sharma ने बनाया World Record और इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हुई।
भारत के कप्तान Hitman Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले fielding करने का निर्णय लिया। यह फैसला निर्णायक साबित हुआ। 8 ओवर्स में 5 विकेट गवाकर ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन बनाए। पहले दो ओवर्स में ही Australia के दो प्लेयर्स को भारतीय खिलाड़ियों ने पवेलियन भेजा। Cameron Green 5 रन बनाकर रन आउट हुए और Maxwell का विकेट Axar Patel ने लिया। दवाब में आकर रन बनाने के चक्कर में Tim David भी अपना विकेट गवा बैठे। इनका भी विकेट Axar Patel ने ही लिया।
Bumarh ने शानदार Yorker डाली और ऑस्ट्रेलियन कप्तान Aron Finch (15 गेंदों में 31 रन) की किल्ली उड़ाकर वापसी की। Mathew Wade कल फिर नाबाद रहे इन्होंने महज 20 गेंदों में 215 के स्ट्राइक रेट से 43 रन की शानदार पारी खेली, 3 छक्के भी लगाए।
australian team pics
India:
भारत की ओपनिंग सलामी जोड़ी Rohit Sharma और KL Rahul चेस करने उतरे। दोनो ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। फिर Adam Zampa ने KL Rahul (6 गेंदों में 10 रन) को पवेलियन भेज दिया और साझेदारी तोड़ी। लेकिन Rohit Sharma ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच को अंत तक लेकर गए इसके साथ ही Man Of The Match अवार्ड के दावेदार बने।
ViratKohli (11 रन) और Suryakumar Yadav को बिना खाता खोले ही Zampa ने ही आउट किया। Hardik Pandya (9 रन) बनाकर वापस लौटे। 4 गेंद पहले ही Dinesh Kartik ने शानदार बाउंड्रीज लगाई और भारत को मैच जिता दिया। इस मैच के साथ Rohit Sharma विश्व में T20 International में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने। Martin Guptill जिन्होंने T20 में 172 छक्के लगाए हैं उन्हें पीछे छोड़ Rohit Sharma 176 छक्कों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। इस मैच में उन्होंने 4 छक्के लगाए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Chris Gale 124 छक्कों के साथ बने हुए हैं।
team india pics
दोनों टीम अपना आखरी और निर्णायक मुकाबला 25 सितंबर 2022 यानी कल Hyderabad में खेलेंगी। अगर टीम India यह सीरीज जीतेगी तो इससे उनका Confidence बढ़ेगा और World Cup के लिए हौसला मिलेगा।
Sports News IPL : हर साल आयोजित होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग Indian Premier League जिसके लिए भारत में क्रिकेट फैंस बेसब्री से पूरे एक साल इंतजार करते हैं। जिस league की Tickets बिकने में जरा भी देरी नहीं लगती। मैच होने पर स्टेडियम में मानो मेला लगता हैं। बड़े ही उत्साह से फैंस अपनी-अपनी Favourite team को Support करते हैं। क्या आप जानते हैं IPL के पीछे की कहानी। तो आइए हम आपको बताते हैं IPL के बारे में और जानते हैं इस League को गहराई से।
क्याहै IPL?
Indian Premier League (आईपीएल) क्रिकेट (Cricket) के सबसे छोटे फॉर्मेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। विश्व के ज्यादातर Cricketers इस लीग में भाग लेते हैं, इस लीग की शुरुआत 2008 में ललित मोदी द्वारा की गई थी और शुरुआत में इस लीग में 8 Teams खेली थी टीमों की नीलामी हुई थी और टीमों को खरीदा गया था।यह लीग BCCI द्वारा शासित है।
क्योंशुरू हुआ IPL?
इस League को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जूनियर खिलाड़ियों को एक्सपोजर देना था, जो पहले केवल घरेलू क्रिकेट में भाग लेते थे और भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ को समतल करने के लिए इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया गया था क्योंकि हमारा प्रदर्शन टी-20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं था। यह league Round Robin Format पर आधारित हैं यानी हर टीम आपस में कम से कम एक बार खेलती हैं।
IPL के Broadcasters:-
IPL के प्रसारण का अधिकार 2008 से 2017 तक सोनी नेटवर्क के पास था जो 2018 से 2022 तक स्टार के पास थे लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023 में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया अधिकारों के माध्यम से कुल ₹48,390 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है।
Source- social media
ई-नीलामी के माध्यम से तीन दिनों में गहन बोली के अंत में, BCCI सचिव जय शाह ने जून में विजेता बोलीदाताओं की घोषणा की थी।
Star India ने 23,575 करोड़ रुपये के television अधिकार हासिल किए हैं, जबकि वायकॉम 18 के नेतृत्व वाले गठबंधन को भारतीय उपमहाद्वीप के लिए 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल (Digital) अधिकार दिए गए हैं। शेष विश्व अधिकारों को वायाकॉम 18 और Times Internet Limited के बीच 1,057 करोड़ रुपये के कुल आंकड़े में विभाजित किया गया था।
source- social Media
IPL की टीम और Finals में केसे पहुंचती हैं टीम:-
2021 तक लीग में कुल 8 टीमें थीं लेकिन 2022 में 2 नई टीम यानी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स को जोड़ा गया है, जिससे टैली 10 टीमों तक बढ़ गई है। पहली 4 टीमें प्लेऑफ के लिए Qualify करती हैं और Quarterfinal 1, Quarter final 2 और Semi-Final खेलती हैं।
source- social Media
पहली 2 टीमों को फ़ाइनल में Qualify करने के लिए 2 मौके मिलते हैं यानी Quarter final 1 और Eliminator। विजेता टीम को पुरस्कार के मामले में बहुत सारा पैसा और सुविधाएं मिलती हैं। इस तरह की लीगों का आयोजन सफल परिणाम प्रदान कर रहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने विदेशों में अपने प्रदर्शन को समतल किया हैं और “यह प्रत्यक्ष प्रमाण है”।
2008 से कौन-कौन सी टीम ने जीता IPL का खिताब:-
मुंबई इंडियंस IPL इतिहास में सबसे सफल टीम है जिसने 5 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम करी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 खिताब जीते हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 खिताब जीते हैं, और अन्य चार टीमें जिन्होंने एक एक बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा रखी है वो हैं डेक्कन चार्जर्स,राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने आते ही 2022 में खिताब अपने नाम किया।
Source- Social Media
IPL के आयोजन से क्या हुआ हैं नुकसान:-
हालांकि इस लीग के आयोजन से टी-20 की दशा काफी हद तक सुधरी हैं लेकिन शायद आपको ज्ञात नहीं होगा की इस लीग में पैसों की लालच के कारण कई लोगों का करियर तबहा हो गया कई लोग आईपीएल शुरू होते ही बुकीज सट्टेबाजी बाजार तेजी से चालू कर देते हैं और लोगों को सट्टा खिलाते हैं पैसों की लालच में लोगों को पता ही नहीं लगता कि उनको इसकी आदत लग चुकी हैं और एक दिन इतना लॉस में जाते हैं कि मजबूरन रोड पर आ जाते हैं।
सरकार ने भी अपने फायदे के लिए बैटिंग को लीगल कर दिया अब Dream11 और MPL जैसी ऐप्स लाइसेंस लेकर प्रिडिक्शन के नाम पर बैटिंग करवाती हैं।कई युवा इस सट्टे के चंगुल में फंसे हुए हैं।
लोग तो लोग प्लेयर्स और अंपायर्स ने भी पैसों के लालच में आ कर अपना कैरियर तभा कर लिया। श्रीशांत और असद रऊफ जैसे प्लेयर और अंपायर पर इसी के कारण लाइफ टाइम बैन लगा दिया गया।
द न्यूज़ 15 नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित अब सहवाग से आगे निकल गए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेलने के साथ ही पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इस मैच से पहले रोहित ने वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 7238 रन बना रखे थे, जबकि सहवाग के खाते में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 7240 वनडे रन दर्ज हैं। रोहित से आगे इस मामले में अब महज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ही रह गए हैं।
रोहित ने 2011 से लेकर 2022 के बीच भारत की ओर से 144 मैचों में पारी का आगाज किया है और इस दौरान उन्होंने 57.46 के शानदार औसत और 92.35 के स्ट्राइक रेट से कुल 7298 रन बना लिए हैं। वहीं सहवाग ने भारत की ओर से 2001 से 2013 के बीच 204 वनडे इंटरनेशनल मैचों में पारी का आगाज किया और इस दौरान 36.93 के औसत और 104.85 के स्ट्राइक रेट से कुल 7240 रन बनाए।
द न्यूज़ 15 नई दिल्ली। रविवार को पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा को भारत का टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए, बशर्ते सीनियर बल्लेबाज अपनी फिटनेस बनाए रख सकें। रोहित को पिछले साल दिसंबर में भारत का टेस्ट उपकप्तान नियुक्त किया गया था।
हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान पिछले साल चोट लगने के कारण भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने में सक्षम नहीं थे।
केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अगले कप्तान की तलाश शुरू हो गई है।
इस पर शास्त्री ने अपने विचार साझा किए।
शास्त्री ने बताया, “अगर रोहित फिट हैं, तो उन्हें टेस्ट में भी कप्तान बनाया जाना चाहिए। उन्हें दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन वह चोटों के कारण वहां नहीं जा सके। अगर उन्हें उपकप्तान बनाया गया था, तो कप्तानी में पदोन्नत क्यों नहीं किया जा सकता।”
रोहित, जिनके सभी प्रारूपों में भारत का नेतृत्व करने की संभावना है, वर्तमान में 34 वर्ष के हैं और भारत निश्चित रूप से भविष्य में नेतृत्व की भूमिका के लिए एक युवा खिलाड़ी को तैयार किए जाने की ओर देख रहा है और शास्त्री ने ऋषभ पंत को भविष्य का लीडर कहा है।
उन्होंने कहा कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन भविष्य के कप्तान के बारे में चर्चा करते समय 24 वर्षीय पंत को ध्यान में रखना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, “ऋषभ एक जबरदस्त युवा खिलाड़ी हैं। एक कोच के रूप में मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं, उनके बारे में अच्छी बात यह है कि वह हमेशा आपकी बात सुनते हैं।”
शास्त्री ने कहा, “वह हमेशा वही करते हैं, जो वह चाहते हैं, लेकिन यह सच नहीं है। वह खेल का अच्छी तरह से आकलन करते हैं और हमेशा अपनी टीम को आगे ले जाने का प्रयास करते हैं। इसलिए, उन्हें भी हमेशा नेतृत्व के लिए ध्यान में रखा जाना चाहिए।
द न्यूज़ 15 पार्ल। मंगलवार को कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह देश का टेस्ट कप्तान बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन ऐसा जरूर है की वह अपनी पूरी क्षमता के साथ टीम और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व किया था और अब कोहली के भारत के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद, राहुल को प्रतिष्ठित पद के लिए रोहित शर्मा के साथ देखा जा रहा है।
राहुल ने कहा, “मैंने इसके बारे में अभी विचार नहीं किया है। जाहिर है कि मुझे जोहानसबर्ग में टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला और यह वास्तव में कुछ खास था। हालांकि परिणाम विपरीत आए, लेकिन यह एक महान सीखने का अनुभव था, जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा।”
उन्होंने कहा, “देश का नेतृत्व करना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सपने के सच होने जैसा होता है। हां, अगर मुझे टेस्ट कप्तानी दी जाती है तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालांकि, मैं इस समय वास्तव में इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं लेकिन अगर ऐसा होता है, तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के लिए टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करूंगा।”
प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स का नेतृत्व भी किया है, लेकिन टीम ने उनके नेतृत्व में कभी ट्रॉफी नहीं जीती। आईपीएल में और साथ ही भारत के लिए एक टेस्ट मैच में उनके जबरदस्त कप्तानी रिकॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर, राहुल ने एक अलग जवाब दिया।
अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए बल्लेबाज ने कहा कि वह चिंतित नहीं होते हैं या परिणामों से बहुत खुश नहीं होते हैं और संतुलित रहने की कोशिश करते हैं।
द न्यूज़ 15 नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को लगता है कि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी मिलनी चाहिए, क्योंकि वह सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा, “अगर वह सभी प्रारूपों में आपका नंबर 1 खिलाड़ी है, तो समस्या क्या है? मुझे लगता है कि आपको निश्चित रूप से उनको लेकर आगे देखना चाहिए। बस आप किसी अनुभवहीन खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी नहीं सौंप सकते, जिससे समस्या हो सकती है।”
अजहरुद्दीन ने इंडिया न्यूज के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा एक अच्छे खिलाड़ी हैं और बहुत अच्छे कप्तान भी हो सकते हैं। मेरे पास जो भी अनुभव है और जितना भी क्रिकेट मैंने खेला है, मुझे लगता है कि कप्तानी रोहित को ही दी जानी चाहिए। वह दो या तीन साल और क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन उसकी फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण होगी।”
अजहरुद्दीन ने माना कि टेस्ट सीरीज में रोहित की मौजूदगी से साउथ अफ्रीका में काफी अंतर आ सकता था।
उन्होंने कहा, “इस टेस्ट सीरीज में उनकी अनुपस्थिति भी साउथ अफ्रीका के लिए एक फायदा बन गया, क्योंकि वह एक सलामी बल्लेबाज के रूप में आक्रामक अंदाज में खेलते हैं।