Tag: police engaged in investigation

  •  बेंगलुरू के कई स्कूलों को मिली बम विस्फोट की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस 

     बेंगलुरू के कई स्कूलों को मिली बम विस्फोट की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस 

    द न्यूज 15 
    बेंगलुरु।  कर्नाटक देश का ऐसा राज्य बन गया है कि जहां हर रोज नया विवाद जन्म ले रहा है। कभी हिजाब, तो कभी हलाला और अब स्कूलों में बम विस्फोट की धमकी। ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक में बस विवाद ही होता रहेगा। दरअसल शहर के कई स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजकर कहा गया है कि स्कूल में ‘बहुत शक्तिशाली बम’ लगा दिया गया है। पुलिस आयुक्त कमल पंत ने जानकारी दी है कि  ‘ई-मेल’ के जरिए शहर के चार स्कूलों को बम से विस्फोट की धमकी मिली है। पुलिस जांच में जुट गई है।
    कुछ मिलने के प्रश्न पर आयुक्त ने कहा – ई-मेल के आधार पर जांच की जा रही है। जानकारी जुताई जाने के बाद मीडिया से जानकारी शेयर की जाएगी।
  • मथुरा के खेत में मिला कंकाल, दिसंबर से गायब किशोरी का होने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

    मथुरा के खेत में मिला कंकाल, दिसंबर से गायब किशोरी का होने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

    द न्यूज 15

    मथुरा। मथुरा में पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया है जिसे एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का कंकाल होने का दावा किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
    पुलिस के अनुसार मथुरा जिले के एक गांव में पिछले वर्ष 31 दिसंबर की रात आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करने गई एक किशोरी लापता हो गई थी।
    बरामद कंकाल के निकट कुछ कपड़े भी मिले हैं जिसके आधार पर लापता किशोरी के पिता और उसकी बहन ने दावा किया है कि यह कंकाल लापता लड़की का ही है।
    पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र के गांव पारसौली निवासी भूरा ने एक जनवरी को अपनी 14 वर्षीय पुत्री के खेत से गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
    भूरा ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी बेटी एक दिन पहले आवारा जानवरों से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गई थी, लेकिन अगले दिन वह घर नहीं लौटी और न ही उसका कुछ पता चला।
    अधिकारी ने बताया कि सोमवार को भूरा अपनी पत्‍नी आशा और दूसरी पुत्री कविता के साथ खेत पर सरसों की कटाई के लिए गया था, तभी कविता को पास के खेत की मेड़ पर अपनी गायब बहन का दुपट्टा दिखा। आसपास खोजने पर उन्हें एक कंकाल भी पड़ा दिखा।
    उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लड़की के परिजन का दावा है कि यह कंकाल उनकी बेटी का ही है। पिता ने हत्या का अंदेशा जताया है।

  • MBBS की छात्रा की फोटोशॉप तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में लगी पुलिस

    MBBS की छात्रा की फोटोशॉप तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में लगी पुलिस

    द न्यूज़ 15
    दक्षिण कन्नड़। कर्नाटक पुलिस तलाश कर रही है, एमबीबीएस की छात्रा की दूसरे धर्म के लड़के के साथ फोटो फोटोशॉप कर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले अज्ञात शरारती तत्वों की

    पुलिस ने अनुसार सोमवार को यह जानकारी मिली, कि मंगलुरु शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने इस संबंध में मंगलुरु महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उसने कहा है कि अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उसके इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई तस्वीर का इस्तेमाल किया है।

    आरोपियों ने इसे एडिट कर ऐसे पेश किया है, जैसे वह किसी दूसरे धर्म के लड़के के साथ हो। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर पर हिंदू कार्यकर्ता पहले ही आपत्ति जता चुके हैं।

    यह पता चला कि कई सोशल मीडिया पेजों पर छात्रा और फोटो को प्रसारित और प्रचारित किए जाने से कोई संबंध नहीं है। हालांकि इस घटनाक्रम पर बहस छिड़ गई है। मामले की जानकारी जब पीड़िता के परिवार वालों के सामने आई तो इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि असामाजिक लोगों ने समाज में अशांति पैदा करने के लिए ऐसा किया है।