Tag: pm narendra modi

  • PM मोदी के अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधितको करने से अमेरिकन सांसदों को दिक्कत

    PM मोदी के अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधितको करने से अमेरिकन सांसदों को दिक्कत

    इन दिनों PM मोदी अपने अमेरिकन यात्रा पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं,वही दूसरी और उनके नेक काम को लेकर कई लोग उनका विरोध कर उनकी और भारत की छवि दुनिया के सामने ख़राब करने की कोशिश कर रहे,ये मामला मोदी के अमेरिकन कांग्रेस को सम्बोधित करने से जुड़ा हैं !

    mens sex toys
    nfl seahawks
    nike air max sale mens
    adidas ultraboost shoes
    black wig
    custom football uniforms
    sex toys
    nike air jordan 4
    sex toys
    best sex toys for couples
    volleyball jerseys
    new wigs 2023
    mens nike air jordan
    adidas ultraboost shoes
    adidas promo code

    मोदी पर लगाए अल्पसंख्यकों के दमन का आरोप !

    इन दिनों मोदी जी अपनी अमेरिकन यात्रा पर अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं, उन्होने UN में विश्व योग दिवस पर योग कर पूरी दुनिया को एक मजबूत कूटनीति का उदहारण दिया, उनके साथ करीब 180 देश के लोगो ने मिल कर योग किया साथ ही उन्होंने योग के ऊप्पर भाषण देते हुए कहा की योग पर किसी का Copyright नहीं, ये जीवन को अच्छे से जीने का अनमोल मंत्र हैं!

    Pm Modi Doing Yoga in UN
    Pm Modi Doing Yoga in UN

    बाद में उन्होंने जो बिडेन (Joe Biden) और उनकी पत्नी जिल बिडेन से भी मुलाकात की ,वही आपको बता दे की प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) अमेरिकन कांग्रेस को 22 जून को दूसरी बार सम्बोधित करेंगे इसी बात के ऊपर अमेरिकन कांग्रेस में विवाद हो गया दरअसल अमेरिकन कांग्रेस की दो मुस्लिम सांसद रशीदा तलीब और इल्हान उमर ने मोदी के भाषण का बहिस्कार किया हैं,ये शुरू से ही भारत के खिलाफ जहर उगलती रही हैं, इल्हान उमर 40 साल की हैं, जो मूल रूप से सोमालियाई की हैं. साल 2019 में उन्होंने चुनाव जीता और अमेरिका (America) के सदन में पहुंचीं. वो यहां पहुंचने वालीं दूसरी मुस्लिम महिला थी,वो और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic party) के साथी प्रमिला जयपाल, इल्हान उमर और अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज भी हमेशा भारत के विरुद्ध ही बात करते हैं!

    Ilhan Omar
    Ilhan Omar

    उनका कहना हैं मोदी सरकार अल्पसंख्यकों का दमन कर उनकी आज़ादी को छीन रही हैं, ये जानकारी इल्हान उमर ने ट्वीट पोस्ट डाल कर दी उनका कहना था की “प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) की सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया हैं, हिंसक हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों को गले लगाया हैं और पत्रकारों/मानवाधिकार की पैरवी करने वालों को निशाना बनाया हैं. इसीलिए मैं मोदी के भाषण में शामिल नहीं हो रही हु.

    बता दे की रशीदा तलीब और इल्हान उमर 2018 में अमेरिकन कांग्रेस के सदस्य बने थे,उन्होंने इससे पहले भी भारत के खिलाफ कई बार ज़हर उगला हैं,इल्हान उमर ज़्यादा चर्चा में जब आयी जब वह पाकिस्तान के दौरे पर गयी थी ,वहा उन्होंने POK का दौरा भी किया था,इस पर भारत ने कड़ा विरोध जताते हुए अमेरिका से सवाल पूछा था की क्या pok का ट्रिप अमेरिकन सरकार द्वारा फंडेड था, इस पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने जवाब देते हुए कहा था की ‘जितना मैं जनता हूँ, प्रतिनिधि उमर, अमेरिकी सरकार की तरफ से आयोजित पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं गई हैं।’

    Atif rasheed bjp
    Atif rasheed

    भारतीय मुस्लिम नेता ने दिया ज़वाब !

    अमेरिकन कांग्रेस की मुस्लिम सांसद रशीदा तलीब और इल्हान उमर को BJP मुस्लिम नेता आतिफ रसीद ने ट्वीट कर इस बात पर खुल कर जवाब दिया “मैं भारत के अल्पसंख्यक समुदाय से हु और मैं मोदी जी के भारत में अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक पहचान के साथ स्वतंत्र रूप से रहता हूं, यहां की हर संस्था में मेरी बराबर की हिस्सेदारी है. मैं भारत में जो बोलना चाहता हु बोलने को आजाद हु. भारत में मुझे जो लिखना है, लिखने को भी आजादी हु. मुझे यह कहते हुए दुख है कि आप अपने नफरत के एजेंडे के तहत मेरे भारत की गलत तस्वीर दिखा रहे हैं.अपने मुंह से भारत के खिलाफ जहर उगलना बंद करो.”

    और भी सांसदो ने लिखी चिठ्ठी 

    अमेरिकन दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी यु तो भारत के फायदे की ही राह हैं, माना जा रहा हैं की इस मुलाक़ात से भारत को आर्थिक के साथ-साथ ,सैन्य ताकत में भी बढ़ोतरी मिलेगी ,मोदी और जो बिडेन की मुलाकात से पहले अमेरिकन कांग्रेस के 70 सांसदों ने जो बिडेन को चिठ्ठी लिखी , चिठ्ठी में सांसदों ने कहा की की भारत और अमेरिका भले ही लम्बे समय से एक-दूसरे के समर्तक रहे हो पर मित्र राष्ट्रों के बिच कोई भी मामला हो वो साफ़ तरीके से सूलझ जाना चाहिए,आप सीधे प्रधानमंत्री मोदी के साथ चिंता के मुद्दे भी उठाएं, अमेरिकन सांसदों के द्वारा कहा की आप प्रेस की स्वतंत्रता और धार्मिक असहिष्णुता के बढ़ने और इंटरनेट एक्सेस पर बढ़ते प्रतिबंध और धार्मिक भिन्नता पर मोदी जी से सीधे ही परामर्श करे !

  • Amrit Udyan- कल से आम जनता के लिए भी खुल जायेगा अमृत उद्यान

    Amrit Udyan- कल से आम जनता के लिए भी खुल जायेगा अमृत उद्यान

    दिल्ली- सरकार ने शनिवार को मुगल गार्डन का मान बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। वही इस विषय उन्होंने कहा कि आजादी के 15 साल के पूरे होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव की थीम को ध्यान में रखते हुए मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। जिसके बाद रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) ने उद्यान उत्सव (Amrit Udyan) 2023 को उद्घाटन किया। आपको बता दें अमृत उद्यान कल से आम जनता के लिए भी खोल दिया जायेगा। गौरतलब है कि अमृत उद्यान को देखने के लिए देश और दुनियाभर से सैलानी आते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के पर्यटक इस मशहूर उद्यान को देखने के लिए जाते हैं। अमृत उद्यान बेहद सुंदर है और यहां फूलों की कई किस्मे हैं जिन्हें सैलानी करीब से देखते हैं और इसकी अनुपम सुंदरता का लुत्फ उठाते हैं। ये उद्यान साल में सिर्फ दो महीने के लिए ही खोला जाता है।

    दिल्ली का नाम बदलने की उठी थी मांग

    दरसअल समय समय पर दिल्ली शहर का नाम बदलने की मांग भी उछती रहती है। इस दिशा में कई बार अखिल भारतीय हिंदू महासभा और संत महासभा ने प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा है और कहा है कि दिल्ली का मान इंदप्रस्थ होना चाहिए।

    मुगल गार्डन में देखने लायक क्या-क्या है? 

    राष्ट्रपति भवन के पीछे बने मुगल गार्डन 13 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसकी लंबाई 200 मीटर है। जबकि चौड़ाई 175 मीटर की है। गार्डन को चार भागों में बांटा गया है – चतुर्भुज आकार, लम्बा उद्यान, पर्दा गार्डन तथा वृत्ताकार उद्यान। क्या आप फूलों के शौकीन हैं ? भारत में इससे अच्छा कोई बाग़ नहीं मिलेगा। भारत के किसी भी स्थान पर इतने सारे फूलों की बागवानी एक जगह पर नहीं होती है।इस बगीचे में 3000 से ज्यादा फूलों के पौधे हैं। 135 प्रकार के सिर्फ गुलाब के फूल हैं। 33 जड़ी बूटी के पौधे तथा 300 बोनसाई है अगर आप जाएंगे तो आपको पछतावा नहीं होगा। फूलों को देख कर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा। पूरे परिवार के साथ एक बार मुगल गार्डन जा सकते हैं। किसी प्रकार का एंट्री फीस नहीं लगता है।

    अब तक इन जगहों के बदले गए है नाम

    • कनॉट प्लेस- राजीव चौक
    • मुगल गार्डन- अमृत उद्यान
    • राजपथ- कर्तव्य पथ
    • महरौली- बदरपुर रोड- आचार्य महाप्रज्ञ मार्ग
    • रेस कोर्ड रोड- लोक कल्याण मार्ग
    • डलहौजी रोड- दाराशिकोह रोड
    • तीन मूर्ति चौक- तीन मूर्ति हाइफा चौक
    • लाजपत नगर फ्लाईओवर- झूलेलाल सेतु
    • मोहम्मदपुर गांव- माधवपुरम
    • फिरोजशाह कोटला स्टेडियम- अरुण जेटली स्टेडियम
    • प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन- सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन
    • बारापूला एलिवेटेड रोड- बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु
    • औरंगजेब रोड- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग
    • मुकरबा चौक: शहीद कैप्टन विक्रम बतरा चौक
  • क्या Prashant Kishor Congress में शामिल होंगे ?

    क्या Prashant Kishor Congress में शामिल होंगे ?

    Prashant Kishor Congress : चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस (Prashant Kishor Congress) में शामिल होने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं इसके पहले भी उनकी कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। इसके पहले प्रशान्त किशोर कांग्रेस (Prashant Kishor Congress) के आला अधिकारियों के साथ कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के घर पर हुई।

    प्रशान्त किशोक 21 अप्रैल को कांग्रेस (Prashant Kishor Congress) के आला कमान से मिलकर उनसे कांग्रेस पार्टी के रिवाइवल पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि प्रशांत ने 600 पेज की स्लाइड की प्रेजेंटेशन के जरिए कांग्रेस के नए रोडमैप तैयार किया। जिसमें से 600 में से 51 पेज प्रेजेंटेशन की पर बात की जा चुकी है, प्रशांत आज सोनिया गांधी से दोबारा मिलेंगे।

    प्रशांत किशोर कांग्रेस (Prashant Kishor Congress) की बैठक में किया गांधी को किया कोट –

    प्रशांत किशोर ने अपनी बात की शुरुआत गांधी की बात से की –

    ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को कभी मरने नहीं दिया जा सकता, यह सिर्फ राष्ट्र के साथ मर सकती है।’

    प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सीधा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट करना चाहते हैं वे कांग्रेस के वर्तमान में चल रहे तौर तरीकों के साथ काम करने में सहज नहीं हैं। प्रशांत ने कांग्रेस के 1984 से लेकर अब तक चली आ रही गिरावट को समझाया । इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं, मुख्यमंत्रियों की उपस्थित में अपनी बात रखी। जाहिर हैं परिवारवाद पर आधारित पार्टी के लिए ये इतना आसान नहीं होगा।

    प्रशांत ने अपने प्रेजेंटेशन में 4M पर जोर दिया है। जिसमें से ये 4M हैं- मैसेज, मैसेज, मिसनरी और मैकेनिक्स। जिसमें अपना आधार खो चुकी कांग्रेस के लिए लोगों के बीच अपनी अलग राय रखते, BJP के सामने जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने के तरीके की पूरी प्रक्रिया की बात की हैं।

    बीते सालों मे जहां BJP ने सरदार पटेल को अपना नेता बताया उनकी भव्य मूर्ति का अनावरण PM मोदी जी (Narendra Modi) के कार्यकाल में हुआ इसके साथ उसी कांग्रेस के नेता नेहरू (Jawaharlal Nehru) के बारे में व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से लेकर Twitter तक में झुठ फैलाया गया जिसका कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा कभी भी सख्ती के साथ खण्डन नहीं किया।

    जानिए ब्रिटिश PM बोरिस ने क्यों कि JCB की सवारी? क्या क्या हुआ भारतीय दौरे में 

    प्रशांत ने कांग्रेस पार्टी (Prashant Kishor Congress) को उनके पुराने पार्टी लाइन पर वापस जाने को कहां जब वह एक आंदोलन की तरह भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ती थी। एक परिवार को एक टिकट ताकि परिवार वाद के कलंक से बच सकें, पात्रता और जी हुजूरी को त्याग, गठजोड़ पर स्पष्ट रहने की सलाह दी।

    इसके बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा गुरुवार यानी 21 अप्रैल को प्रशांत किशोर को लेकर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी हैं। इन नेताओं की सूची में एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक जैसे बड़े नाम शामिल थे।

    आखिर कौन है प्रशांत किशोर ? Prashant Kishor Joining Congress?

    क्या Prashant Kishor Congress में शामिल होंगे ?
    क्या Prashant Kishor Congress में शामिल होंगे ?

    प्रशांत किशोर चुनाव रणनीतिकार हैं हालांकि प्रशासन की पढ़ाई और ट्रेनिंग हेल्थ एक्सपर्ट के तौर पर हैं, उन्होंने United Nations के साथ 8 साल तक काम किया। चुनाव रणनीतिकार के रूप में पहली बार वे 2011 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए कैम्पेन डिजाइन करने का काम किया। प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव मई 2014  की तैयारी के लिए एक मीडिया और प्रचार कंपनी स्थापित की जिसका नाम उन्होंने सिटीजन फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस (CAG) रखा।

    इसके बाद प्रशांत किशोर ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए, 2015 में बिहार में महागठबंधन के लिए नीतीश कुमार के साथ, 2020 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए और साल 2021 में तृणमूल के पश्चिम बंगाल में चुनाव अभियान का काम किया था।

    देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए आप यहां क्लिक कर हमारे YouTube Channel पर जा सकते हैं।

    अब वे कांग्रेस में शामिल हो सकते है राहुल (Rahul Gandhi )और प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra) दोनों ही प्रशासन को कांग्रेस में मुख्य सलाहकार के रूप में देखना चाहते हैं (Prashant Kishor Joining Congress) ताकि वे 2029 के चुनाव में फिर से अपनी पिछली स्थित में वापस आ जाए।

  • मोदी जी, प्रधानमंत्रियों ने जनता का नमक खाया है खिलाया नहीं!

    मोदी जी, प्रधानमंत्रियों ने जनता का नमक खाया है खिलाया नहीं!

    चरण सिंह राजपूत
    नप्रतिनिधि मतलब जनता का प्रतिनिधि। जनता का प्रतिनिधि भला जनता को नमक कैसे खिला सकता है ? जनप्रतिनिधि तो जनता का नामक खाता है। यदि किसी देश का प्रधानमंत्री अपने नमक का हवाला देकर कोई किस्सा सुनाएं तो इससे गिरी हुई कोई बात नहीं हो सकती है ? वह भी  तब जब प्रधानमंत्री अपने को फकीर मानते हों। यदि प्रधानमंत्री की भाषा की बात की जाये तो क्या कोई फकीर किसी को अपना नमक खिला सकता है? हमारे प्रधानमंत्री तो बात-बात पर अपने को फकीर कहते हैं। कहते हैं कि मैं तो फकीर हूं। झोला उठाऊंगा और चल पड़ूंगा। वैसे भी नमक का मतलब किसी के घर पर खाना खाने से है। क्या मोदी जी बताएंगे कि आखिर आपका कोई नमक खा कैस सकता है ? आप न तो अपने परिवार के साथ रहते हैं। न ही आपकी पत्नी आपके साथ में रहती हैं और नहीं ही मां। न आप खाना बनाते हैं तो फिर आपके नमक खाने का सवाल ही कहां से उठता है ? आप तो खुद जनता के दिये गये टैक्स से खरीदे गये राशन से बना खाना खाते हैं। जिस अन्नदाता का नमक देश ख़ाता है उसे तो आप और आपके समर्थक नक्सली, देशद्रोही पता नै क्या क्या कहते रहे हैं।
    हां आप रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने की बात हमेशा करते हैं। चाय में तो नमक होती नहीं है। हां आप चीनी का किस्सा सुनता सकते हैं। वैसे भी आप लोगों को चीनी ही तो खिला रहे हैं। मीठी-मीठी बात कर आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं और देश के अधिकतर संसाधनों पर आपने पूंजीपति अडानी का कब्जा करवा दिया है। यदि देश के प्रधानमंत्री जनता को अपने नमक का हवाला देकर कोई किस्सा सुनाते हैं तो समझ लीजिए ये महाशय कितने अहंकारी है ?
     वैसे भी प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री हैं न कि भाजपा के। कायदे में तो उन्हें चुनाव प्रचार करना ही नही चाहिए। यदि प्रचार कर भी रहे हैं तो कम से कम जनता को अपने नमक के हवाला से जुड़ा किस्सा तो न सुनाएं।  हो सकता है कि किसी बुजुर्ग महिला ने ऐसा बोल दिया हो पर क्या  प्रधानमंत्री जी अपने नमक से जोड़कर इस तरह से चुनावी सभा में यह किस्सा सुनाना चाहिए ? दरअसल मोदी गरीबों को मुफ्त राशन की बात कर रहे हैं। मुफ्त राशन तो पहली सरकारों में बंटता रहा है। क्या किसी प्रधानमंत्री ने मुफ्त राशन को अपना नमक बताया है ?  प्रधानमंत्री जी की भाषा में तो देश के 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं। तो क्या देश के 80 करोड़ लोग मोदी का नमक खा रहे हैं ?
    दरअसल पीएम मोदी ने हरदोई में चुनावी रैली के दौरान मैनपुरी की एक बुजुर्ग महिला का जिक्र  करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए उन तक एक वीडियो पहुंचा है। वीडियो में महिला ने कह रही हैं कि उसने मोदी का नमक खाया है, उन्हें धोखा नहीं देंगे, उन्हें ही वोट देंगे। तो क्या मोदी फ्री राशन को अपने नमक से जोड़ रहे हैं।
    दरअसल कोरोना महामारी के दौर में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पिछले साल (नवंबर, 2021) में खत्म हो रही थी। इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार की योजना के साथ भागीदार बनकर यूपी की जनता के लिए 3 नवंबर, 2021 को अयोध्या से राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण किये जाने का ऐलान किया। उसके बाद से यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने डबल डोज के रूप में 10 किलो राशन मुफ्त दिया जाने लगा। केंद्र ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया।  हालांकि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने  पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए  कहा है कि हम देश का नमक खाते हैं उन दोनों का नहीं। मतलब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नहीं।
  • मोदी के पंजाब दौरे के बीच किसानों की रैली

    मोदी के पंजाब दौरे के बीच किसानों की रैली

    द न्यूज 15 

    नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब के किसानों ने राज्य में पीएम मोदी के प्रचार के साथ ही अपनी जागरूकता रैली शुरू की है। ऐसे समय में जबकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए अपना अभियान जारी रखा, तो किसानों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए बठिंडा और अन्य क्षेत्रों में लोक कल्याण रैली की।
    पंजाब में 20 फरवरी, 2022 को मतदान होना है। पार्टी के नेता भी भाजपा सहित चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर कार्रवाई में जुट गए हैं। हालांकि किसानों का गुस्सा अब भी बरकरार है।
    16 फरवरी को, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर सैकड़ों किसानों ने जिला-स्तर और उप-मंडल स्तर पर प्रदर्शन किया और लोगों से भाजपा को वोट न देने की अपील की। पंजाब के नेता जगमोहन सिंह के अनुसार, काले झंडे लेकर 10-15 किसानों के एक समूह को हिरासत में लिया गया, जबकि कुछ प्रदर्शनकारी विरोध में सड़क पर उतर गए। इसके बाद से रैली क्षेत्र के पास की सड़कों को जाम कर दिया गया है।
    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फाजिल्का जिले के अबोहर शहर प्रशासन ने “सुरक्षा उपाय” के रूप में रैली की अवधि के दौरान ‘नो-फ्लाई ज़ोन’ की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी की घटना के बाद से पहली बार पंजाब आए हैं। पिछली बार वे फिरोजपुर फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे थे। लखीमपुर खीरी के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत के बाद से यह दूसरी बार है कि किसान बड़ी संख्या में एक साथ आए हैं।
    14 फरवरी को सबसे पहले किसानों ने बठिंडा और राज्य के अन्य हिस्सों में अपना आक्रोश प्रदर्शित किया। मिश्रा की रिहाई के बारे में सुनकर प्रदर्शनकारी उस समय भड़क गए जब यूपी के कई किसान अभी भी उसी घटना के लिए प्राथमिकी का सामना कर रहे थे। भाजपा सरकार की निंदा करने के लिए किसानों ने सोमवार को पुतला फूंका। इस विरोध प्रदर्शन में ग्रामीण स्तर के लोग भी शामिल हुए और गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग की। इस बीच, नेताओं ने रैली का अवलोकन किया जहां इसने लोगों से एकजुट होने और भाजपा सरकार को दंडित करने का आह्वान किया। हालांकि, पीएम की रैली के वक्त कुछ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया।
    इससे पहले, किसान नेताओं ने किसानों की शिकायतों के बारे में जनता को बताने और वोटों के माध्यम से भाजपा को “दंडित” करने के लिए सभी मतदान क्षेत्रों में जमीनी स्तर की बैठकें और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का संकल्प लिया। यूपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। इस बीच, पंजाब के किसानों ने कहा कि वे पंजाब के क्षेत्रों में भाजपा के अपने सामाजिक बहिष्कार को तेज करेंगे।
    (साभार : सबरंग इंडिया और समता मार्ग)
  • आज से पांच दिन के लिए सभी बड़े सियासी सूरमा ठोंकेंगे चुनावी ताल

    आज से पांच दिन के लिए सभी बड़े सियासी सूरमा ठोंकेंगे चुनावी ताल

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। UP विधानसभा चुनाव के चलते आने वाले पांच दिनों में प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में राजनीति के धुरंधर जनसभा, रोड शो और नुक्कड़ सभा में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते दिखेंगे।
    सोमवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा केपी कॉलेज मैदान में होगी।
    प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में असदुद्दीन ओवैसी भी सभा करेंगे, बाबू सिंह कुशवाहा सभा करेंगे। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सियोदिया सहित तमाम नेता आएंगे। इन सभी की सभा और रैलियों के लिए आवेदन व अनुमति हो चुकी है। सभास्थल से ये दिग्गज अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सोरांव में एलडीसी कॉलेज नहर ददौली परिसर में प्रयागराज और प्रतापगढ़ की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान दो जिलों की 19 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।
    22 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह इलाहाबाद उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।
    22 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करछना के अंतहिया मजरा गड़वा खुर्द में 11:50 बजे व सिराथू के कोरई, चायल के समसपुर में 2:40 बजे सभा करेंगे।
    23 फरवरी को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कई क्षेत्रों में सभा करेंगे। वे 25 तक प्रयागराज में रहेंगे। 23 से 25 तक पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा कई क्षेत्रों में सभा करेंगे।
    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारी है। हालांकि अभी कार्यक्रम तय नहीं है।
    बसपा के महासचिव सतीश मिश्र 25 फरवरी को शहर व देहात में जनसभा करेंगे। इसके अलावा मुनकाद अली, नकुल दुबे और कपिल मिश्र की जनसभा होगी।
    आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 23 फरवरी को उत्तरी विधानसभा में रोड शो करेंगे और दक्षिणी में जनसभा करेंगे।
    25 फरवरी को संजय सिंह दक्षिणी विधानसभा में रोड शो करेंगे। 25 फरवरी को दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन जनसभा करेंगे।
    22 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के कायस्थ पट्टी में जनसभा करेंगे।
    23 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के तरदहा में जनसभा करने की सूचना है।
    इसी दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदर विधानसभा के मंगरौरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। सदर विधानसभा में ही यूपी प्रभारी कांग्रेस प्रियंका गांधी का रोड शो होना है।
    22 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिराथू में रोड शो और जनसभा करेंगे, इसके साथ ही चायल विधानसभा क्षेत्र में भी प्रचार करेंगे।
    23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास होगी।
    पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का फोकस प्रयागराज में है। क्योंकि इस चरण में प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की 22 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

  • गोंडा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- पीएम मोदी ही सच्चे समाजवादी  

    गोंडा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- पीएम मोदी ही सच्चे समाजवादी  

    द न्यूज 15 
    गोंडा । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा को समाजवाद छू तक नहीं गया है। भय व भूख का समाधान करने वाला ही समाजवादी होता है। कोरोना काल में महीने में दो बार मुफ्त राशन देकर मोदी ने भूख का समाधान किया है। इसलिए पीएम मोदी ही सच्चे समाजवादी हैं।
    रक्षामंत्री शनिवार को करनैलगंज विधानसभा के अन्तर्गत परसपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास 83 योगासन कर रहा है जबकि विपक्ष शीर्षासन कर रहा है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ भी की। सभा को सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी संबोधित किया।
  • मैं सबसे स्वीट आतंकवादी, PM मोदी को भी लगता है डर, कुमार विश्वास के दावे पर बोले केजरीवाल

    मैं सबसे स्वीट आतंकवादी, PM मोदी को भी लगता है डर, कुमार विश्वास के दावे पर बोले केजरीवाल

    द न्यूज 15 

    नई दिल्ली। कुमार विश्वास की टिप्पणी के बाद से खुद पर हो रहे हमलों का जवाब अरविंद केजरीवाल ने अपने ही अंदाज में दिया है। उन्होंने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह एक बड़ी कॉमेडी है। अरविंद केजरीवाल ने खुद को दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी बताया, जो जनता के लिए अस्पताल बनवाने, सड़कों का निर्माण कराने जैसे काम करता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकी हूं, जिसने अस्पताल बनवाए और लोगों के पीने के पानी, सड़कों आदि पर काम किए। सबसे पहले राहुल गांधी ने मेरे ऊपर ये आरोप लगाए और फिर प्रधानमंत्री ने भी वही भाषा मेरे खिलाफ इस्तेमाल की।’
    मोदी पर कसा तंज, PM भी करने लगे हैं राहुल गांधी जैसी बात : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते थे कि राहुल गांधी की बात पर कोई विश्वास नहीं करता है, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी भी उनके जैसी बात करेंगे, यह सोचा नहीं था। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सारे लोग इकट्ठे हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चन्नी और सिद्धू सब मेरे खिलाफ एकजुट हैं। ये लोग कह रहे हैं कि 10 सालों से अरविंद केजरीवाल कह रहा है कि हम देश के दो टुकड़े करेंगे और उनमें से एक का प्रधानमंत्री मैं बन जाऊंगा। यह क्या है, यह तो एक कॉमेडी है। इसका मतलब तो मैं बहुत बड़ा आतंकी हो गया। फिर इनकी सुरक्षा एजेंसियां कर रही थीं। तीन सालों से तो पंजाब में कांग्रेस है और 7 साल से केंद्र सरकार में भाजपा है।
    ‘कवि ने एक कविता सुनाई और सबको आतंकी का पता चल गया’ : दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिल्ली पुलिस से मेरे घर और दफ्तर तक पर रेड डलवाई गई और उन्हें कुछ नहीं मिला। लेकिन 7 साल बाद एक कवि ने एक कविता सुनाई और तब सबको पता लगा कि देश में एक इतना बड़ा आतंकवादी पल रहा है। देश में आखिर यह चल क्या रहा है। क्या इस तरह से देश की सुरक्षा को डील क्या जाता है। मैं समझता हूं कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं, जो जनता में खौफ फैलाते हैं। एक आतंकवादी वह होता है, जो भ्रष्टाचारियों में खौफ फैलाते हैं। इस तरह इन लोगों को मुझसे खौफ है तो मैं इन लोगों के लिए आतंकवादी हूं।
  • सिर पर ‘संतरी’ रुमाल, गले में माला और हाथ में ‘करताल’…चुनाव के बीच संत रविदास के दर पर PM मोदी का भजन-कीर्तन 

    सिर पर ‘संतरी’ रुमाल, गले में माला और हाथ में ‘करताल’…चुनाव के बीच संत रविदास के दर पर PM मोदी का भजन-कीर्तन 

     द न्यूज 15 

    नई दिल्ली। चुनावी मौसम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (16 फरवरी, 2022) को संत रविदास के दर पहुंचे। उन्होंने रविदास जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित ‘श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर’ में पूजा-अर्चना की और फिर भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया।
    उन्होंने इस दौरान सिर पर हल्के नारंगी रंग का रुमाल (माथा ढंकने के लिए) पहना था। मोदी के गले में इस दौरान एक माला भी थी। कीर्तन में वह जब भक्तों के बीच आए तो उन्होंने करताल भी बजाया। यही नहीं, पीएम ने मंदिर की विजिटर्स (आने वाले लोगों के लिए एक कॉपी, जिसमें अपनी प्रतिक्रियाएं देनी होती हैं) बुक में अपना अनुभव भी लिखा।
    उन्होंने कहा कि संत रविदास का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। वह सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे वहां के विकास कार्यों को पूरा करने का मौका मिला। मोदी ने इससे एक दिन पहले यानी 15 फरवरी, 2022 को गुरु रविदास की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। वह आगे बोले- हमारी सरकार ने हर कदम और योजना में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है।  रोचक बात है कि पीएम के रविदास मंदिर का यह दौरा ऐसे वक्त पर हुआ, जब पंजाब समेत पांच सूबों (यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) के विधानसभा हो रहे हैं। देश भर में जहां संत कवि रविदास के अनुयायी हैं। इनमें दलित समुदाय के लोगों की बड़ी संख्या है। पंजाब में भी रविदासिया समाज इस लिहाज से सभी दलों के लिए खासा मायने रखता है। बता दें कि मध्यकालीन कवि एवं समाज सुधारक संत रविदास ने अपने दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया। पीएम मोदी संत रविदास को काफी मानते हैं। कहा जाता है संत रविदास से जुड़ा यह उनका अगला काशी प्रोजेक्ट (बनारस में संत रविदास मंदिर का सुंदरीकरण और विस्तारीकरण) है। वह इसकी दिल्ली के पीएमओ से लेकर काशी तक जा कर मॉनिटरिंग करते हैं। हालांकि, सियासी विरोधी और सियासी एक्सपर्ट्स इसे वोट बैंक के चश्मे से भी देखते हैं।
    मोदी बना रहे संत रविदास का धाम : काशी में संत रविदास का मंदिर पहले बहुत छोटा था। पर धीमे-धीमे इसका प्रांगण बड़ा हो रहा है। चूंकि, संत रविदास में पीएम की अटूट आस्था बताई जाती है, इसलिए वह इसे (सीर गोवर्धनपुर को) बड़े धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्र के तौर पर विकसित करना चाहते हैं।
    लंगर हाल- 4.54 करोड़ रुपए की लागत का
    टॉयलेट ब्लॉग – 25 लाख रुपए से
    ट्रॉमा सेंटर से मंदिर तक रोड – 3.69 करोड़ से
    मंदिर मोड़ से एनएच तक 12 मीटर चौड़ी सड़क – 1.53 करोड़ रुपए से
    बीएचयू से मंदिर होते हुए एनएच रिंग रोड तक इंटरलॉकिंग रोड – 1.31 करोड़ से
    संत रविदास पार्क का सुंदरीकरण – एक करोड़ रुपए का
    रविदास की मूर्ति तक पैदल मार्ग – 30 लाख रुपए
    संत रविदास की कांस्य प्रतिमा – 1.20 करोड़ रुपए में
  • पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने चला दलित कार्ड, कांग्रेस पर पुलवामा को लेकर हमला

    पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने चला दलित कार्ड, कांग्रेस पर पुलवामा को लेकर हमला

    द न्यूज 15  

    पठानकोट। पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पठानकोट में रैली को संबोधित करते हुए संत रविदास को याद कर दलितों को साधने का प्रयास किया। मध्यकाल के संत रविदास का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार उनके मंत्र पर ही काम चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संत रविदास जी ने कहा था कि मैं एक ऐसा राजा चाहता हूं, जिसके राज में सभी को अन्न मिले। हर कोई समरस होकर रहे। यदि ऐसा होगा तो संत रविदास जी प्रसन्न होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है और इसके पीछे संत रविदास जी की प्रेरणा है। संत रविदास ने कहा था, ऐसा चाहूं राज मैं, मिले सबन को अन्न, छोट बड़ो सब संब सै, रविदास रहे प्रसन्न।’
    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए गरीब का कल्याण सर्वोपरि है। पूरी दुनिया में एक ऐसी महामारी आई है, जो बीते 100 सालों में नहीं देखी गई। यह पूरी दुनिया में पूरी फैली नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार ने संत रविदास जी को प्राथमिकता दी और देश के हर गरीब को मुफ्त राशन देने का काम किया। हमने यह तय किया कि हर घर में चूल्हा जले और यह हमारे लिए सेवा का काम है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा चक्र देने का काम किया है और वैक्सीन मुहैया कराई है। पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब से मेरा पुराना नाता रहा है। कभी मैं जम्मू से पठानकोट आता था और कभी दिल्ली के रास्ते से होकर आता था। कभी तो बाइक से यहां घूमता था और कभी ट्रेन से ही आता था।
    माझा की मिट्टी ने मुझे दिया है मां जैसा प्यार :  कैप्टन अमरिंदर की मौजूदगी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि माझा की इस मिट्टी ने मुझे मां जैसा प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काशी के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपसे 5 साल के लिए सेवा का मौका मांगने के लिए आया हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां भी विकास पहुंची, वहां वंशवाद का सफाया हो गया। जहां शांति और सुरक्षा आई, वहां तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की विदाई हो गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि नवां पंजाब के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
    समर्थकों ने लगाए ‘मोदी जी को जय श्री राम’ के नारे : रैली में समर्थक ‘मोदी जी को जय श्री राम, जय श्री राम के नारे’ लगाते दिखे तो पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों का प्यार मेरे सिर-माथे पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा यह धरती वीरों की है। इसी माझा धरती से गुरुओं ने सिख धर्म को भी विस्तार दिया था। लेकिन सरकार अगर संस्कारों के खिलाफ चलने वालों की हो तो वो विरासत और पहचान दोनों को मिटाने के लिए लग जाती है। कांग्रेस ने क्या-क्या कुकृत्य नहीं किए। पठानकोट पर जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, तब देश एकजुट था। लेकिन कांग्रेस के नेता हमारे वीरों पर सवाल उठा रहे थे। वे तो पुलवामा के शहीदों पर भी एक बार फिर से सवाल उठाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको यह तय करना है कि क्या ऐसे लोग आपकी सुरक्षा कर सकते हैं। कांग्रेस में कभी कैप्टन साहब जैसे लोग थे, जो इन्हें गलत रास्ते पर जाने से रोकते थे। अब तो वह भी वहां नहीं हूं।