Tag: PM की Marriage में Omicron बना रोड़ा. रद्द करनी पड़ी शादी. | The News15

  • PM की Marriage में Omicron बना रोड़ा. रद्द करनी पड़ी शादी. | The News15

    PM की Marriage में Omicron बना रोड़ा. रद्द करनी पड़ी शादी. | The News15

    International news: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बड़ा तो कोविड के नियमों को पहले से अधिक सख्त कर दिया गया. जिस कारण से न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी रद्द कर दी. PM जेसिंडा अर्डर्न ने घोषणा करते हुए कहा कि “मेरी शादी फिलहाल नहीं होगी. मैं भी न्यूजीलैंड के आम लोगों में शामिल हूं, जो कोविड का दंश झेल रहे हैं.” नए नियमों के तहत न्यूजीलैंड में सार्वजनिक स्थलों में अब फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा शादी समारोह इत्यादि में सीमित संख्या में उन लोगों को जाने की अनुमति है.