Tag: Nepal aircrash

  • Nepal plane crash: अब तक 68 शव मिले, 5 भारतीय भी शामिल

    Nepal plane crash: अब तक 68 शव मिले, 5 भारतीय भी शामिल

    Nepal के पोखरा में 15 जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुए प्लेन में अबतक 68 शव बरामद हो चुके हैं । इस विमान में 68 पैसेंजरस और 4 चालक दल के सदस्य समेत कुल 72 लोग सवार थे । लैंडिग के वक्त हुए इस हादसे में 5 भारतीय भी शामिल थे ।

    नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के मुताबिक येति(Yeti) एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72( 9N ANC ATR72) विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया । ये हादसा पोखरा घाटी में सती नदी की खाई में गिर गया ।

    Nepal plane crash

    नेपाल में हुए इस हादसे के बाद पोखरा एयरपोर्ट को तुरंत बंद कर दिया गया था । प्लेन क्रैश में अब तक सिर्फ 5 लोगों की पहचान हो पाई है । अथॉरिटीज की मुताबिक इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है । जानकारी के अनुसार पायलट ने विमान को शहर में क्रैश होने से बचाने की पूरी कोशिश की थी ताकि नुकसान कम से कम हो । पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से केवल 10 सेकेंड पहले ही ये हादसा हुआ ।

    नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने plane crash पर दुख वय्कत करते हुए सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई । नेपाल में एक दिन का राष्ट्रीय शोक और कल सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है ।

    Nepal PM Prachand

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोखरा एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से हुआ है. चीन के एक्जिम बैंक ने इसके निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था । इस एयरपोर्ट का उद्घाटन, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 1 जनवरी, 2023 को किया था ।