Tag: entertainment

  • Mrs Chatterjee Vs Norway: असली कहानी पर आधारित, आपकी आंखें नम ज़रुर कर देगी ये movie

    Mrs Chatterjee Vs Norway: असली कहानी पर आधारित, आपकी आंखें नम ज़रुर कर देगी ये movie

    Mrs Chatterjee Vs Norway:  रानी मुखर्जी acting जगत में किसी पहचान की मौहताज नहीं है। कभी लव स्टोरीस में छा जाने वाली रानी, आज बेहद ही संजीदा, और दमदार रोल निभा रही हैं। रानी ने जैसे ही method acting की तरफ रुख मोड़ा है, उन्होंने audience का दिल और ज़्यादा जीत लिया। पहले मर्दानी, फिर हिच्की, उसके बाद मर्दानी 2, और अब Mrs Chatterjee Vs Norway. एक के बाद एक उमदा सबजेक्ट के साथ रानी की गज़ब एक्टिंग की लोग सरहाना करते नहीं थक रहे।

    17 मार्च को रिलीज़ हुई रानी की फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway एक सत्य घटना पर अधारित है। अगर आपने मूवी अभी तक नहीं देखी है, लेकिन ट्रेलर देखा है, तो आप समझ ही गए होंगे, की मूवी दिल को छू जाने वाली है, और आंखों में आंसु आना भी स्वभाविक है। “मां की ममता एसी कि किसी 1,2,10 या 100 लोगों से नहीं, बल्कि पूरे देश से लड़ गई।” अगर आपको लग रहा है कि ये सिर्फ फिल्म की बात है तो, आपको बता दें कि एसा हकीकत में हुआ है। जी हां हकीकत में ।

    तो ये दर्दनाक मामला 2011 का है, जब सागरिका भट्टाचार्य और अनुरूप भट्टाचार्य नाम के भारतीय कपल अपने दो बच्चों, एक साल की बेटी ऐश्वर्या और 3 साल के बेटा अभिज्ञान, के साथ नॉर्वे में शिफ्ट हुआ था। परिवार देश से दूर विदेश में अपने रीति रिवाज़ों के साथ खुशहाली से रह रहा था। लेकिन कुछ समय बाद नॉर्वे की चाइल्ड वेल्फेयर सर्विसेज ने (CWS) उनपर अपने बच्चों को फॉस्टर केयर में देने का दबाव बनाया, जिसका ज़ाहिर तौर पर कपल ने विरोध किया। बच्चों का फॉस्टर केयर में जाने का मतलब, कपल उन्हे तब तक नहीं देख सकता, जब तक वो 18 साल के नहीं हो जाते।

    अब जानते हैं कि चाइल्ड वेल्फेयर सर्विसेज के अनुसार कपल से उनके बच्चों को फॉस्टर केयर में भेजने का कारण क्या था?

    चौंकिएगा नहीं लेकिन भारतीय परिवारों की एक आम आदत जहां हम बच्चों को हाथ से खाना खिलाते हैं, Western culture के जैसे उन्हें एक अलग room में न रख कर, माता-पिता अपने साथ सुलाते हैं, बच्चों को नज़र ना लगे, इसलिए उन्हें काला टिका लगाते हैं, बस ये ही कुछ obvious सी बातें Norway जैसे देश के चाइल्ड वेल्फेयर सर्विसेज (CWS) के अनुसार गलत थीं। जिनके मुताबिक हाथों से खाना खिलाना, जबरदस्ती खिलाना होता है। बस फिर एक मां को अपने ही नन्हें-मुन्ने बच्चों कि custody लेने के लिए जद्दोजहत करनी पढ़ी । सोचिए क्या पीढ़ा रही होगी, ठीक वही पीढ़ा इस मूवी में रानी मुखर्जी ने भी बखूबी दर्शाई है।

    बता दें कि इस लड़ाई में भारत की सरकार ने भी इसमें हिस्सा लिया। हालांकि कुछ बदलावों के बाद भारत सरकार ने इस मामले में दखल बंद कर दिया था। नवंबर 2012 में सागरिका भट्टाचार्य का साइकेट्रिक टेस्ट हुआ और उन्हें अपने बच्चों को पालने के लिए बिल्कुल सही पाया गया। तब उन्हें अपने बच्चों को वापस घर लाने की इजाज़त मिली थी।

    Norway Embassy ने दिया मूवी पर reaction

    अब इस movie के reviews के according, movie तो superhit जा ही रही है, और लगातार twitter पर trend भी कर रही है, जिसके बाद Norway के दूतावास का भी response आया है। Norway Embassy की ओर से Mrs Chatterjee Vs Norway फिल्म को लेकर बयान जारी किया गया है। Embassy ने इस फिल्म को एक काल्पनिक फिल्म बताया और कहा कि बच्चों और उनके निजता के अधिकार को देखते हुए कड़े गोपनीयता नियमों के कारण सरकार इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकती।

    अगर आपने इस मूवी को देख लिया है, तो comment box में हमें बताइए कि आपको ये मूवी कैसी लगी? बाकी देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप बने रहिए The News15 के साथ।

     

  • Sushant Singh Rajput की बहन के इमोशनल पोस्ट के बाद भावुक हुए फैंस

    Sushant Singh Rajput की बहन के इमोशनल पोस्ट के बाद भावुक हुए फैंस

    Sushant Singh Rajput के निधन को अब 2 साल से भी ज्यादा हो चुका है, लेकिन फैंस और उनके परिवार वाले अभी तक इस सदमे में से नहीं निकल पाए हैं। सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट लिखी। प्रियंका की पोस्ट को देख के सुशांत के फैंस इतने इमोशनल हो गए कि अब ट्विटर पर ‘’Saw Sushant In Dreams’’ काफी Trend हो रहा है।

    Sushant Singh Rajput के फैंस हुए काफी Emotional

    उनकी बहन प्रियंका का ये कहना है कि  उन्होंने कल रात सुशांत को उनके सपने में देखा। इसके साथ ही उन्होंने सुशांत की एक तस्वीर भी Instagram पर डाली जिसके साथ एक पर्फ्यूम की बोतल राखी हुई थी।  प्रियंका ने लिखा- जीवन ने मुझे बेरहमी से नकार दिया है, ऐसा लगता है कि मैं अपनी नींद से शांती चुरा रही हूं। मैं आपकी चंचल लेकिन संजीदा कंपनी मिस करती हूं, जब हम सबसे टॉपिक्स पर चर्चा करते थे। आपका पसंदीदा इत्र और सुगंध मेरे चारों ओर रहता है…सुशांत को सपने में देखा।

    Sushant singh Rajput
    Sushant Singh Rajput

    आखिर क्या हो रहा है सोशल मीडिया पर

    प्रियंका के इस पोस्ट के बाद तो मानों Sushant Singh Rajput के फैंस और भी ज्यादा इमोशनल हो गए। एक के बाद लोगों ने Saw Sushant In Dreams टैग के साथ अपने दिल की बातें कहनी शुरू कर दी। एक अन्य फैन ने भी उन्हें सपने में देखने का दावा किया और लिखा- जब मैंने सोने के लिए आंखें बंद की तो सुशांत को सपने में मुस्कुराते हुए देखा। वो मेरी तरफ ठीक इस फोटो की तरह देख रहे थे।

    एक अन्य फैन ने भी उन्हें सपने में देखने का दावा किया और लिखा- जब मैंने सोने के लिए आंखें बंद की तो सुशांत को सपने में मुस्कुराते हुए देखा। वो मेरी तरफ ठीक इस फोटो की तरह देख रहे थे।

    Sushant singh Rajput
    Sushant Singh Rajput

    क्या है अन्य सितारों का SSR के निधन पर कहना?

    आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है। हाल ही में एक्टर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह से पिट गई थी। अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान की भाई फैसल खान ने नेपोटिजम, फिल्मों के बॉयकॉट और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर बात की है।  फैसल खान ने कहा की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं बल्कि उनका मर्डर हुआ था।

    Sushant Singh Rajput की मौत को इस कदर बताया गया की उन्होंने आत्महत्या की है। फैसल ने कहा की मुझे पूरी तरह से विश्वास है सुशांत का मर्डर हुआ था। सच एक न एक दिन सामने आएगा। फैसल ने कहा की वो बायकॉट को पूरा सपोर्ट करते है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एक न्यूज वेबसाइट से खुलकर बात की और बॉलीवुड की कई पोल खोली। उन्होंने कहा की सुशांत का मर्डर हुआ है। फैसल ने कहा की कभी-कभी मौत का सच सामने नहीं आ पता है। ऐसा ही कुछ Sushant Singh Rajput के साथ हुआ है। एजेंसियां लगी हुई हैं लेकिन सच्चाई सामने नहीं आ पा रही है। बॉलीवुड नेपोटिजम का शिकार है। आपको अपने दम पर कोई फिल्म नहीं मिलेगी। फैसल ने कहा कि यहाँ ग्रुप चलता है जो ग्रुप से बाहर है उसका बॉलीवुड में रहना मुश्किल है।

    Sushant singh Rajput
    Sushant Singh Rajput

    फैसल ने कहा कि बॉलीवुड में बहुत ज्यादा करप्शन है। लड़की लड़को का फायदा उठाया जाता है। फैसल ने कहा की बॉलीवुड में बैठे पावरफुल लोग नए आदमी को उठने नहीं देते है। ऐसा ही सुशांत के सतह हुआ है। वो नया आदमी था और तेजी से आगे बढ़ रहा था। लेकिन किसी को उनकी सफलता पच नहीं रही थी।

    Sushant Singh Rajput को नीचा दिखाया गया। परेशान किया गया। कई प्रोजेक्ट से बाहर किया गया। मेंटली परेशान किया गया। ये सब बॉलीवुड के रसूखदारों ने किया है। फैसल ने कहा कि एक ऐसा वक्त आएगा जब बॉलीवुड इंड्रस्ट्री पूरी तरह से खत्म हो जायेगा।

    तरूणा कस्बा

  • Rakhi Sawant Boyfriend- राखी सावंत को मिला प्यार, पति रितेश को छोड़ गई बॉयफ्रेंड संग

    Rakhi Sawant Boyfriend- राखी सावंत को मिला प्यार, पति रितेश को छोड़ गई बॉयफ्रेंड संग

    राखी के मिला प्यार, कहा भगवान ने मेरे लिए भेजा 

    Rakhi Sawant Boyfriend- राखी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने रिलेशन्सशिप को लेकर। राखी बिग-बॉस से एंटरटेनमेंट क्वीन का ताज जीतकर आई थी। बिग-बॉस (Big boss) में ही उन्होंने अपने पति रितेश से मिलवाया था। हालाँकि अब दोनों अलग हो चुकें हैं। बिग- बॉस (Big boss) के घर से बाहर आने के तुरंत बाद ही दोनों अलग हो गये थें।

    अब राखी की जिंदगी में भी प्यार लौट आया हैं। जिसकी जानकारी राखी नें खुद सोशल मीडिया पर दी हैं। (Rakhi Sawant Boyfriend) राखी नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियों शेयर करते हुए अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) मिलवाया। इस विडियों में राखी अपने बॉयफ्रेड (Boyfriend) के साथ नजर आ रही हैं।

    अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

    राखी को इस विडियों में यह कहते हुए सुना जा रहा हैं। ऱाखी आने वाले दिनों में अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ टीवी शो में नजर आने वाली हैं। और उन्हें मौका मिला तो वे दोनों बिग-बॉस में भी जरूर आएगें।

    Rakhi Sawant Boyfriend- कौन है राखी का बायफ्रेंड

    राखी को बिग-बॉस (Big boss) में उनके पति के साथ देखने के बाद अब फैंस उनको उनके बॉयफ्रेंड(Boyfriend) संग देखेंगे। राखी की जिंदगी में उनका प्यार आ गया हैं। जिसके कारण राखी चर्चाओं में बनी हुई हैं। राखी इस समय आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं। आदिल एक बिजनेस मेन हैं। राखी नें आदिल के लिए अपने प्यार का इज़हार खुलेआम किया हैं। अब राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को हर कोई जानता हैं।

    आदिल सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। और सोशल मीडिया पर हमेशा अपडेट रहते हैं। आदिल फिटनेस फ्रीक भी हैं।

    यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    आदिल की उम्र जानकर हो जाऐंगें हैरान

    पति रितेश को छोड़ने के बाद अब राखी के दिल में प्यार ने दस्तक दी हैं। राखी को उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) संग स्पॉट भी किया गया था। उस वक्त राखी ने स्वंयं अपने रिलेशन का खुलाया किया था कि आदिल खान दुर्रानी उनके बॉयफ्रेंड हैं।

    एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में राखी ने बताया कि राखी अपने बॉयफ्रेंड से 6 साल बड़ी हैं। राखी कहती हैं “कि भगवान नें आदिल को मेरे लिए ही भेजा हैं। पति रितेश से अलग होने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था। और ऐसे वक्त में आदिल ने ही मेरे जीवन में एंट्री ली।”

    राखी के दिल में प्यार की दस्तक

    लंबें समय के बाद राखी के दिल में प्यार नें दस्तक दी हैं। राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली मुलाकात के एक महीने के भीतर ही आदिल खान ने राखी को प्रपोज किया था। राखी की उम्र 6 साल बड़ी होने के कारण राखी इस रिश्तें के लिए तैयार नहीं थी। फिर उन्होंनें प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का उदाहरण देते हुए समझाया।

    जानें बिना व्यायाम के वजन घटाने के तरीके

     राखी सावंत को मिले आदिल खान

    राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आदिल मैसूर के निवासी हैं। आदिल (Adil khan) के बारें में राखी ने जानकारी देते हुए कहा कि- “आदिल मैसूर से मुंबई मुझसे मिलने आते है। वह एक बिजनेसमेन हैं। दरअसल आदिल शैली के भाई हैं। शैली मेरी दोस्त और बिजनेस पार्टनर हैं। शैली ने ही मुझे आदिल से मिलवाया था। उसी ने आदिल को मेरा नंबर दिया था। और तभी से हमारी बातचीत शुरू हुई। आदिल ने मुझे बीएमडब्लू भी गिफ्ट की हैं”

    नहीं मान रहा आदिल का परिवार  

    राखी ने अपने बॉयफ्रेंड (Rakhi Sawant Boyfriend) को फैंस से मिलवाते हुए कहा कि मैं एंटरटेंमेट इंडस्ट्री से हूँ। मेरी फिल्मों में या फिर टीवी शो में हमेशा मुझे ग्लैमर्स गर्ल के तौर पर देखा जाता हैं। मेरी छवि के कारण आदिल का परिवार हमारे रिश्ते के खिलाफ हैं। उनको मेरे कपड़े पहनने का तरीके पसंद नहीं हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर मे खुद को बदलने को तैयार हूँ। हालांकि उनकी तरफ से मुझे कोई भी बदलने को मजबूर नहीं कर रहा हैं। मुझे डर भी लग रहा हैं क्योकिं आदिल को प्रेशराइज किया जा रहा हैं। बड़ी मुश्किल से मुझे प्यार मिला हैं। मुझे उम्मीद कि उनका परिवार मुझे स्वीकार करेगा।

     

  • कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने जीवन के बुरे दौर के बारें में किया बड़ा खुलासा

    कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने जीवन के बुरे दौर के बारें में किया बड़ा खुलासा

    Kangana Ranaut कंगना रनौत ने हल ही में बहुत कुछ खुलासें कियें हैं। जिसमें उनकी जिंदगी के बारे में भी उन्होंने बताया हैं।, बताया की किस तरह उन्होंने अपने करियर के सफर में बुरा दौर भी देखा हैं। उन्होंने  बताया की कई सारी हीरो सेंट्रिक फिल्मों को न कह दिया था जिनमें खान या कुमार जैसें बड़े सितारें होते थें।

    यूँ तो कंगना  (Kangana Ranaut) आये दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह सें या कभी अपनी फिल्मो की वजह सें।  कंगना (Kangana Ranaut)  अपनी करियर में बहुत आगे बढ़ गयी हैं और आयें दिन सफलता की सीढ़िया चढ़ रही हैं।

    जानकर हों जायेंगें हैरान IQOO Z6 pro 5G भारत में इतनी कम कीमत में हुआ लॉन्च

    कंगना  (Kangana Ranaut) ने अपने करियर में कई बुरे दौर देखें हैं। जिसके उन्होंने हाल ही में खुलासे किये है इन दिनों कांगना अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कंगना फिल्म के प्रमोशन के चलते आए दिन इंटरव्यूस और इवेंटस में नजर आ रही हैं।

    Kangana-Ranaut-film-dhaakad-release-coming-soon
    Kangana-Ranaut-film-dhaakad-release-coming-soon

    कंगना Kangana Ranaut ने अपने वेतन के बारे में कहा

    उन्होंने फ्री प्रेस जरनल को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में वेतन समानता, एक्ट्रेस के बढ़ते वर्चस्व और अपनी जर्नी को लेकर बात की। बॉलीवुड में  कंगना रनौत ने अपने वेतन को लेकर  कहा, “मुझे यकीन है कि मैं अंडरपेड नहीं हूं। इससे मुझे लगता है कि इस यात्रा में सभी पुरुषों ने मेरी मदद की है। पहले कई बार मैंने सोचती थी मुझे अपने जीवन के इस पड़ाव पर मेल एक्टर्स की तरह समान रूप से भुगतान क्यों नहीं किया जाता है? लेकिन अब खुशी से मैं कह सकती हूं कि मुझे कम भुगतान नहीं किया जाता है।”

    कश्मीर फाइल्स” के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर दिखेगी “काशी टू कश्मीर

     कंगना के करियर का बड़ा खुलासा

    कंगना ने अपने करियर में उस बुरे वक्त के बारे में भी बताया और कहा की “मैंने अपने हिस्सा का स्ट्रग्ल भी देखा है। जब मैंने बहुत सारी हीरो सेंट्रिक फिल्में करने से मना कर दिया था, आप जानते हैं- खान और कुमार फिल्म्स। सभी तरह की बड़े हीरों वाली फिल्में। मेरे पास हमेशा यह विजन था कि यह (धाकड़ पोस्टर की ओर इशारा करते हुए) संभव है।

    बेशक, मैंने इसकी प्लानिंग नहीं की थी, लेकिन मेरे पास विजन था। मैं यह अकेले नहीं कर सकती थी, इसके लिए रजनीश घई जैसे प्रोड्यूसर्स, दीपक मुकुत और सोहेल मकलई जैसे लोग जरूरी हैं। मैं कहूंगी कि एक महिला की सफल यात्रा के लिए, बहुत सारे पुरुष उसका सपोर्ट करते हैं। इसलिए, यह कई चीजों का एक संयोजन है।”

    Kangana-Ranaut-film-dhaakad-release-coming-soon
    Kangana-Ranaut-film-dhaakad-release-coming-soon

    कंगना (Kangana Ranaut) की धाकड़ फिल्म होने वाली रिलीज़  

    कंगना (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अभिनय  कर रहे है आपको बता दे की ये फिल्म  20 मई, 2022 को रिलीज होगी । यह एक एक्शन फिल्म हैं। जिसका निर्देशन रजनीश घई कर रहें हैं। फिल्म का निर्माण सोहेल मकाई कर रहे हैं।

    फिल्म का ट्रेलर 12 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया है।  इसमें कंगना निडरता से हाथ में बंदूक लिए हैं। यह एक एक्शन फिल्म हैं। जो जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली हैं।

      Click Here:-  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

    कंगना (Kangana Ranaut) की अप-कमिंग फिल्में

    कंगना रनौत  (Kangana Ranaut) की 2022 में कॉफी फिल्में आने वाली हैं। जिसमें सें एक के बारें में हम चर्चा कर चुके हैं। इसके अलावा टीकू वेड्स शेरू फिल्म जिसके निदेशक साई कबीर हैं।,  फिल्म सीता का निदेशन  अलौकिक देसाई द्वारा किया जा रहा हैं, इमली जो अनुराग बासु द्वारा निदेशित फिल्म होने वाली हैं।, कंगना (Kangana Ranaut) की एक और फिल्म जो 2022 में रिलीज होने जा रही है वह है, तेजस। जिसमें कंगना  फाइटर जेट प्लेन की पायलट का किरदार निभाती नज़र आएगी

     

     

  • WORLDS LABOUR DAY:- हिंदी फिल्म सिनेमा की अधिकतर फिल्में मजदूरों पर आधारित

    WORLDS LABOUR DAY:- हिंदी फिल्म सिनेमा की अधिकतर फिल्में मजदूरों पर आधारित

    WORLDS LABOUR DAY- एक मई यानि आज का दिन देशभर में मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। और 90 के दशक की अधिकतर फिल्में मजदूर,उसकी मजदूरी और उसके संघर्षो पर आधारित होती थी। जिसमें आम आदमी के साधारण जीवन को फिल्माया जाता था। पुराने समय की फिल्मों में समाज में अपना अहम योगदान देने वाले मजदूरों को आधार माना जाता था।

    Also read:-  बिजली संकट और कोयला के कमी के बीच राज्य सरकारें केंद्र से लगा रही गुहार

    अब बात करतें हैं उन बॉलिवुड फिल्मों कि जिनमें मजदूरों की जीवन शैली दिखाई गई हैं। सबसे पहले बात करते हैं, मशहुर अभिनेता दिलीप कुमार Dilip Kumar Hero की फिल्म़ पैगाम की।

    worlds labour day
    paigham-film-hindi-cinema

    पैगाम-

    यह फिल्म
    (Film)
    सन् 1959 में रिलीज़ हई थी। यह फिल्म (Film) एक रिक्शा चालक पर आधारित थी। इस फिल्म में दिलीप कुमार Dilip Kumar के साथ  अभिनेत्री वैजयंतीमाला और अभिनेता राजकुमार नें भी अभिनय किया हैं। फिल्म की कहानी मजदूरों और फैक्ट्री मालिक के आधार पर ही हैं। जिसमें वर्ग संघर्ष की स्थिति को बखूबी फिल्माया गया है।
    Worlds Labour Day
    Deewaar-film-hindi-cinema

    दीवार-

    यह फिल्म (Film) 1970 की सामाजिक राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाती हैं। जिसमें राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन नें एक साथ काम किया हैं, और यह फिल्म 1975 में रिलीज़ हुई थी। जिसनें हिंदी सिनेमा में एक बेहतरीन इतिहास रचा हैं।

    World Labour Day
    NAYA DAUR FILM CINEMA
     Also Read:- जानकर हों जायेंगें हैरान IQOO Z6 pro 5G भारत में इतनी कम कीमत में हुआ लॉन्च

    नया दौर-

    यह फिल्म (Film) 1957 में हिंदी सिनेमा में आई थी। जिसमें एक तांगे वाले के संघर्ष को दिखाया गया हैं। जिसका किरदार अभिनेता दिलीप कुमार Dilip Kumar ने निभाया हैं। इस फिल्म में अभिनेता अपने मजदूर साथी की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए संघंर्ष करता हैं।

    World Labour Day
    NAMAK HARAAM FILM HINDI CINEMA

    नमक हराम-

    यह फिल्म (Film) 1973 में रिलीज हुई थी। जिसमें राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन एक साथ होते हैं। इस फिल्म में मुंबई की कपड़ा फैक्ट्रियों में यूनियन को दिखाया गया हैं। इस फिल्म में मंहगाई और मंदी के मुद्दे को भी उठाया गया था।

    Worlds Labour Day
    COOLIE FILM HINDI CINEMA

    कूली-

    इस फिल्म (Film) में अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया हैं। जिसमें वह कूली बनकर अपनी जिंदगी यापन करता हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर, कादर खान, रति अग्निहोत्री, वहीदा रहमान, सुरेश ओबरॉय, पुनीत इस्सर आदि अभिनेता/अभिनेत्री थें। इसमें भी  मजदूरों के संघर्ष और उनके हक की लड़ाई को दिखाया गया हैं।

      Click Here:-  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

    आज हमने मजदूर दिवस पर मजदूरों पर बनी फिल्मों पर चर्चा की। और जाना की किस तरह हिंदी सिनेमा में मजदूरों पर फिल्में बनती थी।