Tag: decrease in number of children in schools

  • कोहरे की घनी चादर का कहर, स्कूलों में बच्चों की संख्या में आई कमी

    कोहरे की घनी चादर का कहर, स्कूलों में बच्चों की संख्या में आई कमी

    यूपी के प्रयागराज जिले में सुबह सुबह घना कोहरा छाया हुआ है… ठंड की दस्तक के साथ ही कोहरे की घनी चादर चारों ओर फैल गई है। कोहरे की वजह से लोगो को ने जाने में काफी दिक्कते हो रही है जिसकी वजह से सामान्य जीवन प्रभावित होता है वही प्रयागराज के परिषदीय स्कुलों में बच्चों की संख्या में कमी आई।