Tag: BJP PM NARENDRA MODI

  • DELHI- वॉशिगटन DC मे फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर क्या बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल ? फ्री सेवाओं पर भाजपा सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आमने-सामने है

    DELHI- वॉशिगटन DC मे फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर क्या बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल ? फ्री सेवाओं पर भाजपा सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आमने-सामने है

    प्रियंका रॉय

    अरविंद केजरीवाल की फ्री योजनाओं पर बीजेपी से लेकर कांग्रेस पार्टी तक में जंग छिड़ी है। विपक्षी पार्टिया AAP को घेंरने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आमने-सामने है।

    केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना 

    अरविंद केजरीवाल की फ्री योजनाओं पर बीजेपी से लेकर कांग्रेस पार्टी तक ने जंग छिड़ी है। विपक्षी पार्टी AAP को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ती । इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आमने-सामने है। आप की निशुल्क मेडिकल सेवा पर तो बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ये तक कह दिया कि केजरीवाल दिल्ली को कंगाल कर रहा है। दरसअल हाल ही में एक समाचार लेख को शेयर करते हुए लिखा था कि वाशिंगटन डीसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हमेशा के लिए मुफ्त कर रहा है, इस पर मुख्यमंत्री ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘क्या इसका मुफ्त की रेवड़ी कहकर मजाक उड़ाया जाना चाहिए? या नहीं। अपने नागरिकों पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ डाले बिना सार्वजनिक सेवाएं मुफ्त प्रदान करना ये दर्शाता है कि वहां पर एक ईमानदार और संवेदनशील सरकार का शासन है जो जनता के पैसे बचाती है और लोगों को सुविधाएं प्रदान करती है।

    फ्री रेवड़ी पर आम आदमी ने किया पीएम मोदी का धेराव

    आपको बतां दे आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर दोस्तावाद को लेकर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाएं थे। उन्होंने 9 अगस्त को AAP ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा “PM Modi ने दोस्तवाद के लिए देश का खाली किया खजाना” इसके साथ ही आप ने एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि “मोदीराज में मित्रों के 11 लाख करोड़ के लोन माफ”। जिस तरह बीजेपी आम आदमी पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती। ठीक उसी तरह आप बीजेपी को घेंरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती।

  • UP चुनाव : उम्मीदवारों के चयन और बंटवारे को लेकर दिल्ली में BJP की बैठक

    UP चुनाव : उम्मीदवारों के चयन और बंटवारे को लेकर दिल्ली में BJP की बैठक

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन और सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक जारी रहेगी। इससे पहले रविवार को भी देर रात तक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , यूपी चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ,यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत यूपी के चुनावी अभियान में जुटे अन्य नेताओं ने कई घंटे तक भाजपा मुख्यालय में बची हुई सीटों के समीकरण और उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा की थी। बताया जा रहा है कि बैठक खत्म हो जाने के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह ने अलग से भी काफी देर तक विचार विमर्श किया था।

    भाजपा, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अब तक 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। भाजपा, राज्य में अपना दल ( एस) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान तो कर चुकी है लेकिन सीटों की घोषणा अभी होना बाकी है।

    ऐसे में अब भाजपा को न केवल पांचवे, छठे और सातवें चरण के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करना है बल्कि इसके साथ ही यह भी तय करना है कि सहयोगी दलों को कौन-कौन सी और कितनी सीट दी जाए । भाजपा को यह भी तय करना है कि सीट विशेष के समीकरण को देखते हुए अपने कौन-कौन से उम्मीदवारों को सहयोगी दलों के टिकट पर और उनके कौन-कौन से उम्मीदवार को अपने टिकट पर लड़ाया जाए।

    इसलिए सोमवार को लगातार दूसरे दिन भाजपा मुख्यालय में पार्टी के यूपी कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक होगी। कोर ग्रुप द्वारा तय किए गए उम्मीदवारों और सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों की सूची भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी।

    मंगलवार , 25 जनवरी को जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई जाएगी और इसके बाद भाजपा उत्तर प्रदेश के अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी करेगी।