Tag: Bahubali Ateeq fielded wife Shaista with Owaisi’s support: UP elections

  • ओवैसी के समर्थन से बाहुबली अतीक ने पत्नी शाइस्ता को मैदान में उतरा : UP चुनाव

    ओवैसी के समर्थन से बाहुबली अतीक ने पत्नी शाइस्ता को मैदान में उतरा : UP चुनाव

    द न्यूज़ 15
    प्रयागराज। प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) ने माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को मैदान में उतारा है।यह सीट कभी अतीक का गढ़ मानी जाती थी।

    हालांकि पार्टी द्वारा उनकी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन AIMIM के संभागीय प्रवक्ता अफसर महमूद ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह इलाहाबाद पश्चिम से पार्टी की उम्मीदवार होंगी।

    वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कर रहे हैं।

    अतीक की पत्नी कुछ महीने पहले AIMIM में शामिल हुई थीं और उस समय पार्टी नेताओं ने कहा था कि अतीक और उनके परिजन पांच विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं।

    अतीक अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ AIMIM में शामिल हुए थे, जिसकी घोषणा उनकी पत्नी शाइस्ता ने कुछ महीने पहले प्रयागराज में हुई एक जनसभा में की थी। उन्होंने पूर्व सांसद द्वारा भेजे गए एक भावनात्मक पत्र को भी पढ़ा था जिसमें उन्होंने पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर अपना विश्वास जताया था।

    अतीक अहमद इस समय गुजरात की जेल में बंद है।