Tag: Actress Tamannaah Bhatia takes Kangana’s side |thenews15

  • अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लिए कंगना का पक्ष |thenews15

    अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लिए कंगना का पक्ष |thenews15

    फिल्म मणिकर्णिका कंगना रनौत स्टारर फिल्म है जिसको लेकर लगातार विवाद खड़े हुए। फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को कंगना रनौत और क्रिश ने मिलकर डायरेक्ट किया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्होंने मूवी का 70% डायरेक्शन किया है. ये जानकर क्रिश भड़क गए और उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया..खबरों की माने तो मणिकर्णिका से कंगना ने डायरेक्शन के फील्ड में कदम रखा है. क्रेडिट की इस लड़ाई में कई बॉलीवुड सेलेब्स कंगना के सपोर्ट में आए तो कईयों ने क्रिश का समर्थन भी किया ..फिलहाल कंगना रनौत और डायरेक्टर कृष के बीच विवाद हुआ था जिसको लेकर बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी बात सामने रखी है।