Tag: सहारा के अधिकारी

  • प्रशासन को सेट करने में लगे हैं सहारा के अधिकारी, रहें सचेत : विजय वर्मा 

    प्रशासन को सेट करने में लगे हैं सहारा के अधिकारी, रहें सचेत : विजय वर्मा 

    राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी ने कहा- परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों को बुकें देने की फ़िराक में घूम रहे थे कि निवेशकों के आने की जानकारी के बाद हो गए रफूचक्कर, एकजुट होकर लड़नी होगी यह लड़ाई 

    द न्यूज 15 

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने कहा है कि कलेक्टर परिसर में सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के अधिकारी प्रशासन को गुमराह करने के लिए उनको बुक का देकर वेलकम करने आये थे। हमारे साथियों को इसकी सूचना मिल गई थी। सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के वफादार और जनता के साथ धोखा करने वाले लोकल मैनेजमेंट के अधिकारी डीएस चुंडावत देवेंद्र टेलर और जानी मानी एफसी के मैनेजर जो अपने ही साथियों पर हमला करने वाला ठाकुर दास वैष्णव प्रशासन को गुमराह करने के लिए वेलकम करने के लिए यहां पर 1 घंटे तक चक्कर लगाते रहे। जैसे ही उनको इस बात का पता चला कि भुगतान से पीड़ित कुछ साथी यहां पर आए हुए हैं तो वह पतली गली से निकल लिए। विजय वर्मा ने कहा है कि हम प्रशासन से और आम जनता से एक ही अपील करते हैं कि यह जो भी इस तरह से अधिकारी गुमराह कर रहे हैं, वीडियो बनाकर डाल रहे हैं, जनता इनके वीडियो पर विश्वास न करे। अपने भुगतान के लिए अपने हक की लड़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा की संख्या में इनके ऑफिसों में जाएं, अपना भुगतान मांगें और प्रशासन को अवगत कराएं कि ये  कितना धोखेबाज हैं ?

    उन्होंने कहा कि ये लोग आज भी जनता के साथ धोखा करने के लिए जमा पूंजी ले रहे हैं। पुराना भुगतान विगत 3 साल से नहीं दे रहे हैं और खून के आंसू रुला रहे हैं। गरीब जनता को इसलिए हमारे संघर्ष के साथ जुड़े अपनी आवाज उठाने के लिए और और ठगों को कानूनी सजा दिलाने के लिए आम जनता से यही अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी कार्रवाई करें, इनके ऑफिस में जाएं, भुगतान के लिए और अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएं।