Category: उत्तरप्रदेश

  • यह सेना-वेना सब नकली है : अखिलेश यादव 

    यह सेना-वेना सब नकली है : अखिलेश यादव 

    करणी सेना के विरोध के बीच सपा मुखिया ने किया रामजी लाल सुमन का समर्थन

    द न्यूज 15 ब्यूरो 

    नई दिल्ली। आगरा में राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना के कार्यक्रम को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसी बीच इटावा पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे। उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।

    उन्होंने कहा रामजीलाल सुमन के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। अखिलेश ने कहा हिटलर ने भी बनाई थी एक ट्रूपर, हिटलर अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाता था. वो अपने विरोधियों को उनसे पिटवाता था। ये जो सेना दिख रही है बीजेपी की ट्रूपर है, ये कोई सेना नहीं बीजेपी वाले हैं।

    सपा चीफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई आतंकवादियों के अटैक बढ़े हैं। बड़े पैमाने पर फौज के जवान शहीद हुए हैं। सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए से जुड़कर हम लोग 90 प्रतिशत आबादी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे, जो कोरोना में हमें कहते थे। वैक्सीन वैक्सीन, बताओ हार्ट अटैक ज्यादा हो रहे हैं कि नहीं हो रहे हैं? सुनने में आ रहा है कैंसर भी बहुत बढ़ता चला जा रहा है। यह संविधान हमारे लिए बुनियाद है, हमारे लिए कर्म ग्रंथ है।

    बाबा साहब ने भी जीवन भर भेदभाव देखा

    उन्होंने कहा कि मैं सोच सकता हूं कि अगर हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है तो और जो हमारे बहुजन समाज के लोग हैं उनके साथ में न जाने कैसा कैसा व्यवहार होता होगा। हमारा आरक्षण छीना जा रहा है हम लोगों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है। बाबा साहब ने भी जीवन भर भेदभाव देखा, जहां जानवर भी पानी पी सकते थे वहां पर भी पानी लेने नहीं जा सकते थे. हजारों साल पुरानी बुराई जो हमारे समाज में है, आज भी खत्म नहीं हुई. इस तरह की घृणा दुनिया में कहीं नहीं देखा जाता, सिर्फ हमारे देश में देखा जाता है।

    फूलन देवी जी का भी एक अलग इतिहास

    पूर्व सीएम ने कहा कि फूलन देवी जी का भी एक अलग इतिहास है। शायद धरती पर, दुनिया के इतिहास में इतनी प्रताड़ना इतना अपमान किसी महिला का हुआ होगा। जो व्यवहार, अपमान हुआ था उसको सम्मान में बदलने के लिए नेताजी और समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा में पहुंचाने का काम किया था। आज पीडीए और बाबा साहब के संविधान, लोहिया जी के चिंतन और नेताजी के संघर्ष की वजह से हम लोग उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी हैं।

    भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया

    उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जाने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया, उन्होंने हमें और आपको अधिकार दिलाने का काम किया। आज हमारे अधिकारों की कोई परवाह नहीं कर रहा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर पूरे पीडीए परिवार को एक प्रकाश स्तंभ की तरह चलने का मौका दिया. आज के दिन हम सब पीडीए परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी साहसी हो जाए, ताकतवर हो जाए लेकिन बाबा साहब का संविधान हम लोग बदलने नहीं देंगे।

  • एसपी ने 10 थानों के थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया

    एसपी ने 10 थानों के थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सृदृढ़ बनाने हेतु थाना प्रभारियों के क्षेत्र में फेरबदल किया है। किरतपुर कोतवाल राकेश कुमार को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बिजनौर बनाया गया। उनके स्थान पर थाना शिवाला कलां के थानाध्यक्ष को किरतपुर का चार्ज सौंपा गया है। अब उ० नि० विरेन्द्र कुमार किरतपुर कोतवाली के थानाध्यक्ष होंगे। वहीं नजीबाबाद के थाना प्रभारी जय भगवान को थाना नूरपुर का प्रभारी बनाया गया है, उनके स्थान पर नजीबाबाद कोतवाली की कमान इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार को सौंपी गई है। थानाध्यक्ष मण्डावर इंस्पेक्टर मृदुल कुमार को कोतवाली बढ़ापुर भेजा गया है। जबकि मण्डावर की कमान विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज को सौंपी गई है। थाना बढ़ापुर के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को थानाध्यक्ष थाना नांगल सोती भेजा है। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र पाल सिंह को थानाध्यक्ष शिवाला कलां भेजा है जबकि हल्दौर की कमान पुष्कर सिंह को सौंपी गयी है। उ० नि० संजय कुमार को थानाध्यक्ष चांदपुर बनाया गया है।

     

    मीडियाकर्मियों से पंगा लेना भारी पड़ गया राकेश कुमार को

    किरतपुर। थाना प्रभारी राकेश कुमार द्वारा मीडिया कर्मियों से अभद्र व्यवहार करना भारी पड़ गया। किरतपुर के मीडियाकर्मियों ने उनके व्यवहार की एसपी व एसपी सिटी शिकायत भी की थी। उल्लेखनीय है कि गांव गोविन्दपुर में हत्या की घटना को कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को पुलिस की मौजूदगी में भीड़ द्वारा घेरने का प्रयास किया गया। ब्लाक प्रमुख वे युवा जाट नेता ने सामने आ कर अप्रिय घटना को घटित होने से बचा लिया। घटना पर खेद जताने के बजाये थाना प्रभारी ने उल्टे मीडिया कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। थाना प्रभारी ने यहां तक कह दिया कि बुलाऊं भीड़ को आदि आदि… एसपी सिटी ने उसी समय इशारा दे दिया था और विश्वास दिलाया था कि मीडियाकर्मियों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। राकेश कुमार की विशेष जांच प्रकोष्ठ में नियुक्ति कार्य के प्रति लापरवाही बरतने का परिणाम है।

  • बिजनौर का ऐजाज अली हाल ऐतिहासिक पौराणिक निशानी है : एमआर पाशा

    बिजनौर का ऐजाज अली हाल ऐतिहासिक पौराणिक निशानी है : एमआर पाशा

    नीलामी निरस्त करने को रा० वि० एसोसिएशन ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

    द न्यूज फिफ्टीन ब्यूरो
    बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा चुनाव 2024 के ब्रांड एंबेसडर एम आर पाशा ने एडीएम प्रशासन बिजनौर को पत्र देते हुए बताया कि जनपद नगर के नगर पालिका प्रांगण के बराबर में एक एजाज अली हाल दो मंजिला भवन का निर्माण वर्ष 1934 में किया गया था। इस भवन निर्माण में तत्कालीन एक ईमानदार जिला अधिकारी एजाज अली की प्रेरणा से हुआ था। तत्कालीन डीएम साहब ने इन भवन निर्माण में 1750 रुपए का दान भी दिया था। इसके अलावा जिला बोर्ड ने भी 1000 रुपये का दान दिया था। इसके बाद प्रेरित होकर जनपद के प्रमुख समाजसेवियो, जमींदारों, ने भी चंदे की रकम से एजाज अली हॉल का निर्माण कराया था। इस भवन की जमीन का जिला पंचायत के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। इस भवन में चंदा देने वालों के नाम दो पत्थर भी आज भी लगे हुए हैं। नगर पालिका ने इस भवन के निर्माण में कोई रकम नहीं खर्च की थी। एजाज अली हाल ऐतिहासिक पौराणिक निशानी है। इस भवन में जनपद के लोगों की यादें जुड़ी हैं। इस पर नगर पालिका बिजनौर को तोड़ने का कोई हक नहीं है। नगर पालिका द्वारा इस भवन को मूल्यांकन समिति से बिना जांच के नीलामी करा दी गई है। साथ ही नीलामी में मिली भगत कर कम पैसे में ठेका छोड़ा गया। इस संबंध में नीलामी निरस्त कर इस धरोहर को संजोए जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने कहा कि वरना हमारा संगठन राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन धरना प्रदर्शन तथा जिला बिजनौर के समस्त रोड जाम करने पर मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

  • बजरंग दल नेता की हत्या उसके सौतेले भाई ने की थी

    बजरंग दल नेता की हत्या उसके सौतेले भाई ने की थी

    द न्यूज फिफ्टीन
    किरतपुर। बजरंग दल के गौरक्षा जिला प्रमुख सतेन्द्र उर्फ मोंटी की हत्या उसके सौतेले भाई ने परसा से गर्दन काटकर की थी। पुलिस ने सौतेली मां, पिता और सौतेली भाई को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपियों से खून से सना परसा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नामजद तीनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।
    मंगलवार को बजरंग दल नेता सतेन्द्र उर्फ मोंटी की हत्या का खुलासा करते हुए किरतपुर पुलिस ने बताया कि
    रविवार की रात्रि साढ़े बारह बजे सतेन्द्र उर्फ मोंटी की गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई थी। सोमवार की सुबह सात बजे हत्या का पता चला। मोंटी की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया था। मृतक मोंटी के मामा थाना हीमपुर दीपा के गांव ननपुरा निवासी भागेन्द्र पुत्र सीताराम ने रिपोर्ट दर्ज कराकर मोंटी के पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेला भाई मानव उर्फ वन्टू एंव सौतेली बहन व उसके पति को नामजद करते हुए कार्यवाही की मांग की थी। हत्यारोपियों से कड़ाई से पूछताछ में सौतेले भाई मानव ने
    बताया कि सतेन्द्र मेरे पिता की पहली पत्नी की संतान है, वह पिछले तीन दिन से अपने हिस्से की संपत्ति मांग रहा था। वह अपनी संपत्ति को गौरक्षा के नाम संस्था को दान करना चाहता था। इसी विवाद को लेकर मानव उर्फ वन्टू के खाने में नींद की गोलियां खिला दीं और रात्रि लगभग बारह बजे परसा से उसकी गर्दन काट दी और उसकी हत्या कर। पुलिस ने हत्यारोपी सौतेले भाई मानव उर्फ वन्टू, पिता बलराज व सौतेली मां मधु को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मानव से हत्या में इस्तेमाल परसा जिसपर खून लगा हुआ था बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल कपिल, अंकुर व महिला कांस्टेबल आंचल हैं।

  • यूपी से अगले 3 साल में खत्म हो जाएगी गरीबी ?

    यूपी से अगले 3 साल में खत्म हो जाएगी गरीबी ?

    सीएम योगी ने गरीबी मिटाने का मंच से किया ऐलान
    यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाने का किया वादा  
    महराजगंज में रोहिन बैराज के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी   
    हर गरीब के सिर पर छत, खेत में पानी और हाथ में काम देने का लक्ष्य बताया योगी आदित्यनाथ ने मुसहर, वनटांगिया और थारू जैसी जनजातियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की बात की योगी ने 

    द न्यूज 15 ब्यूरो

    लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराजगंज में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले तीन साल में प्रदेश से गरीबी को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार हर गरीब के सिर पर छत, हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है।

    उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में यूपी देश का नंबर वन राज्य बनेगा और तीन साल में प्रदेश से गरीबी खत्म होगी, लेकिन इस बयान को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है विपक्ष ने कहा ये वही बीजेपी है जिसने किसानों की आय दोगुनी करने और हर गरीब के सर पर छत देने का वादा किया था लेकिन ये वादे आज तक पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि ये वादा भी सिर्फ एक वादा ही साबित होगा और कुछ नहीं।

    सीएम योगी रोहिन बैराज के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 654 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों के समय “एक जनपद, एक माफिया” का राज था, लेकिन अब “एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज” बन रहा है. उन्होंने कहा कि अब दंगाई जेल में हैं, त्यौहार पर डर का नहीं, उल्लास का माहौल है.

    गरीब, किसान और नौजवान के हित में सरकार : सीएम योगी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए सरकार की योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। मुसहर, वनटांगिया और थारू जैसी जनजातियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाराजगंज जिले में रोहिन नदी पर बने नए बैराज से 16 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और 5400 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी मिलेगा।
    सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने पिछले आठ साल में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा दी है और 14 लाख किसानों को मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों को सशक्त बनाने पर है।

    वक्फ बोर्ड संशोधन कानून से जमीनों की लूट पर लगेगी रोक

    मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का जिक्र करते हुए कहा कि अब वक्फ के नाम पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होगा। यह जमीन अब अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और किसानों के हित में काम आएंगी।

    लाभार्थियों को मिला सरकारी योजनाओं का तोहफा

    इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने लाभार्थियों को चेक, टूलकिट, टैबलेट, आयुष्मान कार्ड, आवास की चाबी, पोषण पोटली, खेल सामग्री, नियुक्ति पत्र जैसे कई जरूरी सामान और सुविधाएं दीं।  उन्होंने कहा कि अब योजनाओं का लाभ सीधा आम जनता तक पहुंच रहा है।

    यूपी विकास और विरासत दोनों का संगम बन चुका है 

    सीएम योगी ने कहा कि 2017 में यूपी देश की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज दूसरा नंबर है। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, राम मंदिर और सरयू नहर परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब यूपी विकास और विरासत दोनों का संगम बन चुका है। सीएम योगी ने अंत में सभी लोगों से 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक कार्यक्रम टीवी पर देखने की अपील की और सभी को शुभकामनाएं दीं।

    योगी सरकार का फोकस कानून व्यवस्था पर

    उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2017 से सत्ता में है। सरकार का फोकस कानून व्यवस्था, विकास और गरीबों की योजनाओं पर रहा है। हालांकि विपक्ष अक्सर इन वादों पर सवाल उठाता रहा है. किसानों की आय दुगनी करने और हर गरीब को घर देने जैसे वादों को लेकर भी सरकार की आलोचना होती रही है। अब देखना होगा कि योगी सरकार अगले तीन साल में गरीबी हटाने का अपना यह बड़ा वादा पूरा कर पाती है या नहीं।

  • जागरूकता से ही संचारी रोगो पर प्रभावी अंकुश संभव -विकास कुमार

    जागरूकता से ही संचारी रोगो पर प्रभावी अंकुश संभव -विकास कुमार

    संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ , नगर पालिका कर्मचारियों व अधिकारियो ने ली शपथ

    बिजनौर । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य बिजनौर नगर पालिका परिषद में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में पालिका के अधिकारियो व स्टाफ ने संचारी रोगो पर प्रभावी अंकुश पाने के लिए अपने घर व आसपास स्वयं सफाई करने और बुखार का संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तत्काल सहायता करने की शपथ ली ।
    नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ईओ विकास कुमार ने कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया,उन्होंने कहा कि संचारी रोगो पर जागरूकता से ही प्रभावी अंकुश पाया जा सकता है, संचारी रोग नियंत्रण अभियान मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का कार्यक्रम है ,इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये ,वैसे तो नगर पालिका परिषद नियमित रूप से नालियों की सफाई व कीटनाशक का छिड़काव कर रही है,जिन क्षेत्रो में जलभराव की स्थिति मिलती है ,तत्काल निकासी कराई जाती है ।
    इस कार्यक्रम में सफाई एवं स्वास्थ्य निरीक्षक गोविन्द सिंह,[अवर अभियंता सिविल यशवंत सिंह,जलकल अवर अभियंता गौरव शर्मा, कर निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ,सोनिका ,नेहा मौजूद रहे ।

  • भारतीय किसान यूनियन (सुनील) ने चार भट्टे मालिकों के खिलाफ दिया धरना

    भारतीय किसान यूनियन (सुनील) ने चार भट्टे मालिकों के खिलाफ दिया धरना

  • मां ने कहा – लड़की ही बदतमीज थी हमारी’ फांसी की सजा मिले 

    मां ने कहा – लड़की ही बदतमीज थी हमारी’ फांसी की सजा मिले 

  • संभल में नहीं लगेगा नेजा मेला, पुलिस प्रशासन ने लगाई रोक 

    संभल में नहीं लगेगा नेजा मेला, पुलिस प्रशासन ने लगाई रोक 

    पुलिस प्रशासन ने सालार मसूद गाजी को बताया लुटेरा

    नहीं लगने दिया जाएगा सालार मसूद गाजी के नाम पर मेला  

    सालार मसूद गाजी को बताया आक्रमणकारी महमूद गजनवी का सेनापति 

    द न्यूज 15 ब्यूरो 
    लखनऊ। क्या उत्तर प्रदेश में लगने वाले मेलों की भी समीक्षा की जा रही है ? क्या गलत लोगों के नाम से लगने वाले मेले पर उत्तर प्रदेश में नहीं लग पाएंगे ? दरअसल योगी सरकार ने संभल में सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले पर रोक लगा दी है। इस बार यह मेला नहीं लगेगा। पुलिस प्रशासन ने संभल में नेजा मेले पर लगी रोक लगा दी है। इस बार यह मेला नहीं लगेगा। पुलिस ने आयोजकों से साफ कह दिया है कि लुटेरों के नाम पर मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। दरअसल संभल में होली के बाद हर साल सैयद सालार मसूद गाजी की याद में नेजा मेला का आयोजन होता है। इस आयोजन को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन के सामने आपत्ति की थी।

    इस मेले के बारे में कहा गया था कि सैयद सालार मसूद गाजी ने देश को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया। ऐसे व्यक्ति के नाम पर मेले का आयोजन कर उसका गुणगान किया जाना ठीक नहीं है। इस आपत्ति के बीच सोमवार को नेजा मेला कमेटी के लोग अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र से मिले। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने मेले की अनुमति के लिए आए लोगों से पूछा कि आप किसके नाम पर मेले का आयोजन करते हैं।

    जब आयोजकों ने कहा कि सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर नेजा मेला का आयोजन होता है तो अपर पुलिस अधीक्षक ने साफ-साफ कह दिया कि सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर मेले की अनुमति नहीं देंगे। यहां तक कहा कि सोमनाथ मंदिर लूटने वालों के नाम पर मेले की अनुमति नहीं दी जा सकती वह एक लुटेरा था और उसने सोमनाथ के मंदिर को लूटा था। अगर आप ऐसे लुटेरे की याद में मेला लगाएंगे तो आप देश द्रोही हो हम ऐसा नहीं करने देंगे। इतिहास गवाह है की वह आक्रमणकारी महमूद गजनवी का सेनापति था। उसने सोमनाथ को लूटा था और देश में कत्लेआम किया था इतिहास जानता है। किसी भी लुटेरे की याद में यहाँ कोई आयोजन नहीं होगा अगर किसी ने ऐसी कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

    दरअसल 18 मार्च को मेले का झंडा गाड़ने की योजना थी और 25, 26 और 27 मार्च को मेला कमेटी ने मेला लगाने का ऐलान किया था। यह मेला संभल में होली के बाद सालार मसूद गाजी की याद में लगता है जिसे नेजा मेला कहा जाता है। इस बार भी मेले के आयोजन की अनुमति के लिए कुछ लोग अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र मिलने पहुंचे थे जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मेले लगाने की अनुमति देने से साफ़ मना कर दिया है और चेतावनी दी है की अब यहाँ कोई मेला नहीं लगेगा।

  • दिल्ली विधानसभा के अस्थायी सभापति के रवैये से देश गुर्जर समाज नाराज

    दिल्ली विधानसभा के अस्थायी सभापति के रवैये से देश गुर्जर समाज नाराज

    अरविन्दर सिंह लवली के खिलाफ गुर्जर समाज की आवाज़ बुलन्द

     

    द न्यूज फिफ्टीन ब्यूरो
    बिजनौर। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली के उप राज्यपाल, दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष, दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष को अलग अलग पत्र भेजकर दिल्ली विधानसभा के अस्थाई सभापति एवं विधायक के खिलाफ संगठनात्मक वैधानिक कार्यवाही कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि अस्थाई सभापति के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो विधायक सहित भाजपा के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन और जन आन्दोलन किया जायेगा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचार महामंत्री डा० मनोज कटारिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, दिल्ली के उप राज्यपाल, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र सचदेवा को अलग अलग भेजे पत्र में कहा है कि विगत दिनों दिल्ली विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ के दौरान बदरपुर विधानसभा के कई बार से निर्वाचित विधायक राम सिंह नेता जी गुर्जर सहित गुर्जर समाज को विधानसभा के अस्थाई सभापति एवं विधायक अरविन्दर सिंह लवली ने अपमानित करने का काम किया हैं। इस घटना से अरविन्दर सिंह लवली सहित भाजपा के प्रति गुर्जर समाज में भारी आक्रोश एवं गहरी नाराजगी व्याप्त हैं। जिससे आगामी विधान सभाओं एवं लोकसभा सहित अन्य चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान होने की पूरी संभावनाएं हैं। क्योंकि पूरे देश के गुर्जर समाज का लगभग 95 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में होता आ रहा है। डा० मनोज कटारिया ने कहा कि दिल्ली विधान सभा के अस्थाई सभापति एवं विधायक अरविन्दर सिंह लवली लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में राजनीति करते रहे हैं। इन दिनों व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते भाजपा में शामिल हुए हैं, जबकि उन्हें भाजपा से कोई लगाव नहीं हैं। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचार महामंत्री डा० मनोज कटारिया ने भेजे पत्र में कहा है कि दिल्ली विधानसभा में विगत दिनों नव निर्वाचित विधायकों की शपथ के दौरान हुई घटना की अखिल भारतीय गुर्जर महासभा घोर निंदा करती है और इस प्रकरण से पूरे गुर्जर समाज में आक्रोश एवं गहरी नाराजगी व्याप्त हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से गुर्जर समाज के आक्रोश और नाराजगी को दूर करने के लिए अस्थाई सभापति एवं विधायक अरविन्दर सिंह लवली के खिलाफ संगठनात्मक वैधानिक कार्यवाही कराने की मांग की हैं साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस घटनाक्रम के दोषी लवली के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो अखिल भारतीय गुर्जर महासभा सर्वसमाज को साथ लेकर विधायक अरविन्दर सिंह लवली सहित भाजपा के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन एंव जनआन्दोलन करने के लिए विवश होंगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन सहित भाजपा हाईकमान की होंगी।