इंद्री (सुनील शर्मा)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर गेहूं की आवक व उठान कार्य के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही मार्किट कमेटी के कार्यालय में अधिकारियों व खरीद एजेंसियों की बैठक ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों एवं किसानों की समस्याएं सुनीं और उनसे बातचीत की। उन्होंने मंडी से खरीदे गए गेहूं के शीघ्र उठान के निर्देश संबंधित गेहूं खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को दिए।
विधायक ने अनाज मंडी निरीक्षण के दौरान कहा कि किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा और किसान को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में गेहूं की आवक अधिक होने की वजह से उठान के कार्यों में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंडी से गेहूं के उठान में और अधिक तेजी लाए। उन्होंने किसानों व आढ़तियों से यह भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ आपसी सहयोग व तालमेल से फसल के उठान की समस्या को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुसार किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाएगा।
विधायक ने मंडी में आई गेहूं की ढेरियां पर जाकर मशीन के माध्यम से नमी को जांचने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से मंडियों में अब तक हुई आवक, खरीद, उठान, गेट पास, ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य विषयों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी ली। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इस बात पर फोकस रखना चाहिए कि मंडियों में किसानों और व्यापारियों को पीने के पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिले। इस मौके पर मार्किट कमेटी के अधिकारियों सहित काफी संख्या मे मंडी के आढ़ती व किसान उपस्थित रहे।
Category: राजनीति
-
विधायक रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी में चल रही गेहूं खरीद का किया मुआयना
-
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने किया घरौंडा अनाज मंडी का दौरा
विकास करनाल
खरीद व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों को निर्देश, किसानों को न आए कोई परेशानी
करनाल, (विसु)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरिवंद्र कल्याण ने गुरुवार को घरौंडा अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। मंडी एसोसिएशन, आढ़तियों, खरीद एजेंसियों और मंडी बोर्ड के कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिये। खरीद समय पर की जाए और निर्धारित अवधि में किसानों को भुगवान किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष हरिवंद्र कल्याण गुरुवार दोपहर बाद घरौंडा अनाज मंडी पहुंचे थे। उन्होंने मंडी बोर्ड कार्यालय में आढ़तियों, मंडी एसोसियेशन, गेहूं खरीद करने वाली ऐजंसियों और मंडी बोर्ड के कर्मचा…विकास करनाल: जिले में 54 हजार 167 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक : उपायुक्त
फसल अवशेषों में आग न लगाकर किसान सही तरीके से करें प्रबंधन
करनाल, (विसु) । उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला की मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है। मंडियों में गेहूं की आवक के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए गए थे। बुधवार तक जिले में करीब 54 हजार 167 मीट्रिक टन गेंहू की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों व मंडियों में हुई जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए है।
उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में गत दिवस तक करीब 54 हजार 167 मीट्रिक टन गेहूं की मंडियों में आवक हुई जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 11828 मीट्रिक टन तथा हैफेड द्वारा 3648 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी किसान मंडी में आए, वह अपने क्रमानुसार ही आएं ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके। उन्होंने कहा कि किसान खेतों में फानों में आग न लगाएं। इससे जहां प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है, वहीं भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे फसल अवशेषों में आग न लगाकर उनका सही तरीके से प्रबंधन करें। -
विधायक रामकुमार कश्यप ने कुंजपुरा अनाज मंडी का किया दौरा
मंडी अधिकारियों, आढ़तियों व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से की बातचीत, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
करनाल, (विसु) । विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कुंजपुरा अनाज मंडी का दौरा कर गेंहू खरीद कार्य का निरीक्षण किया तथा फसल खरीद को लेकर मंडी अधिकारियों, आढ़तियों व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से बातचीत की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी फसल खरीद सीजन में तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न आए और तय समय पर उनके खाते में पेमेंट का भुगतान हो।
विधायक ने अपने दौरे के दौरान मंडी के गेट पर किसानों के गेट पास की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गेट पास काटे जाने के दौरान किसी तरह की कोताही न बरती जाए। इसके बाद उन्होंने गेहूं की ढ़ेरियों पर पहुंचकर फसल खरीद का जायजा लिया और गेहूं की नमी चैक करवाई व गेंहू तुलाई को भी जांचा। उन्होंने मंडी अधिकारियों से कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडी परिसर में साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई प्रतिदिन सुचारू रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी गेहूं खरीदा जाए उसे 48 घंटे के अंदर मंडी से उठाया जाए, फसल के उठान के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसपोर्टेशन भी होना चाहिए और फसल के उठान और उतरवाने के लिए पर्याप्त संख्या में श्रमिक भी होने चाहिए। विधायक ने इस दौरान मार्केट कमेटी द्वारा की गई तैयारियों की भी समीक्षा की और खरीद एजेंसियों व आढ़तियों से भी बातचीत की तथा कहा कि बारदाने व फसल तुलाई संबंधी कोई समस्या न आए।
उन्होंने इस दौरान किसानों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि फसल खरीद कार्य में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी उपज की खरीद समय पर और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने के अलावा गेहूं का भुगतान भी समय पर करेगी। उन्होंने कहा लिए सफाई, तुलाई, उठान, बारदाना और भुगतान प्रणाली जैसी सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर दी गई हैं। -
बेगूसराय की तपती दोपहरी में कंबल वितरण! मंत्री सुरेंद्र मेहता पर उठे सवाल
बिहार/बेगूसराय | संवाददाता।
-40°C में गरीबों को कंबल बांट सुरेंद्र मेहता ने उड़ाया भावनाओं का मजाक, वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
कभी-कभी सत्ता में बैठे लोगों के फैसले ऐसे होते हैं जो आमजन की भावनाओं पर सवाल खड़े कर देते हैं। बिहार के बेगूसराय से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जो लोगों को हैरान कर रही है। भीषण गर्मी—जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है—उस मौसम में राज्य के खेल मंत्री और बछवाड़ा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता द्वारा गरीबों के बीच कंबल बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन लोगों के बीच यह सवाल जरूर उठने लगे हैं कि जब सर्दी में गरीब ठंड से ठिठुर रहे थे, तब ये कंबल वितरण क्यों नहीं किया गया? और अब जब भीषण गर्मी पड़ रही है, तो इस योजना का औचित्य क्या है?
लोगों का यह भी कहना है कि मंत्री महोदय इस कंबल वितरण के बाद खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि आम जनता इस पूरे प्रकरण को हास्यास्पद मान रही है। यह सवाल भी अहम है कि आखिर यह वितरण किस योजना के अंतर्गत किया गया?
सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें और वीडियो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि यह मुद्दा अब आम बहस का विषय बन चुका है। मंत्री से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
यह मामला सत्ता के संवेदनहीन रवैये और योजनाओं की टाइमिंग को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। गरीबों की मदद के नाम पर अगर इस तरह की राजनीति होगी, तो जनता इसे बख्शने वाली नहीं है।
-
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, AAP विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी MLA पर लगाया मारपीट का आरोप
द न्यूज 15 ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को भी वक्फ कानून को लेकर हंगामा जारी रहा। इस बीच आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी विधायकों पर विधानसभा में मारपीट का आरोप लगाया है।मेहराज मलिक ने दावा किया कि उनकी बहस पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायकों से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को लेकर हुई थी। मेहराज मालिक ने कहा कि पीडीपी के विधायकों के समर्थन में बीजेपी के विधायक आए और उनके साथ मारपीट की।
विधानसभा में बहस का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेहराज मलिक और पीडीपी विधायक वहीद पारा के बीच तीखी बहस हो रही है। मेहराज मलिक कह रहे हैं कि तुमने (वहीद पारा) कौम के साथ गद्दारी की है। इनको लगता है कि मेहराज डरेगा, अरे एक को भी नहीं छोड़ूंगा।उन्होंने कहा, ”वह सदन में पहली बार कुर्ता पजामा पहनकर शरीफ बनकर आए थे और आज बीजेपी के विधायकों ने गुंडागर्दी की.” मेहराज पहली बार डोडा सीट से चुने गए हैं और आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं।
मेहराज मलिक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मैं विधायक हूं। अगर माफिया अंदर है तो बाहर क्या हालत होगी। मजाक बंद करो। सदन के अंदर हंगाम हो रहा है और एसएसपी ऐसे बात करेगा. मैं लीडर हूं तो बोलूंगा। मेरे खिलाफ ऐसे बात करेगा। मुझ पर हमला हुआ और आप कह रहे हो कि यहां क्यों आए। अरे शर्म करो, आप उनके विधायकों को समर्थन कर रहे हो। पुलिस मिली हुई है।
बीजेपी के विधायक ने क्या कहा?
वहीं बीजेपी के विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि इसने हिंदुओं को गाली दी है। दो टके का इंसान, एमएलए बनकर आया है तो कुछ भी कहेगा? इन्होंने हिंदुओं को गाली दी है। उसने कहा है कि हिंदू तिलक लगाकर पाप करता है। हिंदू तिलक लगाकर चोरियां करता है। उसको आज बताएंगे।
बता दें कि सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ-साथ पीडीपी और अन्य विधायक वक्फ कानून पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, वहीं बीजेपी इसका विरोध कर रही है. चर्चा को लेकर स्पीकर का कहना है कि ये मामला कोर्ट में है। उन्होंने चर्चा की अनुमति नहीं दी। इसी को लेकर पिछले तीन दिनों से विधानसभा में हंगामा हो रहा है।
-
पप्पू यादव ने बढ़ाई लालू-तेजस्वी की टेंशन, बिहार में अकेले लड़ेगी कांग्रेस?
द न्यूज 15 ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की सक्रियता पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है। सांसद ने पूर्णिया में पत्रकारों से कहा कि हिंदी पट्टी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “आरजेडी खुश रहे या न रहे इससे हमें फर्क नहीं पड़ता. सभी गठबंधन धर्म के तहत अपना काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि बीजेपी को हराने के लिए हिंदी पट्टी में गठबंधन जरूरी है, क्योंकि क्षेत्रीय दल अकेले बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते।
कांग्रेस के भविष्य पर उन्होंने कहा कि पार्टी अकेले लड़ेगी या नहीं, यह मैं नहीं बता सकता, लेकिन बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य है। पार्टी एक विचारधारा से चलती है और नेतृत्व जो दिशा तय करता है, उसी के आधार पर कार्यकर्ता काम करते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका पर पप्पू यादव ने कहा कि वे लोगों को जोड़ने और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। उनकी प्राथमिकता विकास और जनता के मुद्दों पर ध्यान देना है।बीजेपी को बताया ओबीसी, एससी-एसटी और किसान विरोधी
दूसरी ओर पप्पू यादव ने बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। बीजेपी को ओबीसी, एससी-एसटी और किसान विरोधी बताया। इसके विपरीत, कांग्रेस की सोच समाज के हर तबके को हिस्सेदारी देने की रही है, खासकर ओबीसी, एससी और एसटी को आगे बढ़ाने पर जोर देती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को मिलजुलकर काम करना होगा, उसे अकेले हराना मुश्किल होगा।
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा खत्म हो चुका है। देश का रुपया गिर गया, पड़ोसी देश दूर हो गए और अमेरिका टैरिफ बढ़ा रहा है, लेकिन मोदी चुप हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि 11 साल में पीएम मोदी ने क्या किया? उनका दावा था कि 2014 से पहले हिंदू और देश खतरे में नहीं थे, लेकिन मोदी के आने के बाद से ही यह संकट पैदा हुआ है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और अखिलेश के व्यक्तिगत रिश्तों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, “हम कोई ज्योतिषी नहीं हैं। व्यक्तिगत रिश्ते किसी के भी साथ हो सकते हैं।
-
ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर द्वारा आयोजित ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुये। आर० ब्लॉक स्थित पार्क, न्यू एम०एल०सी० कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में डॉ० खालिद अनवर ने मुख्यमंत्री को टोपी एवं साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल लोगों से मुलाकात की।
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद श्री संजय कुमार झा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-
भारतीय मतदाता नकारात्मक एवं भ्रम फैलाने वाले को स्वीकार नहीं करेगा : राधामोहन सिंह
मोतिहारी। राजनदत्त।
पूर्वी चंपारण भाजपा के द्वारा आज गोविंदगंज विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल राष्ट्र की राजनीति और विकास पथ में परिवर्तन के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक, वक्फ संशोधन विधेयक, एक राष्ट्र एक सब्सक्रिप्शन, आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने से करदाताओं को राहत जैसे कई निर्णय राजनीतिक और सामाजिक विमर्श की गतिशीलता को बदलने की क्षमता रखते हैं।
श्री सिंह ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में एनडीए की निर्णायक जीत ने पुनः स्थापित कर दिया है, कि भारतीय मतदाता नकारात्मक एवं भ्रम फैलाने वाले को स्वीकार नहीं करेगा। उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत ने साबित किया है कि लोगों की पहली प्राथमिकता विकास ही है। सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी सहित बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। -
गोरौल नगर पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना बैठक स्थगित
कुछ पार्षदों के विरोध से नहीं हो सकी पारित
वैशाली | मोहन कुमार सुधांशु।
गोरौल नगर पंचायत में वार्षिक कार्ययोजना को पारित करने के लिए बुलाई गई बैठक बिना किसी निष्कर्ष के स्थगित कर दी गई। मुख्य पार्षद नागेंद्र दास एवं उप मुख्य पार्षद धंमनती देवी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा निजी स्वार्थ को लेकर बैठक में बाधा उत्पन्न की गई, जिसके चलते कार्यवाही को आगे बढ़ाना संभव नहीं हो सका।
बैठक में सात निश्चय योजना के अंतर्गत वार्डों में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य विकास योजनाओं को शामिल किया गया था। कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बार-बार पार्षदों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। अंततः उप मुख्य पार्षद धंमनती देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी से चर्चा के बाद बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया।
मार्च महीने में विधानसभा सत्र के कारण यह बैठक अप्रैल में आयोजित की गई थी। यदि वार्षिक योजना पारित नहीं होती है, तो नगर पंचायत को राज्य सरकार से मिलने वाली राशि से वंचित रहना पड़ेगा, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
उप मुख्य पार्षद ने कहा कि वार्षिक कार्ययोजना को पारित कराना सभी वार्ड पार्षदों की जिम्मेदारी है और इसमें विफल रहना जनता के साथ विश्वासघात के समान होगा। चौदह वार्डों वाले इस नगर पंचायत की विकास योजनाएं अभी भी पुराने स्वरूप में अटकी हुई हैं। बैठक में संतोष प्रसाद, जूली कुमारी, अंजलि देवी, चंदू साह और उर्मिला देवी ने कार्ययोजना के समर्थन में भाग लिया।
-
2029 में भी मोदी ही होंगे बीजेपी प्रधानमंत्री पद के दावेदार ?
चरण सिंह
बीजेपी में एक चर्चा चल निकली है कि आखिर मोदी के बाद पीएम कौन बनेगा ? कोई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम ले रहा है तो तो कोई अमित शाह के पीएम बनने की बात कर रहा है। मीडिया और सोशल मीडिया में भी 2029 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद को लेकर बहस देखी जा रही है। चर्चा यह भी है कि आरएसएस योगी आदित्यनाथ को अगला पीएम चाह रहा है तो पीएम मोदी गृह अमित शाह को। पीएम मोदी नागपुर आरएसएस मुख्यालय क्या पहुंचे कि शिवसेना (उद्धव) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहना शुरू कर दिया कि अब पीएम मोदी का उत्तराधिकारी ढूंढना शुरू हो चुका हैं। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2029 के चुनाव में भी नरेंद्र मोदी को ही मोदी के ही पीएम बनने की बात कह दी है। दरअसल फडणवीस ने यह बात मुंबई में आयोजित ग्लोबल फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी पर सवाल पूछने पर कही। उन्होंने विपक्ष में उन सवालों पर पूर्ण विराम लगा दिया है, जिसमें बीजेपी से ये यह पूछा जाता था कि 2029 में पीएम का चेहरा कौन होगा? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि साल 2029 में भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में सोचने का यह सही समय नहीं है, क्योंकि 2029 में मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। दरअसल पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले थे, जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि आरएसएस पीएम मोदी के उत्तराधिकारी का चयन करेगा।
संजय राउत ने कहा था कि पीएम मोदी का हालिया RSS मुख्यालय का दौरा इस बात का संकेत है कि संघ इस मुद्दे पर कुछ खास विचार कर रहा है। संजय राउत दावा है कि पीएम मोदी सितंबर में रिटायरमेंट लेने की योजना बना रहे हैं। पिछले 10-11 साल में आरएसएस मुख्यालय नहीं गए, लेकिन अब वह यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत को टाटा, बाय बाय बोलने गए थे। दरअसल बीजेपी कुछ नेता 75 साल की आयु तक पहुंचने के बाद रिटायर हो जाते हैं और पीएम मोदी इस साल 75 साल के हो जाएंगे।संजय राउत ने कहा था कि संघ की चर्चा बंद दरवाजों के पीछे होती है। संकेत बहुत स्पष्ट हैं। संघ अगले नेता का फैसला करेगा और वह नेता महाराष्ट्र से हो सकता है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उस समय कहा था कि हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित हो तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है। यह मुगल संस्कृति है. इस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ संघ मुख्यालय का दौरा किया और रेशमबाग में स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी।