Category: मनोरंजन

  • मैथिली फिल्म ‘दिलवाली दुल्हिन’ की शूटिंग शुरू, दुर्गा पूजा पर होगी रिलीज

    मैथिली फिल्म ‘दिलवाली दुल्हिन’ की शूटिंग शुरू, दुर्गा पूजा पर होगी रिलीज

    बेगूसराय। अनुपनारायण।

    मैथिली सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मैथिली फिल्म ‘दिलवाली दुल्हिन’ की शूटिंग बेगूसराय में धूमधाम से शुरू हो गई है। फिल्म के मुहूर्त शॉट का शुभारंभ बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने क्लैप देकर किया।

    बेगूसराय, मधुबनी और दरभंगा के खूबसूरत लोकेशन पर होगी शूटिंग:

    फिल्म के निर्देशक चंदन कश्यप ने बताया कि मिथिला की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को बड़े पर्दे पर जीवंत रूप में दिखाने के लिए फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से बेगूसराय, मधुबनी और दरभंगा के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर की जाएगी।

    फिल्म की स्टारकास्ट और टीम:

    फिल्म का निर्माण मिथिला देश प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता एवं मुख्य अभिनेता विक्की चौधरी हैं, जो लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में खुशी सिंह, अमिय कश्यप, रूपा सिंह, मनीष अनंत, निक्की प्रजापति और शिवानी झा नजर आएंगे।

    कहानी, संगीत और गीतकार:

    फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद विक्की चौधरी ने लिखे हैं। फिल्म के गीत संतोष उत्पाती, प्रदीप पुष्प और अमित मिश्रा ने लिखे हैं, जबकि संगीत का जिम्मा शिशिर पांडे ने संभाला है।

    मैथिली सिनेमा को मिलेगी नई ऊंचाई:

    फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म मैथिली सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी और दर्शकों को एक खूबसूरत प्रेम कहानी से जोड़ने का कार्य करेगी।

    फिल्म में आधुनिक तकनीक और मुंबई से आए अनुभवी टेक्नीशियनों की मदद से उच्च स्तरीय निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो इसे दर्शकों के लिए बेहद खास बनाएगा।

    दुर्गा पूजा पर होगी रिलीज:

    फिल्म के निर्माता विक्की चौधरी ने बताया कि ‘दिलवाली दुल्हिन’ को दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। इससे मैथिली सिनेमा को नई दिशा और पहचान मिलने की उम्मीद है।

  • किल उत्तरी अमेरिका में 1000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई

    किल उत्तरी अमेरिका में 1000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई

    ऋषि तिवारी
    निर्देशक निखिल नागेश भट की फिल्म किल का हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर काफी दिलचस्प रहा। इसे हर तरफ से फिल्म प्रेमियों से सराहना मिली है। नवोदित लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म चलती ट्रेन में होने वाली पूरी तरह से एक्शन गाथा है।

    दर्शकों को इस बात का अहसास है कि फिल्म में हिंसा की मात्रा बहुत ज़्यादा है। वास्तव में, यह बात हमारे संज्ञान में आई है कि किल को भारत में बनी सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना जाता है। इसलिए, आपको इस फिल्म में एड्रेनालाईन पंपिंग अनुभव की उम्मीद करनी चाहिए, जिसमें बीच-बीच में लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है।

    ट्रेलर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के अलावा, किल ने बॉलीवुड फिल्म के लिए एक अविश्वसनीय उपलब्धि भी हासिल की है। यह पहली हिंदी फिल्म है, जिसके उत्तरी अमेरिका में 1000 से ज़्यादा स्क्रीन बुक हो चुकी हैं। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समारोहों में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद पश्चिम में इस फिल्म की रुचि का अंदाजा लगाया जा सकता है।

    किल एक कमांडो (लक्ष्य) की कहानी है जो अपनी गर्लफ्रेंड (मानिकतला) से मिलने के लिए ट्रेन में चढ़ता है, इससे पहले कि उसके माता-पिता उसकी शादी किसी और से कर दें। लेकिन ट्रेन पर कुछ बदमाशों का कब्जा हो जाता है और अब उसे लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है। धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

  • फिल्म ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ के प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे एमी विर्क और सोनम बाजवा

    फिल्म ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ के प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे एमी विर्क और सोनम बाजवा

    ऋषि तिवारी
    हाल ही में, अभिनेता एमी विर्क और सोनम बाजवा एवं अजय हुड्डा 14 जून, 2024 को रिलीज के लिए तैयार अपनी फिल्म ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए। प्रमोशनल कार्यक्रम यहां के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित किया गया था।

    खास बात यह है कि पहली बार किसी पंजाबी फिल्म के पंजाबी और हरियाणवी में दो शीर्षक हैं और इसीके साथ यह फिल्म समर्पित पंजाबी दर्शकों से परे राष्ट्रीय बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश में जुटी है। यह फिल्म एमी विर्क, सोनम बाजवा, जो अपने करियर में पहली बार हरियाणवी जाटनी की भूमिका निभा रही हैं, बॉलीवुड के दिग्गज यशपाल शर्मा, पंजाबी आइकन योगराज सिंह और हरियाणवी सुपर स्टार अजय हुड्डा की सुपर मजबूत पंजाबी और हरियाणवी कास्ट के साथ पूरे भारत के दर्शकों को लक्षित करना चाहती है।
    फिल्म ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ कुश्ती की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसकी 90 फीसद शूटिंग हरियाणा में हुई है, जबकि 50 फीसद फिल्म हिंदी/हरियाणवी भाषा में है। इस फिल्म को पंजाबी सिनेमा की पहली संभावित अखिल भारतीय फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें पूरे भारत के सिनेप्रेमी इस कॉमेडी, रोमांस और पागल मनोरंजन को देखने के लिए उत्साहित हैं।
    सोनम बाजवा, जो एक राष्ट्रीय क्रश और नंबर वन पंजाबी अभिनेत्री हैं, अपने करियर में पहली बार हरियाणवी बोलती नजर आएंगी, और इसी वजह से फिल्म ने दुनियाभर में उनके प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ा दी है, क्योंकि वे उन्हें एक नए किरदार में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
    ‘कुड़ी हरियाणे वल दी’ का निर्देशन राकेश धवन ने किया है, जबकि पवन गिल, अमन गिल, सनी गिल ने इस फिल्म का निर्माण किया है।

  • हाल ही में रिलीज फिल्म ‘मुंज्या’ की स्टारकास्ट पहुंची दिल्ली

    हाल ही में रिलीज फिल्म ‘मुंज्या’ की स्टारकास्ट पहुंची दिल्ली

    ऋषि तिवारी
    अभिनेत्री शरवरी और अभिनेता अभय वर्मा 7 जून को रिलीज हो चुकी अपनी नई रिलीज फिल्म ‘मुंज्या’ के बारे में मीडिया से बात करने के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए। फिल्म में तरण सिंह और मोना सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    यहां के पंचतारा होटल ली मेरिडियन होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलाकारों ने बताया कि ‘मुंज्या’ एक सुपरनैचुरल कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है।
    मुंज्या की सफलता के बारे में पूछने पर शरवरी ने कहा, ‘एक कलाकार के तौर पर मैं ‘मुंज्या’ का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करती हूं, साथ ही दर्शकों की ओर से फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए उनका आभारी भी हूं। बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति होने के बावजूद इस फिल्म से मिली प्रतिक्रियाओं ने मुझे महसूस कराया कि मैं अपने सपने के बेहद करीब हूं।’

  • एमी विर्क, सोनम बाजवा ने अपनी टीम के साथ मुंबई में ​फिल्म ट्रेलर किया लॉन्च!

    एमी विर्क, सोनम बाजवा ने अपनी टीम के साथ मुंबई में ​फिल्म ट्रेलर किया लॉन्च!

    ऋषि तिवारी
    आगामी पंजाबी-हरियाणवी क्रॉस कल्चरल पंजाब में कुड़ी हरयाणे वल दी और हरियाणवी में छोरी हरियाणे आली का ट्रेलर मुंबई में राष्ट्रीय फिल्म मीडिया के साथ फिल्म के प्रमुख सितारों अम्मी विर्क, सोनम बाजवा, यशपाल शर्मा, योगराज सिंह और अजय हुडा के साथ लॉन्च किया गया। लेखक और निर्देशक राकेश धवन और निर्माता पवन गिल और अमन गिल भी मौजूद थे।

    पंजाबी और हरियाणवी में दो शीर्षकों के साथ रिलीज होने वाली यह पहली पंजाबी फिल्म है, जिसका लक्ष्य पंजाबी दर्शकों से आगे बढ़कर हिंदी दर्शकों तक पहुंचना है, जो पंजाबी सिनेमा को भी पसंद करते हैं। ट्रेलर बिल्कुल वैसा ही पेश करता है जैसा कि फिल्म एक कॉमेडी रोमांस मनोरंजन का वादा कर रही है जिसका आनंद सभी उम्र और जनसांख्यिकी के दर्शक ले सकते हैं! सोनम बाजवा पहली बार एक हरियाणवी किरदार निभा रही हैं, जो पहली बार भाषा बोल रही है और जैसा कि ट्रेलर में देखा गया है, वह अपने मजाकिया पंचों और वन लाइनर्स के साथ देसी पंजाबी जट्ट एमी विर्क को अपने पैर की उंगलियों पर रखते हुए स्वाभाविक लगती हैं। दुनिया भर के पंजाबी दर्शक पिछले कुछ समय से इस अंतर-सांस्कृतिक मनोरंजक फिल्म को देखने और अपने पसंदीदा अभिनेताओं को एक नए अवतार में एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं, और निश्चित रूप से एमी और सोनम ने इस ग्रीष्मकालीन उपहार के लिए अपने दर्शकों के उत्साह को और भी अधिक बढ़ा दिया है!

    फिल्म में योगराज सिंह अम्मी और सोनम के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के अन्य सभी लोगों के लिए तबाही मचाना सुनिश्चित कर रहे हैं और यह निश्चित रूप से एक पागल मनोरंजक अवधारणा की तरह लगती है। यशपाल शर्मा सोनम के सख्त हरियाणवी पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे अपनी प्रेमिका को जीतने के लिए एमी को प्रभावित करने की जरूरत है और हरियाणवी सुपरस्टार अजय हुडा इस प्रेम कहानी में संघर्ष की भूमिका निभा रहे हैं। जैसा कि हमने ट्रेलर में देखा है, फिल्म में पूरे भारत के दर्शकों को बांधे रखने की सभी सामग्रियां हैं!!

    यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्मों हौंसला रख, चल मेरा पुट के लेखक राकेश धवन द्वारा लिखित और निर्देशित है, पवन गिल, अमन गिल, सनी गिल द्वारा निर्मित और ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्मों शादा और पुआडा और हिंदी में जर्सी और शहजादा के निर्माता हैं। कुड़ी हरयाणे वली दी/छोरी हरयाणे आली 14 जून, 2024 को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।

  • मान्य पाठक बॉलीवुड एक्टर कान्स फिल्म के फेस्टिवल में नाम रोशन करके पहुंची भारत

    मान्य पाठक बॉलीवुड एक्टर कान्स फिल्म के फेस्टिवल में नाम रोशन करके पहुंची भारत

    ऋषि तिवारी
    कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया मैं मान्य पाठक बॉलीवुड एक्टर ने बोला जैसे कि आप सबको मालूम है मैंने टीवी सीरियल ऐड में काम किया है। मान्या ने इस साल कान फ़िल्म फेस्टिवल में तीन बार रेड कारपेट पे वाक किया है। दिल्ली की लड़की जो एक 9-5 ज़ॉब करती थी आज विश्व में भारत की गौरव और शोभा बढ़ा रही और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पे भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। इनकी मूवी का कान्स फ़िल्म फेस्टिवल मैं पोस्टर लॉंच हुआ है जो की बहुत सराहा गया है।

    एक भारतीय अभिनेत्री और उद्यमी है वह ज़ी टीवी के श्रृंखला दिल्ली डार्लिंगस में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती है ‌ उन्होंने टी-सीरीज और ज़ी म्यूजियम सहित विभिन्न लेबलो के लिए दस से अधिक संगीत वीडियो में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने पुरस्कार विजेता फिल्म द्वन्द (2021) में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया पाठक ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2022 फेस्टिवल डे कान्स में रेड कार्पेट पर चले उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में काम किया है कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए रैंप वॉक किया है पाठक कई डिजाइनरों और आभूषणों ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर भी है । पाठक एक प्रशिक्षित कुचिपुड़ी और कथक नर्तक है वह TEDx स्पीकर भी है । मान्या ने पेरिस फैशन वीक मैं शो ओपनर की भूमिका निभा कर एक बार फिर से दिखा दिया कि भारतीय महिलायें आज के समय मैं गौरव पूर्णता से विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करती है।

    बहुत-बहुत अमेजिंग और कंग्रॅजुलेशंस इंडियन इंडिपेंडेंस सिनेमा को । आएम सो हैप्पी आएम सो प्राऊड की इतनी सारी हमें अचीवमेंट मिली और ग्रैंड प्राइज मिला और जो बेस्ट एक्ट्रेस है वह इंडिया से थी बीइंग ए वुमन फ्रॉम इंडिया और बीइंग ए मूवमेंट इस फोरम टुडे’‌ इटस अ अचीवमेंट फोर ऑल‌ ओफ अस‌ और मेरी मूवी का पोस्टर लांच हुआ था काफी लोगों ने अप्रिशिएट किया काफी लोगों की इंक्वायरी आई लोट ऑफ़ पीपल आर इंटरेस्टेड वह यह सोच रहे थे कि यह कैसी मूवी है क्या मूवी है और यह कब आने वाली है बहुत सारे डिफरेंट डिफरेंट सिनेमा के लोगों से हमारी जान पहचान हुई बातचीत हुई । मैंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार तीन बार वौक किया दो बार अपनी कंपनी के लिए और एक बार अपनी मूवी के लिए यह मेरे लिए बहुत अच्छा था।

  • फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” के लिए दिल्ली पहुची अभिनेत्री जाह्नवी कपूर

    फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” के लिए दिल्ली पहुची अभिनेत्री जाह्नवी कपूर

    ऋषि तिवारी
    नई दिल्ली। फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” के प्रमोशन के लिए पहुंची फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने मंगलवार 21 मई 204 को दिल्ली इंपीरियल होटल में प्रमोशन किया जिसमें ​फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” के बारे में खुलकर चर्चा की और उसके बारे में बताया और कहा कि उनकी फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” 31 मई 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।

     

    दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए जाह्नवी ने फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” की के बारे में बताया और उन्होंने फिल्म अभिनेता राजकुमार राव के साथ यह दूसरी फिल्म बनी है उसमें जमकर तारिफ की है।बता दें कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” जल्द आने वाली है और यह फिल्म पति-पत्नी के प्यार, उम्मीदों की यह कहानी थोड़ी हटकर है। फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार के अलावा ज़रीना वहाब, हिमांशु जयकार, कुमुद मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

    बता दे कि यह फिल्म शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी एक कहानी उनके और निखिल मेहरोत्रा की लिखी गई है जो जी स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और जी स्टूडियोज की बनाई है।

    यह फिल्म क्रिकेट प्रेमी विवाहित जोड़े की जिंदगी पर आधारित है
    बता दे कि फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” एक ऐसे विवाहित जोड़े की जिंदगी पर आधारित है जिनको क्रिकेट देखना और खेलना बहुत पसंद है। परिवार की जिम्मेदारियों के आगे उन्हें अपनी इच्छाओं को दबाना पड़ता है। आगे चल कर दोनों अपने मन की सुनते हैं और मिस्टर माही मिसेज माही को मैदान में उतार कर दोनों के सपनों को पूरा करते हैं।

  • रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ हिंदी में होगी प्रदर्शित

    रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ हिंदी में होगी प्रदर्शित

    ऋषि तिवारी
    पिछले कुछ वर्षों से, दक्षिण भारतीय सिनेमा ने हिंदी भाषी दर्शकों का पूरी तरह से मनोरंजन किया है। मूल रूप से मराठी बोलने वाले दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों का हिंदी दर्शकों में बहुत क्रेज है। उनकी फिल्मों का हिंदी दर्शक हमेशा इंतजार करते हैं। हिंदी दर्शकों की इस पसंद को पहचानते हुए, कार्मिक फिल्म्स ने घोषणा की है कि दक्षिण भारत में प्रसिद्ध ‘लाल सलाम’ तमिळ फिल्म को हिंदी में रिलीज किया जाएगा। मूल तमिल भाषा में बनी इस फिल्म ने दक्षिण भारतीय सिने प्रेमियों का दिल जीता है और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। सुपरस्टार रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली हिंदी डब ‘लाल सलाम’ का प्रीमियर 24 मई को होगा। इस तरह से यह फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों के दिलों में भी अपनी अनूठी जगह बनाने के लिए तैयार है।

     

    ‘लाल सलाम’ में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी दबंग वृत्ति के लिए कुख्यात है। आत्म-खोज और साहस की भावनात्मक यात्रा के माध्यम से, वह प्रायश्चित करने का मार्ग ढूँढता है और उन लोगों का सम्मान प्राप्त करता है जिन्होंने उसे निकाल दिया था। यह एक प्रेरणादायक कथा है जो प्रायश्चित और रूपांतरण की बात करती है। रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। तमिल ‘लाल सलाम’ ने बॉक्स ऑफिस पर भव्य सफलता प्राप्त की है और दर्शकों व समीक्षकों से भी खूब प्रशंसा पाई है। गहन कथानक और रजनीकांत के शानदार अभिनय के बल पर ‘लाल सलाम’ ने बॉक्स ऑफिस पर आकर्षक सफलता हासिल की है। इससे यह फिल्म इस वर्ष की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। ‘लाल सलाम’ की इस असाधारण सफलता के साक्षी बनने का अवसर अब हिंदी दर्शकों को भी मिलेगा।

    हिंदी भाषी दर्शकों की सांस्कृतिक पसंदों को ध्यान में रखते हुए कार्मिक फिल्म्स ने ‘लाल सलाम’ के वितरण को संभाला है, ताकि फिल्म का प्रेरणादायक संदेश यथासंभव अधिक दर्शकों तक पहुँच सके। यह रिलीज सिनेमा जगत में एक महत्वपूर्ण घटना बनने जा रही है। अब तक अपनी अद्वितीय अभिनय शैली से अनगिनत दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत का ‘लाल सलाम’ में एक अनदेखा अंदाज है। ‘लाल सलाम’ में उनकी भूमिका परिवर्तनकारी और प्रेरणादायक है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली है।

    दक्षिण भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी चमक बिखेरने वाली यह फिल्म अब हिंदी भषी दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देने के लिए तैयार है। इसलिए 24 मई 2024 की तारीख याद रखें, अपने प्रियजनों को साथ लेकर आएं, और सिनेमाघरों में साहस और प्रायश्चित पर आधारित नायक की विजयोत्सवी कथा का अनुभव लें।

  • क्या हंसल मेहता लोगों को दिखा पाएंगे स्कैम 2010 : द सुब्रत रॉय सागा ?

    क्या हंसल मेहता लोगों को दिखा पाएंगे स्कैम 2010 : द सुब्रत रॉय सागा ?

    चरण सिंह

    भले ही सहारा प्रबंधन सहारा निवेशकों को टालता रहा हो, भले ही केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल बनाकर भी निवेशकों का पैसा न लौटाया हो, सहारा-सेबी के खाते से 5000 करोड़ रुपये निकलवाकर भी उन्हें निवेशकों को न दिया गया हो। भले ही विभिन्न विधानसभाओं के साथ लोकसभा में मामले के उठने पर भी निवेशकों को उनका पैसा न दिया गया हो पर सहारा में निवेशकों को बड़े स्तर पर ठगा गया है यह बात लोगों की समझ में आ चुकी है। शासन-प्रशासन  की मिलीभगत से कानून के पंजे से बचते-बचते परलोक सिधार गए सुब्रत रॉय निवेशकों को बस ठगते ही रहे।

    सुब्रत रॉय ने तो अपने आप को हीरो के रूप में पेश किया पर लोगों की नजरों में उनकी छवि एक फ्रॉड आदमी की ही रही। यही वजह रही कि सुब्रत रॉय पर बनी नेटफ्लिक्स डाक्यूमेंट्री बैड बॉय बिलियनेयर्स के बाद अब डायरेक्टर हंसल मेहता स्कैम 2010 : द सुब्रत रॉय सागा लेकर आ गए हैं। हाल ही में सीरीज का मोशन पोस्टर भी सामने आया है। सोनी लिव पर वेब सीरीज स्कैम 2010 रिलीज होने वाली थी लेकिन इस सब के बीच हंसल हंसल मेहता की परेशानियां बढ़ गई हैं।
    जानकारी मिल रही है कि सहारा ग्रुप ने इस सीरीज के अनाउंसमेंट पर नाराजगी जताई है। साथ ही मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही है। अब आखिर क्या है इसके पीछे की inside story चलिए आपको बताते हैं
    दरअसल हंसल मेहता सुब्रत रॉय सहारा कारनामों को लेकर एक कहानी लेकर आने वाले हैं। हालांकि इससे पहले ही सहारा परिवार ने इस सीरीज को अपमानजनक बताते हुए इसकी घोर निंदा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहारा ग्रुप शो मेकर्स के खिलाफ उचित कानून कार्रवाई पर विचार कर रहा है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि सहारा ग्रुप निवेशकों के भुगतान को लेकर गंभीर क्यों नहीं है ? जिन निवेशकों ने सहारा ग्रुप को फर्श से अर्स पहुंचाया उन निवेशकों को दर दर की ठोकरें खाने के छोड़ दिया गया है।
    दरअसल हाल ही में हंसल मेहता ने ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ की अनाउंसमेंट की थी। अब सहारा इंडिया ने इस सीरीज के खिलाफ बयान जारी कर कहा है कि सहारा इंडिया के सदस्य शो के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और शो बनाने वाले बाकी लोगों के खिलाफ कानून एक्शन लेने का विचार कर रहे हैं। मतलब लोगों को ठगते रहो पर कोई कुछ न कहे कुछ न दिखाए ?

    सहारा इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में इस सीरीज को सस्ती और व्यापक पब्लिसिटी बताया है। सहारा ग्रुप ने कहा कि सेबी और सहारा के बीच विवाद अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित पड़ा है और उक्त मामले की कार्यवाही को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट होगा। इसके अलावा ऐसे कृत्य आपराधिकता की श्रेणी में आएंगे। सहारा इंडिया ने दावा किया है कि सहारा इंडिया परिवार कभी भी किसी भी तरह के चिट फंड में शामिल नहीं था।

    जानकारी मिल रही है कि स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’, जल्द ही सोनी लिव पर जारी किया जाएगा। हंसल मेहता ने ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ का मोशन पोस्टर भी जारी किया था।  मोशन पोस्टर में एक शख्स स्टेज पर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है और उसके सामने हजारों लोगों की भीड़ जमा है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है वेब सीरीज ‘स्कैम 2010’ तमल बंद्योपाध्याय की किताब ‘सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी’ पर आधारित होगी।

     

    कौन थे सुब्रत रॉय ?

     

    सुब्रत रॉय सहारा ग्रुप के फाउंडर थे। सहारा ग्रुप को उन्होंने सहारा इंडिया परिवार का नाम दिया था। अपने को वह इस परिवार को अभिभावक बताते थे। सहारा में शुरुआती दौर में अभिवादन के रूप गुड सहारा बोला जाता था जो बाद सहारा प्रणाम के रूप में बदल गया। बताया जाता है कि उन्होंने एक चिट-फंड स्कीम शुरू की थी। जिसको लेकर उन पर निवेशकों के साथ किए गए फर्जीवाड़े को लेकर केस दर्ज किया गया था। जब SEBI ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था तो जानकारी मिली थी कि उन्होंने 3 करोड़ लोगों से 24 हजार करोड़ रुपये वसूले हैं।
    सुब्रत रॉय का राजनीति और बॉलीवुड जगत से काफी गहरा संबंध रहा है। सहारा निवेशकों ने सुब्रत राय पर करोड़ों का फ्रॉड किए जाने का आरोप लगाया था। 2023 में 75 साल की उम्र में सुब्रत रॉय की मौत हो गई। जानकारी तो यह भी मिलती रही है कि सहारा से भुगतान न होने की वजह से लगभग सात हजार एजेंटों ने आत्महत्या की है। भुगतान को लेकर कई संगठन आंदोलन भी कर रहे हैं। ये आंदोलनकारी सहारा पर अपना दो लाख करोड़ से ऊपर का भुगतान बता रहे हैं। सब कुछ हो रहा है पर नहीं हो रहा है तो वह निवेशकों का भुगतान है।

  • सुपर हॉट अक्षरा सिंह का घायल कर देने वाला गाना “अदा कातिलाना” रिलीज

    सुपर हॉट अक्षरा सिंह का घायल कर देने वाला गाना “अदा कातिलाना” रिलीज

     पटना। भोजपुरी फिल्म जगत की हुस्न परी अक्षरा सिंह का गाना जब भी रिलीज होता है, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मच जाता है. हम ये इसलिए कह रहे हैं कि आज अक्षरा का एक और बवाल गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल है – “अदा कातिलाना”. इस गाने में अक्षरा सिंह अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल करती नज़र आ रही हैं. एक बार फिर से अक्षरा सिंह को इस गाने में सलमान खान जैसे सुपर स्टार को अपने इशारों पर नचाने वाले मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है. अक्षरा सिंह का यह गाना टी- सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है और देखते ही देखते गाना तेजी से वायरल होने लगा है. इस गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी अदाओं की तारीफ की और बताया है कि उनकी अदाएं कैसे कातिलाना है. अक्षरा सिंह का यह गाना आधी आबादी में खूब लोकप्रिय होने वाला है.
    गाना “अदा कातिलाना” को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना लोगों को झुमने पर मजबूर कर देगा. गाना मदमस्त कर देने वाला है. इसकी मेकिंग में हमने खूब एन्जॉय किया. उम्मीद है भोजपुरी दर्शकों को भी यह गाना खूब पसंद आने वाला है. अक्षरा सिंह ने कहा कि इस गाने में ना अश्लीलता है और ना फूहड़पन. इस गाने की मेकिंग में बॉलीवुड के भी कई लोगों का योगदान रहा है. गाना बिग स्केल का है और मुद्दसर खान के साथ काम करना हर बार मेरे लिए अलग एहसास सा होता है. हम लोगों ने एक बेहतरीन गाना बनाया है और भोजपुरी समेत हर लोगों को हमारा यह गाना पसंद आने वाला है. एक बार आप हमारे गाने को जरुर सुने और प्यार व आशीर्वाद दें.
    टी – सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि अक्षरा सिंह, मुद्दसर खान और टी – सीरीज की तिकड़ी एक बार फिर से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मचाने वाला गाना अदा कातिलाना लेकर तैयार है. हम भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करेंगे कि आप इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. उन्होंने बताया कि गाना “अदा कातिलाना” के गीतकार आज़ाद सिंह और संगीतकार विशाल सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. गाने के निर्देशक मुदस्सर खान हैं और कोरियोग्राफी मुदस्सर खान ने की है.