Tag: world cup

  • Ireland ने England को 5 रन से हरा दिया,Andrew ने किया कमाल प्रदर्शन

    Ireland ने England को 5 रन से हरा दिया,Andrew ने किया कमाल प्रदर्शन

    मैच में Ireland 19.2 ओवर  ही खेल पाई। Ireland ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। Ireland ऑल आउट आउट गई। इस 152 रन के लड़ने लायक टोटल बनाने में सबसे अहम योगदान कप्तान Balbirnie का रहा,इन्होंने 62 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 2 छक्के और 5 चौके लगाए और इसके साथ ही Man Of The Match अवार्ड के दावेदार भी बने। विकेटकीपर बल्लेबाज Tucker (34),Stirling (14) और Curtis Campher (18) रन बनाए और टीम का योगदान दिया।

    England Bowling

    England के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर Ireland को 152 रन पर ऑल आउट कर दिया। इंग्लिश टीम की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी Livingstone ने की,इन्होंने 3 ओवर में महज 17 रन दिए और 3 विकेट चटकाए।

    England bowling past 24 hours pics

    Mark Wood ने भी 3 विकेट लिए,Sam Curran ने 2 विकेट लिए लेकिन रन भी बहुत खाए। Ben Stocks को भी 1 विकेट मिला। इंग्लिश टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी रही।

    ये भी पढ़ें- New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया

    England

    England के दोनों ओपनर्स पारी शुरू होने के कुछ ही देर में पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर बल्लेबाज Jos Buttler का तो खाता ही नहीं खुला। इसके बाद David Malan ने 35 रन बनाते हुए टीम का साथ दिया लेकिन ये भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह पाए।

    England batting past 24 hours pics

    England की पारी आज लड़खड़ाती हुई नजर आई। Stokes भी 6 बना कर आउट हो गए,Harry Brook ने 18 रन बनाए इसके साथ ही Moeen Ali ने 24 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे।

    लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया और Ireland जीत गई। माना जा रहा हैं कि अगर बारिश के कारण मैच नहीं रुका होता तो England यह मैच जीत जाती।

    Ireland Bowling

    Ireland की तरफ से Joshua Little ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर्स में महज 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। Barry McCarthy ने भी टीम के लिए 1 विकेट निकाला। Dockrell और Fionn Hand ने भी 1-1 लिया। Ireland का अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होना हैं और England का अगला मैच भी 28 को Australia के साथ होना हैं।

    ये भी पढ़ें- Ind Vs Ned मुकाबले से पहले टीम India क्यों नहीं गई प्रैक्टिस करने?

    – Harsh Pathak 

     

     

  • Ind Vs Ned मुकाबले से पहले टीम India क्यों नहीं गई प्रैक्टिस करने?

    Ind Vs Ned मुकाबले से पहले टीम India क्यों नहीं गई प्रैक्टिस करने?

    T20 World Cup में India का दूसरा मुकाबला Netherlands से होना हैं। यह मुकाबला 27 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाना हैं। इस मैच से पहले प्रैक्टिस को लेकर एक बड़ा विवाद छिड़ गया हैं आइए जानते हैं इस आर्टिकल में आखिर क्या हैं पूरा मामला?

    Team India Facing Problems

    भारतीय टीम को गुरुवार 27 अक्टूबर के India Vs Netherlands मैच से पहले एक प्रैक्टिस सेशन के लिए 26 अक्टूबर यानी बुधवार को स्टेडियम जाना था। लेकिन सभी प्लेयर्स ने प्रैक्टिस पर जाने के लिए साफ इनकार कर दिया। एक रिपोर्ट की माने तो ICC ने भारतीय टीम को ब्लैक टाउन में बुलाया था। लेकिन जिस होटल में इंडियन टीम को ठहराया गया हैं वहां से यह ग्राउंड लगभग 45 किलोमीटर दूर हैं,जिसके चलते टीम ने प्रैक्टिस करने से मना कर दिया।

    Indian Team eating lunch

    Team India Denies For The Practice

    इसके साथ ही टीम India को खाने को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। भारतीय टीम के प्लेयर्स का कहना हैं कि उन्हें ठंडा खाना दिया गया हैं। प्रैक्टिस पर न जाने का कारण एक ये भी बताया जा रहा हैं कि मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को एक ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के बाद जब टीम India नाश्ता करने पहुंची तो उन्हें उचित खाना खाने को नहीं मिला।

    ये भी पढ़ें- New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया

    Virender Sehwag

    हालांकि अभी तक इसे लेकर BCCI की तरफ से कोई announcement नहीं की गई हैं। लेकिन पूर्व क्रिकेटर Virender Sehwag ने इसे लेकर तंज कसा हैं। उन्होंने कहा हैं कि “मुझे लगता था कि वेस्टर्न कंट्रीज में अच्छी मेहमाननवाजी होती थी। लेकिन अब मुझे लगता हैं कि भारत ही हैं जहां अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं।” उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात रखी।

    Virender Sehwag pics

    Team India Captain

    एक टीवी चैनल के रिपोर्टर ने तो यहां तक बताया कि India टीम के कप्तान Rohit Sharma ने उनके टिफिन से लंच किया। क्योंकि वहां का खाना उनको अच्छा नहीं लगा। होटल आने जाने के लिए भी उनको टैक्सी लेनी पड़ी। उन्हें कोई भी एयरपोर्ट पिक करने नहीं आया। इस सबसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम को किस तरह से ट्रीट किया जा रहा हैं।

    Rohit Sharma pics

    ये भी पढ़ें- T20 WC Qualifier : Sri Lanka VS UAE के बीच डू और डाई मुकाबला

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी है। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

  • New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया

    New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया

    पहले ही मैच में New Zealand ने Australia को उन्ही की जमीन पर हरा दिया। New Zealand ने Australia को 89 रनों से हरा दिया। 17.1 ओवर में ही Australia की टीम All-Out हो गई और 111 रन ही बना सकी।

    New Zealand

    पहले बल्लेबाजी करते हुए New Zealand ने 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 200 रनों का एक बड़ा टारगेट सेट किया। इस टारगेट को बनाने में सबसे अहम योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज Devon Conway का रहा। Conway ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में 92 रन बनाए साथ ही नाबाद भी रहे और बन गए प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड के दावेदार।

    AUS vs NZ: brilliant display of batting by Devon Conway and finn allen as  New Zealand put huge score T20 WC 2022 AUS vs NZ: डेवन कॉन्वे और फिन एलेन  की तूफानी

    ओपनर Finn Allen ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 262.5 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए,अपने अर्ध शतक से 8 रनों से चूके। कप्तान Williamson (23),Glenn Philiphs (12), और Neesham भी 26 रन बनाते हुए नाबाद रहे।

    ये भी पढ़ें: Shami का शानदार प्रर्दशन,IND ने AUS को 6 रनों से हराया

    Australia Bowling

    इस Super-12 के पहले मुकाबले में Australia के गेंदबाजों की बहुत धुलाई हुई। सभी बॉलर्स ने अपने 4 ओवर्स में 30 से ज्यादा रन दिए और New Zealand के लिया खेल आसान हो गया। Jos Hazelwood ने 41 रन देते हुए 2 विकेट लिए। Adam Zampa को भी 1 विकेट मिला।

    Australia seek to remain fluid on their T20 World Cup bowling attack lineup

    Australia

    इस बड़े टारगेट को चेस करने उतरी Australia की टीम लेकिन कामयाब न हो सकी। Australia का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर अच्छी तरह न टिक सका। इनकी पारी इस मैच में लड़खड़ाती हुई नजर आई। सिर्फ 2 ही बल्लेबाजों ने 20 से ऊपर रन बनाए। Maxwell (21) और Stoinis (21) रन बनाए और यह टीम कुल 111 रन ही बना सकी और 17.1 ओवर में ही All-Out हो गई।

    Cricket World Cup 2019, Australia batting approach, Australia vs  Bangladesh, Shane Warne criticism, slow batting

    New Zealand Bowling

    New Zealand के बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन की वजह से इस मैच को Australia के हाथ से छीन लिया और एक अच्छी शुरुआत से टूर्नामेंट में एंट्री की। सबसे तगड़ी गेंदबाजी Tim Southee ने की महज 2.1 ओवर में 6 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। Mitchell Santner 3 विकेट,Trent Boult 2 विकेट,इनके साथ ही Ferguson और Sodhi को भी 1-1 विकेट मिला।

    Tim Southee replaces Pat Cummins in KKR for remainder of IPL 2021 | Cricket  - Hindustan Times

    ये भी पढ़ें: T20 WC Qualifier : Sri Lanka VS UAE के बीच डू और डाई मुकाबला

    – Harsh Pathak 

  • T20 WC Qualifier : Sri Lanka VS UAE के बीच डू और डाई मुकाबला

    T20 WC Qualifier : Sri Lanka VS UAE के बीच डू और डाई मुकाबला

    Sri Lanka और UAE के लिए 18 अक्टूबर का यह मुकाबला डू और डाई मैच होने वाला हैं। 18 अक्टूबर को इन दोनो टीमों के बीच World Cup के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना हैं,यानी जो भी टीम आज हारेगी वो वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

    Sri Lanka Vs UAE

    दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। Sri Lanka को Namibia ने 55 रनों से हराया था वहीं Netherlands ने UAE को मात दी थी। आज दोनों ही टीम अच्छा प्रदर्शन कर जीतना चाहेंगी।

    SL vs UAE Dream11 Prediction: SriLanka vs UAE in Do or DIE battle at 1:30PM, Check SL UAE Playing XI & Follow ICC T20 WC LIVE

    आज इन दोनों टीमों में से जो भी टीम हारी वो World Cup में आगे नहीं जा सकेगी,यानी बाकी बचे ग्रुप मैचेज ही खेलेगी और उस टीम का सफर यही तक रहेगा। यह मैच 1:30 शुरू होगा और मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।

    ये भी पढ़ें: Shami का शानदार प्रर्दशन,IND ने AUS को 6 रनों से हराया

    Sri Lanka

    पिछले मैच में देखा गया था कि श्री लंका की बॉलिंग में दम खम हैं। लेकिन बैटिंग में गलत शॉट सिलेक्शन की वजह से उनको हार का सामना करना पड़ा। तो इस मैच में आशा करते हैं कि वे अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को आगे लेकर जाए। आपको बता दे कि Sri Lankan टीम Asia Cup T20 की विजेता भी रह चुकी हैं।

    Sri Lankan trio sent home from UK for COVID breach | cricket.com.au

    Playing XI

    Sri Lanka: Pathum Nissanka, Kusal Mendis (wk), Dhanajaya de Silva, Gunathilaka, Bhanuka Rajapaksa, Shanaka (c),W Hasaranga, C Karunaratne, Promod Madushan, Chameera, M Theekshana

    INSIDE STORY: Freshening up UAE cricket with new blood - Sport360 News

    UAE: Chirag Suri,Muhammad Waseem, Kashif Daud,Aravind (wk),Zawar Farid, Basil Hameed ,C Rizwan, Afzal Khan, Meiyappan, Junaid Sidiqui

    देश दुनिया और खेल से संबंधित तमाम जानकारियों के लिए The News 15 की वेबसाईट को पढ़ें। और हमारे Youtube Channel को सबस्क्राइब करें।

    यह से आप हुमारे यूट्यूब चैनल पर पहुँच सकते हैं: The News 15 Youtube 

    – Harsh Pathak 

  • Shami का शानदार प्रर्दशन,IND ने AUS को 6 रनों से हराया

    Shami का शानदार प्रर्दशन,IND ने AUS को 6 रनों से हराया

    World Cup से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 वॉर्म अप मैच खेले हैं। जिसमें 2 जीते और 1 गवाया,17 अक्टूबर को Australia के साथी प्रैक्टिस मैच खेला जिसमें Shami की बॉलिंग ने टीम को मैच जीता दिया।

    India

    पहले बल्लेबाजी करतें हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। KL Rahul (57) और Rohit Sharma(15) ओपनिंग करने उतरे लेकिन Rohit Sharma का बल्ला शांत रहा। इसी मैच में Suryakumar Yadav (50) ने फिर अर्ध शतक जड़ा।

    kl rahul batting

    Australia Bowling

    Australia खेमे से Kane Richardson ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। इन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। Mitchell Starc ने भी 3 विकेट लिए। Maxwell,Stoinis समेत Cummins को भी 1-1 विकेट मिला।

    australian team fielding

    Australia

    जवाब में उतरे ओपन करने उतरे Auatralia के Mitchell Marsh (35) और कप्तान Aron Finch इन्होंने ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेली। Aron Finch की कप्तानी पारी की बदौलत ही टीम जीत के करीब पहुंच पाई। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई।

    aron finch batting

    India Bowling 

    भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स के बाद किसी को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। सबसे ज्यादा विकेट Mohammed Shami ने 3 विकेट लिए। इन्होंने 1 ओवर ही किया लेकिन गनर गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। Arshdeep Singh, Hardik Pandya और Yuzvendra Chahal को भी 1-1 विकेट मिला।

    mohammed shami bowling

    Mohammed Shami ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जो कि बहुत अच्छी बात हैं क्योंकि भारत पाक मुकाबले का countdown शुरू हो चुका हैं। ऐसे में उनका फॉर्म में रहना बहुत जरूरी हैं।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।

  • Covid-19 को लेकर ICC ने नियमों में क्या बदलाव किए

    Covid-19 को लेकर ICC ने नियमों में क्या बदलाव किए

    Covid-19: T20 विश्व कप का आगाज शुरू हो चुका हैं। 16 अक्टूबर को Round 1 के 2 मुकाबले हुए। 28 दिन के इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

    ऐसे में ICC (International Cricket Council) ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप के लिए  नियमों में बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में कि टूर्नामेंट में क्या कुछ बदलाव हुए हैं।

    T20 World Cup 2022

    इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हाल ही में ICC ने घोषणा की हैं कि जो खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान Covid-19 पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें भी T20 विश्व कप के मैच में खेलने की अनुमति दी जाएगी।

    ICC to allow players who test positive for COVID-19 to play matches in T20  World Cup 2022 - Sports News
    t20 world cup

    ये भी पढे़ : Rishabh Pant पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने को हैं तैयार ?

    Covid-19 Rules

    इसके अलावा Covid-19 से जुड़े नियमों में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। खिलाड़ियों को Covid-19 टेस्ट करवाना जरूरी नहीं होगा। अगर कोई खिलाड़ी खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं तो उसे आवश्यक आइसोलेशन पीरियड से भी नहीं गुजरना पड़ेगा। लेकिन वो खिलाड़ी खेलेगा या नहीं ये निर्णय डॉक्टर्स की टीम के हाथों में होगा।

    Covid-19 FAQs at the T20 World Cup 10-day isolation for positive tests fans  to wear masks
    covid 19 rules

    यदि किसी प्लेयर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता हैं तो टीम स्क्वॉड में बदलाव कर सकेगी। नेगेटिव पाए जाने के बाद फिर से वो खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकेगा।

    Commonwealth Games 2022

    कुछ ऐसा ही नियम बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में देखने को मिला था। कॉमनवेल्थ गेम्स के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ऑल राउंडर Tahila McGrath पॉजिटिव पाई गई थी। बावजूद उसके Harmanpreet Kaur ने भारत के खिलाफ खेलने की अनुमति दी। उन्होंने मास्क पहनकर मैच खेला था। हालांकि ICC ने Covid-19 को लेकर नियमों में बदलाव किए हैं। लेकिन आशा करते हैं कि कोई खिलाड़ी संक्रमित न हो।

    Tahlia McGrath plays amid Covid drama as Australia win Games cricket gold |  Commonwealth Games 2022 | The Guardian
    Tahila McGrath

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

     

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।

  • T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा एक बड़ा झटका

    T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा एक बड़ा झटका

    T20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं लेकिन टीमों को लगातार झटके लग रहे हैं। खबर सामने आईं हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज Asif Ali गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।

    Asif Ali Injured

    T20 विश्व कप सर पर हैं लेकिन ऐसे में पकिस्तान टीम को बहुत बड़ा झटका लगा हैं Fakhar Zaman के बाद अब Asif Ali भी चोटिल हो चुके हैं। दरअसल Pakistan और New Zealand के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज के फाइनल मैच में D Convey के शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाई थी। उसी के दौरान वे गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।

    Watch: Shadab Khan lays down in pain after freak collision with Asif Ali | Cricket - Hindustan Times
    asif ali injured

    हालांकि वे बाउंड्री तो नहीं बचा सके लेकिन खुद गंभीर रूप से चोटिल हो गए। आपको बता दें कि उनको बाएं पैर के घुटने में चोट लगी हैं। उनकी चोट इतनी गंभीर हैं कि उन्हें स्टेडियम से ड्रेसिंग रूम तक लेजाना पड़ा।

    Pakistan मिडल ऑर्डर

    पाकिस्तान का मिडल ऑर्डर पहले से ही कमजोर हैं ऐसे में अब Asif Ali भी चोटिल हो गए। अगर वें World Cup बाहर हो गए तो उनकी कमी कौन पूरी करेगा अब सबकी नजर इसी पर टिकी हुई हैं? इससे पहले fakhar zaman भी चोटिल हो चुंके है। वे बतौर reserve प्लेयर टीम के साथ आस्ट्रेलिया गए हैं।

    T20 World Cup 2022 Pakistan Cricket Team Babar Azam Shaheen Afridi Team Profile -
    pakistan cricket team

    IND Vs PAK

    पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से 23 अक्टूबर को होना हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों टीम ग्रुप 2 में शामिल हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये हैं कि उनके स्टार बॉलर Saheen Shah Afridi चोट से रिकवर करके इस मुकाबले में गेंदबाजी करते दिख सकते हैं।

    Shaheen Shah Afridi Declared Fit For T20 World Cup 2022
    shaheen shah afridi

    Saheen Shah Afridi ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी हद तक परेशान किया हैं। यह मुकाबला बहुत ही रोमांच भरा होने वाला हैं। एशिया कप में भारत को पाकिस्तान ने 2 बार हराया। देखना यह हैं क्या इस 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में भारत जीत दर्ज करेगा या नहीं?

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकार कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

     

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।

  • अब Deepak Chahar बी हुए चोटिल,कौन करेगा इन्हें Replace?

    अब Deepak Chahar बी हुए चोटिल,कौन करेगा इन्हें Replace?

    विश्व कप से पहले टीम India को एक और बड़ा झटका लगा हैं। टीम के एक और बॉलर Deepak Chahar वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब क्या कुछ बदलाव होंगे टीम India में आइए जानेंगे आज के इस आर्टिकल में?

    Deepak Chahar Injured

    South Africa के साथ T20 सीरीज के आखिरी मैच में इनको बैक में इंजरी उभरती दिखी थी जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने इन्हें NCA भेज दिया था। आशा जताई जा रही थी कि वें जल्द से जल्द रिकवर करके वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक पूरे विश्व कप से ही बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह अब Shardul Thakur को Australia भेजा जाएगा। हालांकि दीपक स्टैंडबाय के तौर पर टीम का हिस्सा थे।

     

    deepak chahar back injury

    Who Will Replace Bumrah?

    Bumrah के रिप्लेसमेंट को भी लेकर अभी तक BCCI ने कुछ साफ नहीं किया हैं। खबर तो ये हैं कि Shami और Siraj दोनों ही Australia जाएंगे। लेकिन इसे लेकर BCCI की तरफ से कोई ऑफिशल घोषणा नहीं हुई हैं। अब Siraj एक बेहतर विकल्प के रुप में नजर आ रहें हैं।

    mohammed siraj or mohammed shami?

    Mohammed Shami Recoverd

    Mohammed Shami ने कोरोना संक्रमण होने के बाद NCA में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया हैं। लेकिन लंबे समय se वें T20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऐसे में Siraj बहुत ही अच्छी गेंदबाज़ी करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सबसे अहम सवाल हैं कि Bumrah का रिप्लेसमेंट कौन होगा?

    ये भी पढ़े:“Let’s Do It” नारे के साथ मिशन मेलबोर्न के लिए रवाना हुई टीम India

    mohammed shami

    World Cup को लेकर इसी तरह की तमाम खबरों को जानने के लिए बने रहिए The News15 के साथ।

    खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।

  • Bumrah के बाद ये खिलाड़ी भी अब नहीं खेलेंगे World Cup

    Bumrah के बाद ये खिलाड़ी भी अब नहीं खेलेंगे World Cup

    T20 World Cup का Countdown शुरू हो चुका हैं 16 अक्टूबर को विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा।लेकिन टीमों को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।

    Jadeja,Bumrah,F Zaman के बाद आज दो और खिलाड़ी T20 World Cup से बाहर हो चुके हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में जानेंगे इन सभी खिलाड़ियों के बारे में जो वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।

    इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं भारतीय खिलाड़ियों की जो विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।

    Ravindra Jadeja:

    भारत के बेहतरीन All-Rounder रविन्द्र जडेजा घुटने में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप में टीम India के साथ नहीं रहेंगे। Asia Cup के दौरान इनको गंभीर चोट लगी थी। इनको Replace करके Axar Patel को टीम में जगह दी गई हैं।

    ravindra jadeja injured

    Jasprit Bumrah:

    भारतीय टीम के मेन बॉलर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह lower Back में फ्रेक्चर आने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। इनका इलाज NCA (National Cricket Academy) में चल रहा हैं।

    jsprit bumrah injured

    इनके बाहर जाने से भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद निराश हैं। इनके Replacement को लेकर BCCI ने अभी तक कुछ साफ नहीं किया हैं। लेकिन इनके रिप्लेसमेंट की रेस में सबसे आगे Mohammed Shami को बताया जा रहा हैं।

    हालांकि इसे लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई हैं। 10 अक्टूबर को World Cup के लिए फाइनल लिस्ट जानी हैं। देखते हैं की Bumrah की जगह टीम में किसे रखा जाएगा?

    इस लिस्ट में हम दूसरे नंबर पर बात करेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जो विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।

    Fakhar Zaman:

    पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज Fakhar Zaman भी गंभीर चोट के चलते वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर Shaan Masood को टीम में जगह दी गई है।

    fakhar zaman injured

    ये भी पढ़े:कैसे एक Taxi driver का बेटा Mukesh पहुंचा टीम India के ODI Squad में?

    अब बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जो वर्ल्ड कप से आज ही बाहर हुए हैं।

    Shimron Hetmyer:

    वर्ल्ड कप के लिए West Indies की टीम आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी हैं। लेकिन Hetmyer टीम के साथ नहीं जा पाए क्योंकि इनकी Flight छूट गई।

    shimron hetmyer

    इनको Flight छोड़नी भारी पढ़ गई टीम ने फ्लाइट छोड़ने की सजा देते हुए Hetmyer को वर्ल्ड कप टीम से ही बाहर कर दिया। इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर Shamarh Brooks को टीम में खिलाया जायेगा।

    Jonny Baristow:

    England के विकेटकीपर बल्लेबाज Jonny Baristow भी World Cup में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। Golf खेलते समय यह बहुत ही गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इनकी जगह टीम में Alex Hales को खिलाया जायेगा।

    jonny baristow injured

    आशा करते हैं आगे कोई भी प्लेयर चोटिल न हो और पूर्ण रूप से वर्ल्ड कप में अपनी टीम का साथ देते रहे।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताए।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है

  • Jasprit Bumrah करेंगे वापसी,World Cup 2022 के लिए इनका फॉर्म जरुरी

    Jasprit Bumrah करेंगे वापसी,World Cup 2022 के लिए इनका फॉर्म जरुरी

    जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि Team India को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा हैं। पहले टीम Asia Cup से बाहर हो गई और अब Australia से T20 मैच में हार मिली। ऐसे में सवाल उठता हैं कि आखिर  Jasprit Bumrah को टीम में जगह देने के बावजूद खिलाया क्यों नहीं गया?

    IND lost the match

    Jasprit Bumrah

    अब तक Asia Cup और Australia Series मिलाकर जितने भी मैच टीम इंडिया हारी हैं उन सभी मैचों में एक ही वजह देखने को मिली हैं। भारतीय टीम को अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी करने के लिए निर्णायक और Wicket Takers गेंदबाजों की कमी से जूझना पड़ा हैं।

    IND vs AUS

    आपको बता दें कि Jasprit Bumrah अपनी पीठ की चोट के कारण Asia Cup में नहीं खेले थे। लेकिन World Cup में Bumarh का खेलना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए उनको अभी से ही Comeback करना होगा और Australia और South Africa के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म में आना होगा।

    IND vs SA

    ये भी पढ़ें: ICC ने लिया बड़ा फैसला, जल्द बदलने जा रहे हैं किक्रेट के मुख्य नियम

    क्या Mohammed Shami World Cup Team में होंगे शामिल?

    Jasprit Bumarh के साथ Mohammed Shami को भी World Cup के लिए जरुरी बताया जा रहा हैं इसलिए उनका भी नाम Australia और South Africa Series के लिए शामिल था लेकिन वे Covid-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण Australia series से बाहर हो गए।

    Mohammed Shami pics

    Australia के खिलाफ पहले मैच में क्यों नहीं खेले Bumrah?

    आपको बता दें कि Jasprit Bumrah को Australia के साथ हुए पहले मैच में इसलिए नहीं खिलाया गया क्योंकि टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। Bumrah ने चोट के बाद वापसी करी हैं ऐसे में Team Management  उन्हें लेकर कोई जल्द बाजी नहीं करना चाहता हैं । लेकिन अब नेट्स में  प्रैक्टिस के दौरान Bumrah पूरी तरह त्यार दिखाई दिए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में Bumrah का खेलना लग भग तय माना जा रहा हैं। यह मैच नागपुर में होगा, देखते हैं क्या नागपुर में Bumrah अपना कमाल दिखाएंगे?

    Keeping This Close': Jasprit Bumrah Poses With Match-Ball After Picking up  a Historic 6-wicket Haul in England
    Jasprit Bumrah pics

    ये भी पढ़ें: 23 साल बाद IND-W ने England में जीती ODI सीरीज

    Harsh Pathak