Tag: Winter Session of Parliament 2021: PM Modi appeals to the opposition… there should be questions but there should be peace too

  • Winter Session of Parliament 2021: पीएम मोदी ने विपक्ष से अपील की..सवाल हों लेकिन शांति भी हो

    Winter Session of Parliament 2021: पीएम मोदी ने विपक्ष से अपील की..सवाल हों लेकिन शांति भी हो

    संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज ही सरकार कृषि कानूनों की वापसी के बिल को पेश को करेगी। महीनेभर तक चलने वाले सत्र में 26 बिल पेश किए जाएंगे। संसद का ये सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। ऐसे में पीएम मोदी ने विपक्ष से शीतकालीन सत्र को चलाने के लिए अपील की है। पीएम मोदी ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि संसद में सवाल होने चाहिए… लेकिन शांति के साथ होने चाहिए।