Tag: tiger

  • Pathan-50 करोड़ की ओपनिक के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी शाहरूख की पठान

    Pathan-50 करोड़ की ओपनिक के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी शाहरूख की पठान

    पठान- शाहरूख खान और दीपिका के फैन्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 4 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह की धमाकेदार वापसी हो रही है। फिल्म पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के बायकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म पठान ने हिन्दी फिल्मों के एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिये है। मोहब्बत और रोमांस के बादशाह ने इस फिल्म में फुल एक्शन के रोल का किरदार निभाया है। हाल ही में इस फिल्म में दीपिका के भगवा रंग को लेकर जो बवाल उठा था उसका नतीज़ा अब बॉक्स ऑफिस पर दिखने लगा है। रिलीज से दो दिन पहले तक ही देश भर के टॉप स्कीन्स पर ही पठान की टिकटे ढ़ाई हजार रूपये तक बिकीं है। आपको बता दे सोमवार तक ही पठान की 6 लाख टिकटे बुक हो चुकी है। हालांकि पठान अब भी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई। 20 जनवरी को जब से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, मूवी के टिकट्स के रेट्स आसमान छू रहे हैं। लेकिन किंग खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए पीछे नहीं हट रहे। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपये में बिक रहा है।

    इतना महंगा टिकट होने के बावजूद सारे शो फुल हैं।यहां तक की मॉर्निग के शो भी फुल हो चुके है। वही दिल्ली के हाल मे 2100 रूपये के टिकट बिक रहे है। फिल्‍म इंडस्ट्री के कारोबार पर नजर रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘Pathaan’ के हिंदी और तेलुगु वर्जन में सबसे ज्यादा टिकट्स बिके हैं। इस फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही अभी तक एडवांस बुकिंग से 14.66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। यानी करीब 48 घंटों में ही एडवांस बुकिंग से नेट कलेक्‍शन करीब 11 करोड़ रुपये है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में से 1.79 करोड़ रुपये की कमाई दिल्‍ली-एनसीआर से हुई है। जबकि मुंबई में 1.74 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। इसी तरह देश के दूसरे बड़े शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में शाहरुख खान के फैंस का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।

    फर्स्‍ट वीकेंड में 300 करोड़ रुपये कमा लेगी ‘पठान’

    सिद्धार्थ आंनद के डायरेक्‍शन में बनी ‘पठान’ को 5 दिनों का एक्‍सटेंडेट वीकेंड मिला है। 26 जनवरी की छुट्टी और आगे शनिवार-रविवार की छुट्टी को देखते हुए यह आकलन है कि यह फिल्‍म अपने फर्स्‍ट वीकेंड में वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर सकती है। ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। जबकि फिल्‍म में सलमान खान और कटरीना कैफ का 20 मिनट का कैमियो है। यह यशराज फिल्‍म्‍स के ‘स्‍पाई यूनिवर्स’ के तहत बनी है और इसमें सलमान और कटरीना ‘टाइगर फ्रेंचाइजी’ के किरदार यानी टाइगर और जोया के रोल में नजर आएंगे।

  • पिछले चार साल में मध्यप्रदेश में 85 बाघों की मौत : सरकार

    पिछले चार साल में मध्यप्रदेश में 85 बाघों की मौत : सरकार

    भोपाल | मध्य प्रदेश के वन्यजीव आवासों में विभिन्न कारणों से पिछले चार वर्षो में 32 शावकों सहित 85 बाघों की मौत हो गई है, सरकार ने राज्य विधानसभा को यह जानकारी दी है। राज्य के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने जबलपुर (पूर्व) से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

    कांग्रेस विधायक ने जानना चाहा था कि 2018-19 से 2021-22 तक चार साल में राज्य में कितने बाघ मारे गए।

    विधायक ने विभिन्न अभ्यारण्यों से कितने बाघ भागे हैं, इसकी भी जानकारी मांगी थी, जिस पर शाह ने कहा कि विभिन्न वन गलियारों से बाघों का आना-जाना भोजन, साथी, बेहतर आवास और नए क्षेत्र की तलाश में एक प्राकृतिक प्रक्रिया है।

    मंत्री ने सदन को बताया, “राज्य सरकार ने 2018-19 के दौरान बड़ी बिल्लियों के संरक्षण, सुरक्षा और निगरानी पर 28,306.70 लाख रुपये खर्च किए, जबकि 2019-20 में यह राशि 22,049.98 लाख रुपये थी। 2020-21 और 2021-22 में क्रमश : 26,427.86 लाख और 12,882.82 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।”

    राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि मध्य प्रदेश में 2012 और 2020 के बीच कुल 202 बाघों के मरने की सूचना है। एनटीसीए की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य में इस साल जनवरी से दिसंबर के बीच अब तक 38 बाघों की मौत हुई है।

    मध्य प्रदेश ने 2018 की जनगणना में 526 बाघों का घर होने के कारण टाइगर स्टेट का टैग हासिल कर लिया था, जो कर्नाटक से दो अधिक है।

  • यूपी में बाघ के हमले से एक किसान की मौत

    यूपी में बाघ के हमले से एक किसान की मौत

    लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) | लखीमपुर खीरी में दुधवा बफर जोन के अंतर्गत मैलानी रेंज के जंगलों के पास एक बाघ ने 52 वर्षीय किसान आशा राम की हत्या कर दी। उसका आंशिक रूप से खाया हुआ शव बुधवार को रिजर्व फारेस्ट के पास कटरा घाट के एक इलाके से बरामद किया गया।

    मृतक सोमवार दोपहर से लापता था, जब वह अपने पालतू जानवरों के लिए चारा लेने के लिए साइकिल से खेतों में गया था। मैलानी रेंज वन अधिकारी और संसारपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। दुधवा बफर जोन के उप निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने आशा राम को बाघ द्वारा मारे जाने की पुष्टि की है।

    उन्होंने कहा कि मौके पर बाघ के पैर के निशान मिले हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    आशा राम सोमवार दोपहर खेतों में गया था और देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।