Tag: Three killed

  • बदायूं में बड़ा हादसा : खराब खड़ी रोडवेज में पीछे से घुसी कार, तीन की मौत

    बदायूं में बड़ा हादसा : खराब खड़ी रोडवेज में पीछे से घुसी कार, तीन की मौत

    द न्यूज 15  

    बदायूं । यूपी के बदायूं में होली से पहले बड़ा हादसा हो गया। बदायूं-मेरठ हाईवे पर टैंपो को बचाने के चक्कर में एक कार खराब खड़ी रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी। कार में चालक समेत आठ लोग सवार थे। हादसे की खबर पाते ही आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी को कार से किसी तरह बाहर निकाला गया, जिसमें से तीन लोगों मौके पर ही मौत हो गई। बाकी पांच लोग गंभीर घायल थे, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

    होली पर त्योहार करने दिल्ली से ईकार कार में सवार होकर आठ लोग घर की तरफ जा रहे थे। बताते हैं कि बदायूं-मेरठ हाईवे पर मुजरिया में मटकुली गांव के पास सड़क किनारे एक खराब रोडवेज की बस खड़ी हुई थी। इसी बीच एक टैम्पो सवारों से भरा निकला। टैम्पो को ईको कार ओवरटेक करने लगी। इसी बीच सवारियों से भरा टेम्पो कार के सामने आ गया। टेम्पो को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे खड़ी खराब रोडवेज की बस के पीछे जा घुसी।

    बस में कार की टक्कर लगते ही कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी कार सवारों को कार से बाहर निकाला, जिसमें से मौके पर ही तीन की मौत हो गई। जबकि घायल पांच अन्य को अस्पताल में भेजा गया है। मरने वाले दो लोग हजरतपुर के जमालपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी किसी की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी है।

  • बंगाल के दक्षिण 24 परगना में विस्फोट में तीन की मौत, कई घायल

    बंगाल के दक्षिण 24 परगना में विस्फोट में तीन की मौत, कई घायल

    कोलकाता, दक्षिण 24 परगना जिले के मोहनपुर गांव में बुधवार सुबह एक रिहायशी इमारत में हुए भीषण विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घर के मालिक ने पटाखे बनाने के लिए भारी मात्रा में अवैध विस्फोटकों का ढेर लगाया था, जिसके कारण विस्फोट हुआ। घर के मालिक-आशिम मंडल और उनके दो कर्मचारी-विस्फोट में मारे गए।

    स्थानीय लोगों के मुताबिक मंडल पिछले दस साल से मोहल्ले में अवैध पटाखा फैक्ट्री चला रहा था। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यह एक रिहायशी इलाका है और हमें डर था कि इस तरह का विस्फोट हो सकता है। हमने उनसे कई बार अनुरोध किया और पुलिस को भी सूचित किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।”

    स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के कुछ घरों के शीशे टूट गए और शव विस्फोट स्थल से करीब 200 मीटर दूर मिले। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट छत पर हुआ और कंक्रीट की छत ढह गई।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हमने फोरेंसिक टीम को सूचित कर दिया है। एक बार जब वे अपनी रिपोर्ट दे देंगे तो हम विस्फोटकों की प्रकृति और विस्फोट के सही स्थान को समझ पाएंगे।