Tag: team india record in australia

  • क्या Umran Malik को World Cup टीम में शामिल किया जाएगा ?

    क्या Umran Malik को World Cup टीम में शामिल किया जाएगा ?

    जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि T20 वर्ल्ड कप 16 अक्तूबर से शुरू होना हैं और भारत का पहला मैच 23 अक्तूबर को पाकिस्तान से होना हैं यानी T20 World Cup का Countdown शुरू हो चुका हैं।

    ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर Dilip Vengksarkar ने वर्ल्ड कप के लिए टीम में Umran Malik को जगह देनें की बात कहीं हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में आखिर क्या हैं पूरा मामला?

    टीम India को बड़ा झटका

    World Cup से पहले ही भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा हैं। टीम के Main बॉलर Jasprit Bumrah चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इसी के चलते इन दिनों BCCI लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं।

    jasprit bumrah

    ये भी पढ़े:28 सितंबर की रात रही स्विंग गेंदबाजों के नाम,India ने 8 विकेट से मैच जीता

    World Cup के लिए Siraj को मौका मिला

    Bumrah की जगह टीम में Mohammed Siraj को खिलाया जाएगा। BCCI ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि करी। Mohammed Siraj बहुत ही होनहार Bowler हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं लेकिन सवाल ये भी हैं कि BCCI ने Bumrah के ना होते हुए भी Mohammed Shami को World Cup टीम में क्यों नहीं रखा?

    mohammed siraj

    कौन देगा Mohammed Siraj का साथ?

    जैसा की हमने आपको  अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि Australia की विकेट तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है। ऐसे में Shami को रिजर्व प्लेयर के तौर पर मौका दिया जा सकता था क्योंकि उनकी Covid रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आ गई है।

    mohammed shami

    Fit होकर वें South Africa सीरीज में कम से कम एक मैच तो खेल ही सकते थे। लेकिन अगर वें नहीं खेले तो Mohammed Siraj का साथ देने के लिए टीम में गनर गेंदबाज़ी फेंकने वाला विकल्प कौन होगा?

    ये भी पढ़े:28 सितंबर की रात रही स्विंग गेंदबाजों के नाम,India ने 8 विकेट से मैच जीता

    World Cup के लिए कैसे रहेंगे Umran Malik?

    शायद इसी को मध्य नजर रखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर Dilip Vengksarkar ने सुझाव देते हुए कहा हैं कि Umran Malik को World Cup टीम में रखा जाए।

    dilip vengsarkar

    Umran Malik बहुत तेज गति से गेंदबाजी करते हैं इसी के कारण उन्हें टीम में जगह मिली थी। Vengsarkar ने कहा ‘मैं Umran को टीम में जरूर शामिल करता’

    क्या World Cup में मिलेगा Umran Malik को मौका?

    2022 में Ireland के खिलाफ Jammu Kashmir Express (Umran Malik) ने T20 में Ireland के खिलाफ Debut किया था और काफी महंगे भी साबित हुए थे। ऐसे में उनको टीम में रखना Dilip ने सही माना।

    umran malik vs ireland

     

    Bumrah के जाने से टीम India की मुश्किलें बढ़ गई हैं ऐसे में देखते हैं कि World Cup में Bumrah की कमी कौन पूरी करेगा?

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी हर्ष पाठक ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक करके आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं