Tag: Sunil Chaudhary’s election campaign in slums

  • झुग्गी बस्तियों में सुनील चौधरी का चुनाव प्रचार, समर्थन में उमड़ा अपार जनसमूह, लोगों ने दिया जीत का आशीर्वाद 

    झुग्गी बस्तियों में सुनील चौधरी का चुनाव प्रचार, समर्थन में उमड़ा अपार जनसमूह, लोगों ने दिया जीत का आशीर्वाद 

    द न्यूज 15  
    नोएडा। इन विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान छेड़े हुए हैं। जगह-जगह उनका स्वागत हो रहा है उन्हें समर्थन मिला रहा है। सुनील चौधरी की बातें लोगों को दिलों को छू रही है। सुनील चौधरी लोगों से जिताने की भावुक अपील कर रहे हैं। लोग भी उनको समर्थन देते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं।

    आज सुनील चौधरी ने झुग्गी बस्ती सेक्टर- 8, 9, 10, 5, 78, एवं 50 आदि में जनसंपर्क किया। इस अभियान में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। जिधर भी ले गए लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और कहा कि इस बार सुनील चौधरी को विधायक जरूर बनाएंगे।
    समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी का समर्थन कर रही सीपीआईएम पार्टी के जिला प्रभारी व श्रमिक नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की मेहनतकश व आम जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान है और नोएडा के गरीब मेहनतकश मजदूरों किसानों, झुग्गी वासियों, रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों व आम जनता ने इस बार सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी को जिताने का मन बना लिया है और इस बार उनकी जीत पक्की है।