Tag: statement

  • हाथों में फवाड़ा लेकर LG पहुंचे यमुना घाट,अगले 6 महिनों में बदल जायेंगी यमुना की तस्वींरे

    हाथों में फवाड़ा लेकर LG पहुंचे यमुना घाट,अगले 6 महिनों में बदल जायेंगी यमुना की तस्वींरे

    यमुना की सफाई पर छिड़े धमासान के बीच अब LG वीके स्कसेना ने यमुना की सफाई को लेकर मुहिम छेड़ दी दै। इस बीच यमुना की सफाई पर उनका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगले 6 महिनों में यमुना की तस्वींर बदल जायेगी। इसके लिए NGT के निर्देशों का पालन किया जायेगा। बता दें कि आज अभियान के तहत दिल्ली में यमुना के कुदेसिया घाट पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हाथों में फावड़ा लेकर सफाई की। इस अभियान के तहत नजफगढ़ ड्रेन पर काफी काम किया गया है, जिसके कारण यमुना में सीधे गिरने वाले दर्जनभर से ज्यादा नालों को साफ किया जा चुका है। छह-छह महीने के लक्ष्य तय किए गए हैं। हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। छोटे बड़े 122 में से 13 नालों की गंदगी को यमुना नदी में गिरने से रोक दिया गया है, बाकी पर भी काम जारी है। आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा से आने वाली गंदगी को रोकने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात की गई है।

    इसी कड़ी में अब यमुना के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को भी साफ किया जाएगा। इस अवसर पर एलजी ने दिल्ली में यमुना सफाई अभियान में प्रादेशिक सेना की एक कंपनी को भी शामिल किया, जो सुनिश्चित करेगी कि नदी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के जिस हिस्से को साफ किया जा चुका है, उस पर फिर से अतिक्रमण न हो। स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रादेशिक सेना शुक्रवार से यहां की व्यवस्था संभाल लेगी।

  • संसद में खड़गे के कुत्ते वाले बयान पर जोरदार हंगामा, खड़गे को बयान पर कोई अफसोस नहीं

    संसद में खड़गे के कुत्ते वाले बयान पर जोरदार हंगामा, खड़गे को बयान पर कोई अफसोस नहीं

    संसद में खड़गे के कुत्ते वाले बयान पर जोरदार हंगाया हो गया है। बीजेपी ने खड़गे से माफी मांगने की मांग की है। इस हंगामे के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि खरगे साहब की पार्टी सबको कुत्ता ही समझती है । मेरे नाना करीब 5 साल तक जेल में रहे और कांग्रेस में थे।

    दरसअल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कुत्ते वाले बयान पर संसद मे बवाल मच गया है। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इतना नीचे गिर सकते हैं और इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते हैं । उन्हें एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए । हम दुश्मन नहीं, प्रतिद्वंदी हैं । यह अरुचिकर, दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक है ।’ वही इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि खड़गे साहब की पार्टी सबको कुत्ता ही समझती है । मेरे नाना करीब 5 साल तक जेल में रहे और कांग्रेस में थे। कांग्रेस ने आज तक सबको कुत्ता ही समझा है । बीजेपी ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को माफी मांगने को कहा है। संसद मे बढ़े विवादो के बीच पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि आजादी के महात्मा गांधी ने कहा था कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए। खड़गे जी इसका जीता जागता उधाहरण है। पीयूष गोयल ने मांग की कि जब तब खरगे माफी नहीं मांगते, उन्‍हें सदन में रहने की अनुमति न दी जाए।

    विपक्ष पार्टियों की बातो का पलटवार करते हुए खड़गे ने कहा कि ” मैने राजस्थान के अलवर मे भारत जोड़ो यात्रा के समय जो बाते हीं वह संसद सत्र से बाहर की बाते है। उन बातोे को यहां ना लाया जाये। उस पर यहां चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि सवतंत्रा संग्राम ( freedom struggle) में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।  आपको बता दें संसद का विंटर सेशन समय से पहले खत्म हो सकता है। यह फैसला विजनेस एडवाइजरी कमेटी (business advisory committee) के बैठक में लिया गया है। जो लोकसभा और राज्यसभा के शॉडयूल को मैनेज करती है। दोपहर 12 बजे के बाद विपक्ष ने बिहार जहरीली शराब त्रासदी में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दुरुपयोग को लेकर राज्यसभा से वॉकआउट किया।