Tag: SONAM KAPOOR

  • होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में हुई सबसे ज्यादा फ्लोप

    होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में हुई सबसे ज्यादा फ्लोप

    होली भला किसे पसंद नहीं। ये ऐसा त्यौहार है जिसकी धूम छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक मची रहती है। होली त्योहारों का सीजन बॉलीवुड के लिए हमेशा खास होता है. भारतीय सिनेमाजगत में कई सारी ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें होली के त्योहार को धमाकेदार तरीके से मनाया गया है। इन फिल्मों ना सिर्फ होली के गाने फेमस है बल्कि उन्हें फिल्माए जाने में भी मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया। हर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म को रिलीज त्योहार के दिन रिलीज करना चाहता है और इसकी वजह से कई बार फिल्मों के क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलते हैं. इसका बड़ा कारण है त्योहार के दिन होने वाली छुट्टी और उसकी वजह से फिल्म को मिलने वाली बड़ी ओपनिंग..लेकिन हर बार होली पर रिलीज होने वाली फिल्म हिट ही हो ऐसा कई बार नहीं भी होता है। कई फिल्में ऐसी रही हैं जो होली के मौके पर रिलीज तो हुईं लेकिन बुरी तरह से पिट गईं। ऐसी ही फिल्मों की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो एंड तक पोस्ट मे बने रहिएगा।

    परी (2018)

    साल 2018 में अनुष्का शर्मा स्टारर और उनके होम प्रोडक्शन में बनी हॉरर फिल्म को दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया था। होली के मौके पर रिलीज होने के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप रही थी और बॉक्स ऑफिस से कुल 28 करोड़ रुपये करीब की कमाई कर पाई थी।

    फ्लॉप हुई थी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे

    साल 2022 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. फिल्म ने महज 50 करोड़ रुपए का ही लाइफटाइम कलेक्शन किया. हालांकि, कश्मीर फाइल्स के कारण फिल्म ज्यादा नहीं चल सकी थी. हालांकि, अक्षय कुमार को होली बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता था. साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने 153 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

    औंधे मुंह गिरी डर्टी पॉलिटिक्‍स

    2015 में होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्‍स भी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने काफी बोल्ड सीन्स भी दिए थे। फिल्म में अनुपम खेर और ओम पुरी लीड रोल में थे। फिल्म सिर्फ 8.48 करोड़ रुपए ही कमाई पाई।

    सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई फिल्म बेवकूफ‍ियां

    होली के मौके पर आई थी सोनम कपूर और आयुष्‍मान खुराना की फिल्म बेवकूफ‍ियां भी दर्शकों को बांधे रखने में सफल नहीं रही। 2014 में आई ये फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 19.79 करोड़ रुपए ही कमाए थे।

    रॉकी हेंडसम

    साल 2016 में आई जॉन इब्राहिम खान की फिल्म का भी काफी बुरा हाल हुआ। शायद ही आपको इस फिल्म का नाम याद होगा। इस फिल्म को देखने दर्शक थिएटर तक पहुंचे ही नहीं थे। और जो कुछ बचे हुए दर्शक थियेटर तक पहुंचे थे उनको देख कर ऐसा लगा जैसे थिएटर ने कहा हो कि बुरा ना मानो होली है। गिर पड़कर फिल्म ने 20 करोड़ का बिजनेस किया। साल 2015 की फिल्म हे ब्रो का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। इस फिल्म से कोरयो ग्राफर गणेश आचार्य ने बॉलिवुड में डेब्यू किया था।

    हिम्मतवाला को देखने फेंस नहीं जुटा पाई हिम्मत

    होली के मौके पर रिलिज़ हुई अजय देवगन और तमन्ना की फिल्म हिम्मतवाला को देखने की हिम्मत बहुत ही कम लोग कर पाए। साजिद खान की रीमेक फिल्म हिम्मतवाला ने मात्र 30 करोड़ की कमाई की। जबकि इस वीकेंड रिलीज होने वाली ये पहली इकलौती फिल्म थी और साथ ही फिल्म को टक्कर देने के लिए कोई भी बड़ी फिल्म आस पास नहीं थी।हिम्मतवाला फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी बेकार रिस्पांस मिला साजिद खान को उनके खराब निर्देशन के चलते काफी खराब कमेंट्स मिले।

    इस साल होली पर रिलिज़ होने वाली फिल्में

    1- Faraway Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेफ्लिक्स (Netflix) पर 8 मार्च को ‘फॉरवे’ फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है.

    2-You Season 4 Part 2: नेटफ्लिक्स पर 9 मार्च को ‘यू’ के सीजन 4 का दूसरा पार्ट रिलीज होगा. यह एक क्राइम और थ्रिलर सीरीज है. जिसके अबतक चार सीजन आ चुके हैं.होली वीकेंड के लिए यह परफेक्ट बिंज वॉच है.

    3- Rana Naidu: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 मार्च को ‘राणा नायडू’ फिल्म रिलीज होने वाली है. यह एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है.

    4-Kuttey: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म ‘कुत्ते’ 10 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा भरपूर देखने को मिलता है.

    5-अक्षय कुमार की कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने के बाद अब होली से लेकर ईद तक रिलीज होने वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में फिर से गुणा भाग शुरू हो गया है। मार्च में दो बड़े सितारों रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज होनी हैं।

    आपको क्या लगता है इस साल होली पर रिलिज़ होने वाली ये फिल्में बॉक्य ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं… कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे…

     

     

  • सोनम कपूर ने किया बेटे का नाम रीवील

    सोनम कपूर ने किया बेटे का नाम रीवील

    बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने पिछले महीने ही बेबी बॉय को जन्म दिया। अब हाल ही में सोनम कपूर ने अपने इंस्टा पर एक फैमिली फोटो पोस्ट करते हुए अपने बेटे का नाम बताया है। इसके अलावा सोनम कपूर ने ये भी बताया की ये नाम क्यों चुना और इस नाम का मतलब क्या है? इस फोटो में आनंद बेटे को गोद में लेकर सोनम को किस कर रहे हैं, वहीं सोनम उसे देखती हुई नजर आ रही हैं।

    Sonam Kapoor and Anand Ahuja with son Vayu Kapoor Ahuja.

    सोनम ने बताया वायु नाम का मतलब  

    सोनम कपूर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी लाइफ में नई सांसे शामिल हो चुकी हैं। भगवान हनुमान और भीम के रूप में ये हमारी ताकत और हिम्मत का प्रतीक है। सभी से हम अपने बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए आशीर्वाद चाहते हैं। हिंदू धर्म में वायु पांच तत्व में से एक हैं। वो वायु के देवता हैं। हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं और वो हवा के शक्तिशाली भगवान हैं।’

    Sonam Kapoor caption

    ये भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में खरीदा अपना नया घर

    सोनम ने फैंस को किया धन्यवाद

    सोनम कपूर ने फैंस को धन्यवाद करते हुए लिखा की, ‘वायु इस संसार की जान हैं। वो बुद्धि के मार्गदर्शक हैं। प्राण, इंद्र, शिव और काली सभी वायु से जुड़े हुए हैं। इसलिए वायु को बहादुर, वीर और सुंदर भी कहा जाता है। वायु और उसके परिवार के लिए आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’

    Sonam Kapoor Caption

    2018 में हुई थी कपल की शादी

    सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई 2018 को हुई थी। इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स समेत सोनम के फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे। इस साल के शुरुआत में कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। पिछले महीने 20 अगस्त को सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया। सोनम को आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में देखा गया था।

    Sonam Kapoor and Anand Ahuja Wedding pics

    ये भी पढ़ें: उर्फी ने फिर तोड़े सारे रिकार्ड, फ़ोटोज़ देख के होजाएंगे आप हैरान

    – Taruuna Qasba 

  • Hijab Row: Bollywood actress Sonam Kapoor ने सिखों की पगड़ी की तुलना Hijab से की | The News15

    Hijab Row: Bollywood actress Sonam Kapoor ने सिखों की पगड़ी की तुलना Hijab से की | The News15

    Karnataka से शुरू हुए hijab को लेकर देशभर में इस वक्त बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है.