Tag: shah rukh khan

  • Pathan-50 करोड़ की ओपनिक के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी शाहरूख की पठान

    Pathan-50 करोड़ की ओपनिक के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी शाहरूख की पठान

    पठान- शाहरूख खान और दीपिका के फैन्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 4 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह की धमाकेदार वापसी हो रही है। फिल्म पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के बायकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म पठान ने हिन्दी फिल्मों के एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिये है। मोहब्बत और रोमांस के बादशाह ने इस फिल्म में फुल एक्शन के रोल का किरदार निभाया है। हाल ही में इस फिल्म में दीपिका के भगवा रंग को लेकर जो बवाल उठा था उसका नतीज़ा अब बॉक्स ऑफिस पर दिखने लगा है। रिलीज से दो दिन पहले तक ही देश भर के टॉप स्कीन्स पर ही पठान की टिकटे ढ़ाई हजार रूपये तक बिकीं है। आपको बता दे सोमवार तक ही पठान की 6 लाख टिकटे बुक हो चुकी है। हालांकि पठान अब भी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई। 20 जनवरी को जब से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, मूवी के टिकट्स के रेट्स आसमान छू रहे हैं। लेकिन किंग खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए पीछे नहीं हट रहे। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपये में बिक रहा है।

    इतना महंगा टिकट होने के बावजूद सारे शो फुल हैं।यहां तक की मॉर्निग के शो भी फुल हो चुके है। वही दिल्ली के हाल मे 2100 रूपये के टिकट बिक रहे है। फिल्‍म इंडस्ट्री के कारोबार पर नजर रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘Pathaan’ के हिंदी और तेलुगु वर्जन में सबसे ज्यादा टिकट्स बिके हैं। इस फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही अभी तक एडवांस बुकिंग से 14.66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। यानी करीब 48 घंटों में ही एडवांस बुकिंग से नेट कलेक्‍शन करीब 11 करोड़ रुपये है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में से 1.79 करोड़ रुपये की कमाई दिल्‍ली-एनसीआर से हुई है। जबकि मुंबई में 1.74 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। इसी तरह देश के दूसरे बड़े शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में शाहरुख खान के फैंस का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।

    फर्स्‍ट वीकेंड में 300 करोड़ रुपये कमा लेगी ‘पठान’

    सिद्धार्थ आंनद के डायरेक्‍शन में बनी ‘पठान’ को 5 दिनों का एक्‍सटेंडेट वीकेंड मिला है। 26 जनवरी की छुट्टी और आगे शनिवार-रविवार की छुट्टी को देखते हुए यह आकलन है कि यह फिल्‍म अपने फर्स्‍ट वीकेंड में वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर सकती है। ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। जबकि फिल्‍म में सलमान खान और कटरीना कैफ का 20 मिनट का कैमियो है। यह यशराज फिल्‍म्‍स के ‘स्‍पाई यूनिवर्स’ के तहत बनी है और इसमें सलमान और कटरीना ‘टाइगर फ्रेंचाइजी’ के किरदार यानी टाइगर और जोया के रोल में नजर आएंगे।

  • Pathan Controversy: बॉयकोट पठान” के बाद भी दीपिका की मुस्कान देखकर कई लोगो के जले दिल

    Pathan Controversy: बॉयकोट पठान” के बाद भी दीपिका की मुस्कान देखकर कई लोगो के जले दिल

    प्रियंका रॉय

    पठान मूवी का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के साथ ही दीपिका पादुकोण और शारूख खान लगातार हिंदु संगठनों के निशाने पर आ गए है। इस गाने के बाद से ही फिल्म को बॉयकोट करने की जंग छिड़ी हुई है। इतना ही नहीं दीपिका को कई तरह की धमकिया भी मिल रही है। बेशर्म रंग गाने मे दीपिका ने केसरी रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसका राजनेता से लेकर बड़े-बड़े अभिनेता भी जमकर विरोध कर रहे है। इस गहमागहमी के बीच गाने की रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार स्पॉट हुई हैं। पर उनका जो रिएक्शन था उसे देखकर हर कोई हैरान है। जी हां बेफिक्र दीपिका को जैसे कोई फर्क ही ना पड़ा हो। हंगामे के बीच दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो व्हाइट शर्ट के साथ बेज जैकेट और पैंट में नजर आईं। आंखो मे गोगल्स लगाये और अपने बालों को बिखेरे और चेहरे पर मुस्कुराहट समेटे मानों बॉयकोट गैंग से कोई पर्क ना पड़ रहा हो।

     

    पहले भी कई बार ड्रेस को लेकर दीपिका हो चुकी है बॉयकोट

    बॉलिवुड की फेमस एक्टर दीपिका पीदुकोण के लिए ये पहली बार नहीं है जब उनके लुक को लेकर हिंदु संगठन ने ऐतराज जताया हो। जिसके कारण फिल्म मेकर्स ने उनके ड्रेस मेे बदलाव किया था। लेकिन उनकी इस कोंट्रोवर्सी ने पद्दमावत फिल्म को फिल्म को सुपर डुपर हिट बना दिया था।

    ”बॉयकोट पठान” के बाद भी दीपिका की मुस्कान देखकर लोंगो के जले दिल

    फिल्म बॉयकोट होने के बाद जब दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर पहली बार स्पॉट किया गया तो उनके इस बेफिक्र मुस्कुराहट से कईयों के दिलों को जला दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें घेंरना शुरू कर दिया। यूजर्स ने लिखा ”गाने पर बवाल मचा है और इन्हें कोई फर्क ही नहीं है मुस्कुरा रही हैं?”

     

     

     

  • पठान का ‘बेशरम रंग’ गाना रिलीज होने के बाद से बॉयकॉट का चलन शुरू हो गया, जानें क्यों

    पठान का ‘बेशरम रंग’ गाना रिलीज होने के बाद से बॉयकॉट का चलन शुरू हो गया, जानें क्यों

    बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं, जनवरी 2023 में रिलीज होगी। इसमे दोनों ही नाचते हुए दिखे। हालांकि, यह कुछ ट्विटर यूजर्स को परेशान करता दिख रहा है।

    पठान के निर्माताओं द्वारा गाना रिलीज किए जाने के बाद ट्विटर पर  हैशटैग ‘बॉयकॉट पठान’ और ‘बॉयकॉट बॉलीवुड फॉरएवर’ के साथ ट्रेंड करने लगा। कई इंटरनेट टिप्पणीकारों ने दीपिका की बिकनी और कामुक नृत्य कौशल की आलोचना की। वे “अश्लील” गीत का लेबल लगाने में शर्माते नहीं थे।

    Besharam Rang choreographer Vaibhavi Merchant on response to Pathaan song,  Deepika Padukone's look: 'Her costumes triggered a style…' | Entertainment  News,The Indian Express

    ये भी पढ़ें : अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने Suicide Note में बयान किया अपना दुख

    एक तरफ लोग दीपिका पादुकोण और शाहरुख की केमिस्ट्री के कायल हैं। कुछ लोगों का मानना ​​है कि दीपिका ‘बहुत हॉट’  हैं। हालाँकि, का एक अन्य वर्ग गीत से चिढ़, नाराज़ और क्रोधित महसूस कर रहा है। बेशरम रंग गाने  ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध बहिष्कार समूह को पुनर्जीवित किया है, और हैशटैग #BoycottPathaan एक ट्विटर ट्रेंड बन गया है।

    Besharam Rang Troll: कॉपी है शाहरुख खान का गाना 'बेशर्म रंग'? दीपिका के  डांस का उड़ा मजाक, मीम्स Viral - pathaan song Besharam Rang troll Deepika  Padukone Dance memes viral shahrukh khan

    कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने दावा किया कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का गीत ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के घुंघरू से प्रभावित था। यहां तक ​​कि फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड संगीत और इंस्टाग्राम रील्स के बीच समानताएं खींची हैं। उनके इस ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड गानों की घटिया कॉपी लगती थीं। अब बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की खराब कॉपी लगते हैं।

    ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने अभी तक क्यों नहीं ली भारत की नागरिकता ?

    – Taruuna Qasba 

  • अर्जुन कपूर ने किया Anushka Sharma की फ़ोटो पर ऐसा comment!

    अर्जुन कपूर ने किया Anushka Sharma की फ़ोटो पर ऐसा comment!

    ‘चकदा एक्स्प्रेस’ के लिए शूट कर रहीं हैं Anushka Sharma, फिल्म में वे क्रिकेटेर झूलन गोस्वामी का रोल निभाएंगी। फिल्म के सेट से उन्होंने कुछ BTS पिक्चर्स शेयर की, फोटोज में उन्होंने ब्राउन कलर की Hoody पहनकर अनुष्का अलग-अलग पोज देती दिखीं। अनुष्का ने अपने Caption में कुछ ऐसी चीज लिखी जिससे सब चकित रह गए।

    पति विराट के लिए इंस्टा पर लुटाया प्यार

    इन दिनों Anushka Sharma फिल्म ‘चकदा एक्स्प्रेस’ के लिए UK में हैं । कुछ दिन पहले अनुष्का ने अपने Husband विराट कोहली के लिए एक प्यार भरा पोस्ट लिखा था।

    Anushka Sharma and Virat Kohli pic

    इंस्टा पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया की वो घर से दूर विदेश में विराट कोहली को बहुत याद कर रही हैं। वहीं अब Anushka Sharma ने फिर से कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिस पर अर्जुन कपूर ने उन्हें Troll किया और रणवीर सिंह हंसते हुए नजर आए।

    ये भी पढ़ें: KWK शो पर गौरी खान ने पहली बार आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर तोड़ी चुप्पी

    अर्जुन कपूर ने उड़ाया मज़ाक

    अभिनेता अर्जुन कपूर और अनुष्का शर्मा की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है। दोनों ही एक दूसरे की टांग खीचने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ते। जैसे ही अनुष्का ने इंस्टा पर नई तस्वीरें Upload करी वैसे ही अर्जुन कपूर ने उन्हें Troll कर दिया। देखिए की आखिर क्या डाला है Anushka Sharma ने।

    Source: Anushka Sharma\ Instagram

    असल में ‘चकदा एक्सप्रेस’ में Anushka क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल अदा करने जा रही हैं। फिल्म के सेट से उन्होंने कुछ BTS पिक्चर्स शेयर की। फोटोज में ब्राउन कलर की Hoody  पहनकर Anushka Sharma अलग-अलग पोज देती दिखीं। हांलाकि, अनुष्का को उनकी ये फोटोज बिल्कुल पसंद नहीं आईं। इसलिए उन्होनें Caption में ये लिखा कि ‘एक भी फोटो अच्छी नहीं लगी मुझे! तो मैंने सोचा हमेशा अच्छी फोटो डालना है ये किसने कहा? तो ये हैं मेरी ok-ok टाइप फोटो जो मैं ना डालती। लेकिन अपनी कीमती सांस इनको खींचने में यूज करी है, तो पोस्ट करना बनता है। चलो ओके बॉय।’

    Anushka Sharma हुईं Troll

    Anushka Sharma ने जैसे ही फोटो पोस्ट करी वैसे ही Comment करने वालों की कतार लग गई। इसी दौरान अनुष्का के खास दोस्त रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने कुछ मजेदार Comment कर डाले।

    Arjun Kapoor and Ranveer Singh comment

    जहां एक तरफ अनुष्का की तस्वीरें देखने के बाद रणवीर सिंह की हंसी नहीं रुकी। वहीं अर्जुन ने लिखा कि Hoody अच्छी है। फोटो खराब है मैं मानता हूं। अर्जुन के इस कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा और पोस्ट हर जगह वायरल होने लगी।

    अगर हम अनुष्का के वर्किंग लाइफ की बात करें, तो अनुष्का अब इस मूवी से Bollywood में 4 साल बाद वापसी करेंगी। इससे पहले उन्हें 2018 में शाहरुख खान की ‘जीरो’ फिल्म में देखा गया था।

    ये भी पढ़ें: Neha Kakkar के रीमेक “ओ सजना” बनाने पर भड़के लोग

    – Taruuna Qasba

  • KWK शो पर गौरी खान ने पहली बार आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर तोड़ी चुप्पी

    KWK शो पर गौरी खान ने पहली बार आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर तोड़ी चुप्पी

    गौरी खान 17 साल बाद किसी रीऐलिटी शो पर नजर आईं। वे हाल ही में कॉफी विद करण शो पर अपनी बेस्ट फ्रेंड्स भावना पांडे और महीप कपूर के साथ दिखीं। इस दौरान उन्होनें अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी। गौरी ने बताया कि यह उनकी फैमिली के लिए बहुत मुश्किल समय रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनकी मदद की है, वो उनकी शुक्रगुजार हैं।

    gauri khan, bhawna pandey, maheep kapoor on kwk

    कारण ने पूछा गिरफ़्तारी से संबंधित सवाल

    शो में करण ने गौरी से केस के बारे में Indirectly बात करते हुए पूछा, “यह आर्यन के लिए बहुत ही मुश्किल रहा होगा और आप सब मजबूती से एक साथ खड़े रहे। एक मां के रूप में मैं तुम्हें समझ सकता हूं। हम सब एक ही फैमिली के मेंबर्स हैं और मैं भी उसी परिवार का एक सदस्य हूं। यह बिल्कुल आसान नहीं रहा होगा और गौरी आप पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर उभरी हैं। आपका क्या कहना है ऐसे मुश्किल Situation को संभालने को लेकर जब परिवार पर मुसीबत आती है?”

    Karan Johar and Gauri Khan on KWK

    ये भी पढ़ें: साथ देखने को मिलेंगे अर्जुन- मलाइका- अरबाज़?

    ड्रग केस में बेटे की गिरफ्तारी पर बोलीं गौरी खान

    गौरी पहली बार आर्यन खान की गिरफ्तारी पर बोलीं, “हम जिस दौर से गुजरे हैं, उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन हम फैमिली के रूप में एक अच्छे स्पेस में हैं। सब हमें प्यार कर रहे हैं। हमारे सारे दोस्त और जिन लोगों को हम जानते भी नहीं, उन्होंने भी हमारा साथ दिया है। इतने सारे प्यार और मैसेजेस के लिए मैं खुद को ब्लेस्ड फील करती हूं। जिन लोगों ने हमारी मदद की है, मैं उन सभी की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी।”

    Aryan Khan with Gauri Khan

    अक्टूबर 2021 में हुए आर्यन खान गिरफ्तार

    बता दें, आर्यन को NCB ने अक्टूबर 2021 में मुंबई कोस्ट पर एक क्रूज शिप से ड्रग्स के सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आर्यन को 26 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया, इस दौरान उन्हें आर्थर रोड जेल भी भेजा गया था। आर्यन के खिलाफ सबूत न मिलने के कारण उन्हें 28 अक्टूबर को रिहा कर दिया गया। अरबाज मरचेंट, ने गवाही दी कि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं थे और उन्होंने अरबाज को भी ड्रग Carry करने से मना किया था।

    Aryan Khan Pics

    आर्यन ने की सोशल मीडिया पर वापस एंट्री
    आर्यन खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वापस एंट्री करी है। उन्होंने बहन सुहाना खान और भाई अबराम के साथ एक पिक्चर शेयर की थी।

    Aryan Khan, Suhana Khan, Abram Khan

    इसके अलावा उन्होंने अपने फोटोशूट की भी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। आर्यन खान ने अमेरिका में South California University के School Of Cinematic Arts से फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविजन की डिग्री हासिल की है। आर्यन ने अपनी स्कूलिंग United Kingdom और मुंबई से की है।

    ये भी पढ़ें: सोनम कपूर ने किया बेटे का नाम रीवील

    – Taruuna Qasba