Tag: RBI Junks Report Claiming Replacement of Mahatma …

  • Mahatma Gandhi Image:  सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर ही रहेगी नोटों पर 

    Mahatma Gandhi Image: सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर ही रहेगी नोटों पर 

    Mahatma Gandhi Image: क्यों है सिर्फ Gandhi Jiभारतीय नोटों पर 

    सोशल मीडिया पर चल रही महात्मा गांधी की तस्वीर (Mahatma Gandhi Image) की जगह रविंद्र टैगोर और अब्दुल कलाम की तस्वीर छपने की चर्चा पर आज वीराम लग गया है। बाकायदा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई देते हुए कहा है कि इस तरह को कोई प्रस्ताव नहीं है। नोटों पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर (Mahatma Gandhi Image) रहेगी।
    ज्ञात हो कि गत दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि रविन्द्र नाथ टैगोर और अब्दुल कलाम के फोटो वाले नोट (rabindranath tagore photo on notes) जल्द जारी हो सकते हैं।

     यहां क्लिक करके आप अन्य खबरोंके बारे मे जान सकते हैं। 

    सोशल मीडिया पर चल रही इस बहस को रोकने के लिए सोमवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक बयान जारी किया गया कि बैंक नोट पर महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Image) की ही तस्वीर रहेगी उनकी तस्वीर बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

    सोशल मीडिया की चर्चा को निराधार बताते हुए रिजर्व बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि मीडिया में जो कुछ जगह ऐसी खबरें चल रही थीं कि रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के फोटो वाली वर्तमान मुद्राओं और बैंक नोटों को बदल कर उसकी जगह अन्य लोगों के चित्र वाले  नोट और मुद्रा लाने का विचार कर रहा है। यह बात बिल्कुल गलत है।
     Mahatma Gandhi Image, rabindranath tagore photo on notes
    Mahatma Gandhi Image
    दरअसल न्यू इंडियन एक्सप्रेस में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रविन्द्र नाथ टैगोर और ए पी जे अब्दुल कलाम की तस्वीर वाली नोट (rabindranath tagore photo on notes) को जारी करने पर विचार कर रहा है।

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Image) , ए पी जे अब्दुल कलाम और रविन्द्र नाथ टैगोर के वॉटरमार्क वाले दो सेट IIT दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप साहनी के पास भेज दिए हैं। प्रोफेसर साहनी को उन दोनों सेट में से चयन करने को कह दिया गया है। दरअसल इसके पीछे तर्क दिया गया है कि अमेरिका और जापान में एक से अधिक लोगों की तस्वीर वाले नोट छपते हैं।