Tag: Ramayana University will be built in Vaishali

  • बिहार के वैशाली में बनेगा रामायण विश्वविद्यालय, 12 एकड़ जमीन की गई चिन्हित, रामकथा और संस्‍कृत की होगी पढ़ाई

    बिहार के वैशाली में बनेगा रामायण विश्वविद्यालय, 12 एकड़ जमीन की गई चिन्हित, रामकथा और संस्‍कृत की होगी पढ़ाई

    द न्यूज 15 

    पटना । पटना जंक्‍शन स्थित महावीर मंदिर ने बिहार के वैशाली जिले में रामायण विश्वविद्यालय खोलने की पहल की है और इसके लिए इस्लामपुर में 12 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। महावीर मंदिर ट्रस्ट ने रामायण विश्वविद्यालय खोलने के लिए शिक्षा विभाग से संपर्क साधा है। महावीर मंदिर प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है कि यह विश्व का अपने तरह का इकलौता विश्वविद्यालय होगा, जहां वाल्मीकि रामायण को केंद्र में रखकर गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस और भारतीय भाषाओं एवं दक्षिण पूर्व एशिया में प्रचलित सभी तरह के रामायण पर वृहद अध्ययन और शोध कार्य होंगे। महावीर मन्दिर की ओर से शिक्षा विभाग को प्रस्ताव के साथ 10 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी समर्पित कर दिया गया।

    महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि वैशाली जिला के इस्माइलपुर में महावीर मन्दिर की लगभग 12 एकड़ जमीन रामायण विश्वविद्यालय के लिए चिह्न‍ित की गई है। यहां पर विश्वविद्यालय का मुख्य भवन, शैक्षणिक भवन समेत सभी आधारभूत सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक राशि का प्रबंध महावीर मन्दिर की ओर से किया जाएगा।

    आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामायण विश्वविद्यालय में आर्थिक स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए पांच प्रमुख विषय पढ़ाए जाएंगे। ये हैं- ज्योतिष, कर्मकांड, आयुर्वेद, योग और प्रवचन। इन विषयों में विभिन्न स्तर की पढ़ाई कर छात्र आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो सकेंगे।