Tag: Rakhi Sawant Boyfriend

  • Rakhi Sawant Boyfriend- क्या होने वाला है राखी की लवस्टोरी का द एंड

    Rakhi Sawant Boyfriend- क्या होने वाला है राखी की लवस्टोरी का द एंड

    Rakhi Sawant Boyfriend- बॉलिवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की लाइफ में हमेशा ड्रामा चलते रहते हैं। हाल ही में राखी की शादी पति रितेश के साथ टुटने के बाद उनकी जिंदगी में एक बॉयफ्रेंड (Rakhi Sawant Boyfriend) आदिल खान की एंट्री होती हैं। राखी की लाइफ की ड्रामा तो तब शुरू होता है जब उनके बॉयफ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड उनकी जिंदगी में वापस आ जाती हैं।

    राखी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने रिलेशन्सशिप को लेकर। राखी बिग-बॉस से एंटरटेनमेंट क्वीन का ताज जीतकर आई थी। बिग-बॉस (Big boss) में ही उन्होंने अपने पति रितेश से मिलवाया था। हालाँकि अब दोनों अलग हो चुकें हैं। बिग- बॉस (Big boss) के घर से बाहर आने के तुरंत बाद ही दोनों अलग हो गये थें।
    Also Read- जानें बिना व्यायाम के वजन घटाने के तरीके

    Rakhi Sawant Controversy- राखी की लाइफ का नया ड्रामा रोशिना

    राखी की लाइफ में कुछ दिनों पहले ही प्यार की दस्तक हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने प्यार को फैंस के सामने इंटरडियूस (Introduce) किया था। लेकिन लगता है कि अब वो प्यार ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं हैं। बीते दिनों राखी नें अपनी और आदिल की सगाई (Rakhi sawant engagement) का भी खुलासा किया था। राखी ने मीडिया के सामने आकर रिंग फ्लांट करके इस बात की जानकारी दी थी। लेकिन अब राखी की लाइफ में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आया हैं। इस ट्विस्ट का नाम रोशिना हैं।

    राखी की जिंदगी में आई इस बला नें राखी की लव लाइफ को टारगेट किया हैं। खबरों की मानें तो राखी की लव स्टोरी में एक लड़की की एंट्री हुई हैं। जिसका नाम रोशिना हैं। रोशिना खुद को आदिल दुर्रानी की गर्लफ्रेंड बता रही है। राखी और आदिल की सगाई (Rakhi sawant engagement) के बाद रोशिना ने राखी की लाइफ में एंट्री ली हैं।  इतना ही नहीं, खबर है कि इस लड़की ने राखी को फोन करके आदिल से दूर रहने की सलाह दी है।

    Rakhi Sawant Boyfriend, Rakhi Sawant Controversy, Rakhi sawant engagement
    Rakhi Sawant Boyfriend

    राखी ने बताया कि रोशिना डेलावरी नाम कि लड़की का उन्हें फोन आया, जिन्होंनें उनसे कहा कि रोशिना और आदिल पिछले 4 सालो से रिलेशनशिप में है। बातों में ही रोशिना ने राखी को आदिल से दूर रहने की बात भी कह दी थी।

    कौन है रोशिना?

    Rakhi Sawant Controversy- रोशिना ने खुद को राखी के बॉयफ्रेंड आदिल के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा किया हैं। वहीम इस बात पर आदिल का कहना है कि ऱोशिना उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। जिनके साथ उनका अब कोई रिश्ता नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो आदिल और रोशिना मैसूर को रहने वाले हैं।

    Also read महिलाओं में पेट दर्द होना हो सकता हैं गंभीर बिमारियों का संकेत

    राखी सावंत को मिले आदिल खान

    लंबें समय के बाद राखी के दिल में प्यार नें दस्तक दी हैं। राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली मुलाकात के एक महीने के भीतर ही आदिल खान ने राखी को प्रपोज किया था। राखी की उम्र 6 साल बड़ी होने के कारण राखी इस रिश्तें के लिए तैयार नहीं थी। फिर उन्होंनें प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का उदाहरण देते हुए समझाया।

    Rakhi Sawant Boyfriend- कौन है राखी का बॉयफ्रेंड?

    राखी को बिग-बॉस (Big boss) में उनके पति के साथ देखने के बाद अब फैंस उनको उनके बॉयफ्रेंड(Boyfriend) संग देखेंगे। राखी की जिंदगी में उनका प्यार आ गया हैं। जिसके कारण राखी चर्चाओं में बनी हुई हैं। राखी इस समय आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं। आदिल एक बिजनेस मेन हैं। राखी नें आदिल के लिए अपने प्यार का इज़हार खुलेआम किया हैं। अब राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को हर कोई जानता हैं।

    Click here- यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    आदिल सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। और सोशल मीडिया पर हमेशा अपडेट रहते हैं। आदिल फिटनेस फ्रीक भी हैं।

    राखी के बॉयफ्रेंड (Rakhi Sawant Boyfriend) आदिल मैसूर के निवासी हैं। आदिल (Adil khan) के बारें में राखी ने जानकारी देते हुए कहा कि- “आदिल मैसूर से मुंबई मुझसे मिलने आते है। वह एक बिजनेसमेन हैं। दरअसल आदिल शैली के भाई हैं। शैली मेरी दोस्त और बिजनेस पार्टनर हैं। शैली ने ही मुझे आदिल से मिलवाया था। उसी ने आदिल को मेरा नंबर दिया था। और तभी से हमारी बातचीत शुरू हुई। आदिल ने मुझे बीएमडब्लू भी गिफ्ट की हैं”

  • Rakhi Sawant Boyfriend- राखी सावंत को मिला प्यार, पति रितेश को छोड़ गई बॉयफ्रेंड संग

    Rakhi Sawant Boyfriend- राखी सावंत को मिला प्यार, पति रितेश को छोड़ गई बॉयफ्रेंड संग

    राखी के मिला प्यार, कहा भगवान ने मेरे लिए भेजा 

    Rakhi Sawant Boyfriend- राखी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने रिलेशन्सशिप को लेकर। राखी बिग-बॉस से एंटरटेनमेंट क्वीन का ताज जीतकर आई थी। बिग-बॉस (Big boss) में ही उन्होंने अपने पति रितेश से मिलवाया था। हालाँकि अब दोनों अलग हो चुकें हैं। बिग- बॉस (Big boss) के घर से बाहर आने के तुरंत बाद ही दोनों अलग हो गये थें।

    अब राखी की जिंदगी में भी प्यार लौट आया हैं। जिसकी जानकारी राखी नें खुद सोशल मीडिया पर दी हैं। (Rakhi Sawant Boyfriend) राखी नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियों शेयर करते हुए अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) मिलवाया। इस विडियों में राखी अपने बॉयफ्रेड (Boyfriend) के साथ नजर आ रही हैं।

    अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

    राखी को इस विडियों में यह कहते हुए सुना जा रहा हैं। ऱाखी आने वाले दिनों में अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ टीवी शो में नजर आने वाली हैं। और उन्हें मौका मिला तो वे दोनों बिग-बॉस में भी जरूर आएगें।

    Rakhi Sawant Boyfriend- कौन है राखी का बायफ्रेंड

    राखी को बिग-बॉस (Big boss) में उनके पति के साथ देखने के बाद अब फैंस उनको उनके बॉयफ्रेंड(Boyfriend) संग देखेंगे। राखी की जिंदगी में उनका प्यार आ गया हैं। जिसके कारण राखी चर्चाओं में बनी हुई हैं। राखी इस समय आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं। आदिल एक बिजनेस मेन हैं। राखी नें आदिल के लिए अपने प्यार का इज़हार खुलेआम किया हैं। अब राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को हर कोई जानता हैं।

    आदिल सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। और सोशल मीडिया पर हमेशा अपडेट रहते हैं। आदिल फिटनेस फ्रीक भी हैं।

    यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    आदिल की उम्र जानकर हो जाऐंगें हैरान

    पति रितेश को छोड़ने के बाद अब राखी के दिल में प्यार ने दस्तक दी हैं। राखी को उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) संग स्पॉट भी किया गया था। उस वक्त राखी ने स्वंयं अपने रिलेशन का खुलाया किया था कि आदिल खान दुर्रानी उनके बॉयफ्रेंड हैं।

    एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में राखी ने बताया कि राखी अपने बॉयफ्रेंड से 6 साल बड़ी हैं। राखी कहती हैं “कि भगवान नें आदिल को मेरे लिए ही भेजा हैं। पति रितेश से अलग होने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था। और ऐसे वक्त में आदिल ने ही मेरे जीवन में एंट्री ली।”

    राखी के दिल में प्यार की दस्तक

    लंबें समय के बाद राखी के दिल में प्यार नें दस्तक दी हैं। राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली मुलाकात के एक महीने के भीतर ही आदिल खान ने राखी को प्रपोज किया था। राखी की उम्र 6 साल बड़ी होने के कारण राखी इस रिश्तें के लिए तैयार नहीं थी। फिर उन्होंनें प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का उदाहरण देते हुए समझाया।

    जानें बिना व्यायाम के वजन घटाने के तरीके

     राखी सावंत को मिले आदिल खान

    राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आदिल मैसूर के निवासी हैं। आदिल (Adil khan) के बारें में राखी ने जानकारी देते हुए कहा कि- “आदिल मैसूर से मुंबई मुझसे मिलने आते है। वह एक बिजनेसमेन हैं। दरअसल आदिल शैली के भाई हैं। शैली मेरी दोस्त और बिजनेस पार्टनर हैं। शैली ने ही मुझे आदिल से मिलवाया था। उसी ने आदिल को मेरा नंबर दिया था। और तभी से हमारी बातचीत शुरू हुई। आदिल ने मुझे बीएमडब्लू भी गिफ्ट की हैं”

    नहीं मान रहा आदिल का परिवार  

    राखी ने अपने बॉयफ्रेंड (Rakhi Sawant Boyfriend) को फैंस से मिलवाते हुए कहा कि मैं एंटरटेंमेट इंडस्ट्री से हूँ। मेरी फिल्मों में या फिर टीवी शो में हमेशा मुझे ग्लैमर्स गर्ल के तौर पर देखा जाता हैं। मेरी छवि के कारण आदिल का परिवार हमारे रिश्ते के खिलाफ हैं। उनको मेरे कपड़े पहनने का तरीके पसंद नहीं हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर मे खुद को बदलने को तैयार हूँ। हालांकि उनकी तरफ से मुझे कोई भी बदलने को मजबूर नहीं कर रहा हैं। मुझे डर भी लग रहा हैं क्योकिं आदिल को प्रेशराइज किया जा रहा हैं। बड़ी मुश्किल से मुझे प्यार मिला हैं। मुझे उम्मीद कि उनका परिवार मुझे स्वीकार करेगा।