Tag: RAKHI SAWANT

  • आदिल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हुई प्रेगनेंट,राखी सावंत ने किये श़ॉकिंग खुलासा

    आदिल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हुई प्रेगनेंट,राखी सावंत ने किये श़ॉकिंग खुलासा

    मासूम से दिखने वाले आदिल खान दुर्रानी की सीक्रेट गर्लफ्रेंड सामने आ गई है। जी हा राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की बात की जाये तो इन दोनो के रिलेशन में काफी टाइम से उतार-चढ़ाव चल रहे थे। वही राखी का कहना था कि आदिल उन्हें शादी के बाद भी चीट कर रहे है। जहा पर हाल ही में राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी की सीक्रेट गर्लफेंड की पिक्चर्स शेयर की है। वही आदिल खान दुर्रानी अपनी न्यू गर्लफेंड के साथ काफी खुश नज़र आ रहे है। ये ही नहीं बल्कि राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ कई चौकाने वाले खुलासे भी किये।जिसे सुनने के बाद उनके फैंस के होश उड़ गए। उससे पहले आप ये वीडियो देंखे…

    राखी ने किया था तनु चंदेल का खुलासा

    बता दें कि राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में कैमरे पर खुलासा किया था। ( yha
    उन्होंने कहा था कि आदिल का तनु चंदेल नाम की लड़की के साथ एक्सट्रा मेरीड अफेयर चल रहा है। और वह राखी के कपड़े और गहने लेकर उस लड़की के साथ रहने चला गया है। राखी ने कहा कि शादी के बाद भी आदिल का 3 से 4 लड़ियों के साथ अफेयर चल रहा था। फिलहाल वह तनु चंदेल के साथ रिलेशन में है। पांच हफ्ते बाद जब वह शो से बाहर आईं तो उन्हें इस बात का पता चला था। हालांकि उन्होंने आदिल को मनाने की कोशिश की थी ताकि वह तनु से दूरी बना लें लेकिन उस समय राखी सावंत की मां काफी बीमार थीं और वह आदिल को ज्यादा समय नहीं दे पा रही थीं। राखी के मुताबिक आदिल ने मां की तबीयत खराब होने के समय उनका साथ नहीं दिया था। ऐसे में राखी पति आदिल से गुस्सा हो गई थीं। इससे पहले राखी ने पति आदिल को धमकी दी थी कि आदिलॉअगर तुम नहीं सुधरे तो मैं तुम्हारी पोल पट्टी खोल कर रख दूंगी। राखी ने आगे कहा कि जब वह बिग बॉस मराठी में थी तभी उनका अफेयर शुरू हो गया था। सोशल मीडिया आदिल और तनु की तस्वीर भी वायरल हो रही है।

    आदिल की गर्लफ्रेंड तनु हुई प्रेगनेंट

    कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने बताया था कि उनके पति आदिल खान का एक्स्ट्रा मैरिटल है, उन्होंने तनु चंदेल उर्फ निवेदिता का नाम बताया था। हाल ही में राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़ा खुलासा कर रही हैं। बता दें राखी बोल रही है कि उन्होंने सुना है कि तनु चंदेल प्रेग्नेंट हैं। इसीलिए वह बाहर आकर शादी भी करने वाले हैं। राखी सावंत ने बताया आदिल को बेल नहीं मिली है। राखी ने कहा मैं तो हैरान हूं। पहले शादी की खबर और अब नवेदिता तनु चंदेल प्रेग्नेंट है। तभी वो शादी करने वाली है। तनु को बाहर आकर बताना चाहिए कि वह प्रेग्नेंट है कि नहीं। मैं शुक्रिया करना चाहती हूं। मुंबई और मैसूर पुलिस का। जिन्होंने आदिल के खिलाफ रेप मामले को उजागर किया। ये बहुत हैरान करने वाला है। (BtownReport)-cutsy shirts wali vdeo ka rakhi sawant ke

    राखी सावंत ने दी तनु नवेदिता चंदाल को बद्दुआ

    हाल में ही राखी सावंत ने नए वीडियो में तनु चंदेल का नाम बिगाड़ते हुए कहा था कि ‘तनु नवेदिता चंदेल के नाम में ही चंडाल है। तू बहुत बड़ी चंडाल है। नवेदिता तूने मेरा घर और दिल तोड़ा है। मैं तुझे बद्दुआ देती हूं। वो बीवी का नहीं हुआ तो तेरा भी नहीं होगा।’

    तनु चंदेल और आदिल की तस्वीरें वायरल

    आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तनु चंदेल और आदिल की कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। राखी ने बताया है कि तनु चंदेल इंदौर की रहने वाली हैं। वहीं पर इस लड़की का एक फ्लैट भी है। इसकी एक खुद की बीएमडब्ल्यू कार भी है। राखी के मुताबिक, तनु आईआईटी से पासआउट हैं और फिलहाल एक बिजनेसवुमन हैं। राखी का कहना है कि तनु बॉलीवुड में पिछले 8 सालों से स्ट्रगल कर रही हैं और कुछ छोटे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं। वह फिलहाल 37 साल की हैं।

    कौन है तनु चंदेल उर्फ

    तनु चंदेल का जन्म 13 जनवरी 1989 को सतना जिले में एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ, स्कूली शिक्षा के बाद ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा दाखिला लिया यहाँ पर “M.Com” तक पढाई की और यहाँ से पढाई करने के बाद तनु ने नबाबों के शहर लखनऊ के रास्ते मायानगरी मुंबई तक का सफर तय किया इस बीच तनु चंदेल ने काफी स्ट्रगल किया जैसा की तनु चंदेल ने मीडिया में साक्षात्कार के दौरान अक्सर बताया करती थी।तनु ने कई सारे गानों के एल्बम में काम किया है तनु चंदेल लग्जरी गाड़ियों जैसे “BMW” “Mercedes-Benz” जैसी महगी गाड़ियों की शौकीन है। निवेदिता ने अपना एक गारमेंट्स ब्रांड्स “Nivedita Fashion” का स्टार्टअप भी किया था। तनु चंदेल उस वक़्त सुर्खियों में आई जब राखी सामंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी से अवैध संबंधों का की बात मीडिया के सामने की। ( is pure script me video lagana) cutsy me tani ka insta account) ( is pure script me video lagana) cutsy me tanu ka insta account)

    तनु ने किया रिएक्ट कहा मुझे मत घसीटो

    तनु ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने राखी के आरोपों और पूरे विवाद पर बात की है। उन्होंने लिखा- राखी मैंने तुमको और तुम्हारे दोस्तों को पहले ही बताया है कि मैं तुम्हारे आदिल के साथ नहीं हूं। पूरी बात जानने के बाद भी मैं आदिल का साइड नहीं ले रही हूं। ये तुम्हारा और तुम्हारे पति (Adil Khan) का मैटर है। मुझे इसमें मत घसीटो। इससे पहले आदिल खान (Adil Khan Durrani) की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिला ने भी दोनों के मैटर पर रिएक्ट किया था। उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा था कि मुझे बीच में मत घसीटो, आपके आरोपों से तंग आ गई हूं। आपको बता दें, आदिल एक समय में रोशिला के साथ रिलेशनशिप में थे। इसके बाद आदिल का नाम तनु से जुड़ा। इस बारे में खुद राखी ने ही दावा किया था।

    राखी सावंत के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये…

  • Rakhi Sawant-आदिल की बेवफाई पर फूट-फूटकर रोई राखी सावंत

    Rakhi Sawant-आदिल की बेवफाई पर फूट-फूटकर रोई राखी सावंत

    आखिर मीडिया के सामने राखी सावत फूट-फूटकर क्यों रो रही है, जैसा कि आपकों पता कि इन दिनों राखी की लाइफ में काफी दिक्कतें चल रही है।आये दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता हा राखी की जिंदगी में जिसके कारण वो चर्चा में बनी रहती है।हाल ही में राखी का इक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें में राखी फूट-फूटकर रोती दिख रही है,अगर आपको भी वजह जानना है तो post में एंड तक बने रहियेगा।

    ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी शादी को लेकर आये दिन सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में राखी की मां का निधन हुआ है, उस वक्त उनके पति आदिल दुर्रानी भी उनका हाथ थामें वहा मौजूद थे। लेकिन राखी की जिंदगी में तो मानो मुसीबतें रूकने का नाम ही नही ले रही। हाल ही में जब एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया तो उनके सुर बदले-बदले नजर आ रहे थे।वे फूट-फूट कर रो रही थी और उस वक्त सब हैरान रह गए जब राखी सावंत ने मीडिया के सामने आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। लेकिन उसके बाद राखी सावंत ने आदिल की जो पोल खोली ये जानकर आप भी दंग रह जायेगें। जी हा आपकों जता दे राखी सावंत ती शादी शुदा जिंदगी में फिर से बवाल मच गया है,रोते- रोते राखी ने बताया कि अब उनकी मां नहीं रही इसलिए उन्हें कुछ भी खोने का डर नहीं है,इसलिए वह आदिल का पर्दा फाश कर के ही रहेगी। राखी ने बताया कि उनका ना जाने कितनी लड़कियों से अफेयर है।

    जिसमें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड भी शामिल है। इसलिए आदिल ने 8 महिनों तक शादी गुपचुप रखी।ताकी वह दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर कर सके। इस दौरान राखी ने बताया कि जब वह बिग बॉस मराठी से जब वह आई तो उन्हें आदिल पर शक हुआ इसलिए उन्होंने अपनी और आदिल कि शादी की फोटो रिविल कर दी थी। लेकिन आदिल ने शादी की बात एक्सेप्ट करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद राखी के भाई सलमान के कहने पर आदिल ने शादी को एक्सेप्ट कर लिया। राखी आदिल को वॉर्निंग देती हुई कहती है कि आदिल मैने तुम्हें 10 मौके दिये कि तुम सुधर जाओं,तुम कहते हो ना कि घर की बात घर में ही रहनी चाहिए लेकिन मुझे घर की बाते घर में रखकर श्रद्धा की तरह फ्रिज में नही जाना। मैं अपने शादी शुदा हक के लिए लडूंगी।उसने इंडट्री में आने के लिए मेरा इस्तेमाल किया अब आप लोगों को उसका इंटरव्यू लेने की कोई जरूरत नही है उसे फाल्तू की फुटेज देने की कोई जरूरत नहीं है। झुटो को पुतला है वो कुरान पर हाथ रखकर उसने कसम खाया कि मैं उस लड़की को ब्लॉक कर दूंगा लेकिन नहीं ब्लॉक किया और आज वो लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही है।क्योंकि उसके पास गंदे-गंदे प्रूफ है।

    इस दैरान राखी ने मीडिया से कहा कि मै आप लोगो के पैर पड़ती हूं मत बनाओ उसे मैं सारी लड़किया मेरी शादी का फायदा उठा रही है। राखी ने कहा कि आदिल अगर मेरे साथ लॉयल नहीं है तो मैं हर लड़की को कहना चाहती हूं वो किसी के साथ लॉयल नहीं है।

    राखी ने रोते रोते कहा कि आदिल तुम मुझे डाइवोर्स नहीं दे सकते में दुनिया के हर कोर्ट में जाऊंगी। अल्लाह के कोर्ट में जाऊंगी तुम मुझे तलाक की धमकी मत देना।

    मैं उस लड़की को कहना चाहूंगी कि अगर मेरे और मेरे पति के बीच में आओगी तो अच्छा नहीं होगा एक औरत होकर औरत का घर तोड़ रही हो अरे आदमी तो होता ही कुत्ता है। शुक्र करो की तुम्हारा नाम नहीं लिया मैनें मीडिया में जब में पलके झुका कर बर्दास करना जानती हूं तो आंख उठा कर अपने स्वाभिमान के लिए लड़ना भी जानती हूं। अभी भी वॉर्निंग दे रही हूं पर्दाफाश कर दूंगी।

  • Rakhi Sawant- पति आदिल संग ”गंगूबाई स्टाईल” में निकली ड्रामा क्वीन राखी सावंत

    Rakhi Sawant- पति आदिल संग ”गंगूबाई स्टाईल” में निकली ड्रामा क्वीन राखी सावंत

    बॉलीवुड- ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही। बीतें दिनों राखी सावंत पर एक मॉडल की अश्लील तस्वीरें वायरल करने का आरोप लगा है जिस सिलसिले में अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को गुरूवार को पुलिस स्टेशन पुछताछ के लिए बुलाया था। यहां राखी सावंत पति आदिल संग पहुंची,जहां पर राखी ब्राउन कलर के कुर्ते और काले हिजाब में दिखीं, वही स्टेशन से निकलते समय राखी सावंत थोड़े टेंशन में नजर आ रही थीं। आदिल ने पैपराजी से उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। राखी सावंत की अग्रिम जमानत अर्जी बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत ने खारिज कर दी, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को उन्होंने पुलिस ने बुला लिया।

    आपको बता दे 19 जनवरी को खबर आई थी कि राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया कि राखी ने उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल की थी जिसके बाद उन्होंने FIR दर्ज कराई थी। लेकिन अब इस मामले की पूरी सच्चाई राखी के पति आदिल ने बताई है। उन्होंने कहा कि राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था, बल्कि उन्हें पुछताछ के लिए बुलाया गया था।

    पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते वक्त राखी गंगूबाई के स्टाईल में हाथ जोड़ते हुए नज़र आई। पुलिस स्टेशन से निकलते ही राखी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंची जहां उनकी मां को किसी के द्वारा खबर की भनक लग गई थी,जिसके बाद उनकी बबियत और ज्यादा खराब हो गई और उनका बीपी भी काफी लो हो गया।

  • Rakhi Sawant Boyfriend- क्या होने वाला है राखी की लवस्टोरी का द एंड

    Rakhi Sawant Boyfriend- क्या होने वाला है राखी की लवस्टोरी का द एंड

    Rakhi Sawant Boyfriend- बॉलिवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की लाइफ में हमेशा ड्रामा चलते रहते हैं। हाल ही में राखी की शादी पति रितेश के साथ टुटने के बाद उनकी जिंदगी में एक बॉयफ्रेंड (Rakhi Sawant Boyfriend) आदिल खान की एंट्री होती हैं। राखी की लाइफ की ड्रामा तो तब शुरू होता है जब उनके बॉयफ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड उनकी जिंदगी में वापस आ जाती हैं।

    राखी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने रिलेशन्सशिप को लेकर। राखी बिग-बॉस से एंटरटेनमेंट क्वीन का ताज जीतकर आई थी। बिग-बॉस (Big boss) में ही उन्होंने अपने पति रितेश से मिलवाया था। हालाँकि अब दोनों अलग हो चुकें हैं। बिग- बॉस (Big boss) के घर से बाहर आने के तुरंत बाद ही दोनों अलग हो गये थें।
    Also Read- जानें बिना व्यायाम के वजन घटाने के तरीके

    Rakhi Sawant Controversy- राखी की लाइफ का नया ड्रामा रोशिना

    राखी की लाइफ में कुछ दिनों पहले ही प्यार की दस्तक हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने प्यार को फैंस के सामने इंटरडियूस (Introduce) किया था। लेकिन लगता है कि अब वो प्यार ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं हैं। बीते दिनों राखी नें अपनी और आदिल की सगाई (Rakhi sawant engagement) का भी खुलासा किया था। राखी ने मीडिया के सामने आकर रिंग फ्लांट करके इस बात की जानकारी दी थी। लेकिन अब राखी की लाइफ में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आया हैं। इस ट्विस्ट का नाम रोशिना हैं।

    राखी की जिंदगी में आई इस बला नें राखी की लव लाइफ को टारगेट किया हैं। खबरों की मानें तो राखी की लव स्टोरी में एक लड़की की एंट्री हुई हैं। जिसका नाम रोशिना हैं। रोशिना खुद को आदिल दुर्रानी की गर्लफ्रेंड बता रही है। राखी और आदिल की सगाई (Rakhi sawant engagement) के बाद रोशिना ने राखी की लाइफ में एंट्री ली हैं।  इतना ही नहीं, खबर है कि इस लड़की ने राखी को फोन करके आदिल से दूर रहने की सलाह दी है।

    Rakhi Sawant Boyfriend, Rakhi Sawant Controversy, Rakhi sawant engagement
    Rakhi Sawant Boyfriend

    राखी ने बताया कि रोशिना डेलावरी नाम कि लड़की का उन्हें फोन आया, जिन्होंनें उनसे कहा कि रोशिना और आदिल पिछले 4 सालो से रिलेशनशिप में है। बातों में ही रोशिना ने राखी को आदिल से दूर रहने की बात भी कह दी थी।

    कौन है रोशिना?

    Rakhi Sawant Controversy- रोशिना ने खुद को राखी के बॉयफ्रेंड आदिल के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा किया हैं। वहीम इस बात पर आदिल का कहना है कि ऱोशिना उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। जिनके साथ उनका अब कोई रिश्ता नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो आदिल और रोशिना मैसूर को रहने वाले हैं।

    Also read महिलाओं में पेट दर्द होना हो सकता हैं गंभीर बिमारियों का संकेत

    राखी सावंत को मिले आदिल खान

    लंबें समय के बाद राखी के दिल में प्यार नें दस्तक दी हैं। राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली मुलाकात के एक महीने के भीतर ही आदिल खान ने राखी को प्रपोज किया था। राखी की उम्र 6 साल बड़ी होने के कारण राखी इस रिश्तें के लिए तैयार नहीं थी। फिर उन्होंनें प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का उदाहरण देते हुए समझाया।

    Rakhi Sawant Boyfriend- कौन है राखी का बॉयफ्रेंड?

    राखी को बिग-बॉस (Big boss) में उनके पति के साथ देखने के बाद अब फैंस उनको उनके बॉयफ्रेंड(Boyfriend) संग देखेंगे। राखी की जिंदगी में उनका प्यार आ गया हैं। जिसके कारण राखी चर्चाओं में बनी हुई हैं। राखी इस समय आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं। आदिल एक बिजनेस मेन हैं। राखी नें आदिल के लिए अपने प्यार का इज़हार खुलेआम किया हैं। अब राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को हर कोई जानता हैं।

    Click here- यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    आदिल सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। और सोशल मीडिया पर हमेशा अपडेट रहते हैं। आदिल फिटनेस फ्रीक भी हैं।

    राखी के बॉयफ्रेंड (Rakhi Sawant Boyfriend) आदिल मैसूर के निवासी हैं। आदिल (Adil khan) के बारें में राखी ने जानकारी देते हुए कहा कि- “आदिल मैसूर से मुंबई मुझसे मिलने आते है। वह एक बिजनेसमेन हैं। दरअसल आदिल शैली के भाई हैं। शैली मेरी दोस्त और बिजनेस पार्टनर हैं। शैली ने ही मुझे आदिल से मिलवाया था। उसी ने आदिल को मेरा नंबर दिया था। और तभी से हमारी बातचीत शुरू हुई। आदिल ने मुझे बीएमडब्लू भी गिफ्ट की हैं”

  • Rakhi Sawant Boyfriend- राखी सावंत को मिला प्यार, पति रितेश को छोड़ गई बॉयफ्रेंड संग

    Rakhi Sawant Boyfriend- राखी सावंत को मिला प्यार, पति रितेश को छोड़ गई बॉयफ्रेंड संग

    राखी के मिला प्यार, कहा भगवान ने मेरे लिए भेजा 

    Rakhi Sawant Boyfriend- राखी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने रिलेशन्सशिप को लेकर। राखी बिग-बॉस से एंटरटेनमेंट क्वीन का ताज जीतकर आई थी। बिग-बॉस (Big boss) में ही उन्होंने अपने पति रितेश से मिलवाया था। हालाँकि अब दोनों अलग हो चुकें हैं। बिग- बॉस (Big boss) के घर से बाहर आने के तुरंत बाद ही दोनों अलग हो गये थें।

    अब राखी की जिंदगी में भी प्यार लौट आया हैं। जिसकी जानकारी राखी नें खुद सोशल मीडिया पर दी हैं। (Rakhi Sawant Boyfriend) राखी नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियों शेयर करते हुए अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) मिलवाया। इस विडियों में राखी अपने बॉयफ्रेड (Boyfriend) के साथ नजर आ रही हैं।

    अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

    राखी को इस विडियों में यह कहते हुए सुना जा रहा हैं। ऱाखी आने वाले दिनों में अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ टीवी शो में नजर आने वाली हैं। और उन्हें मौका मिला तो वे दोनों बिग-बॉस में भी जरूर आएगें।

    Rakhi Sawant Boyfriend- कौन है राखी का बायफ्रेंड

    राखी को बिग-बॉस (Big boss) में उनके पति के साथ देखने के बाद अब फैंस उनको उनके बॉयफ्रेंड(Boyfriend) संग देखेंगे। राखी की जिंदगी में उनका प्यार आ गया हैं। जिसके कारण राखी चर्चाओं में बनी हुई हैं। राखी इस समय आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं। आदिल एक बिजनेस मेन हैं। राखी नें आदिल के लिए अपने प्यार का इज़हार खुलेआम किया हैं। अब राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को हर कोई जानता हैं।

    आदिल सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। और सोशल मीडिया पर हमेशा अपडेट रहते हैं। आदिल फिटनेस फ्रीक भी हैं।

    यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    आदिल की उम्र जानकर हो जाऐंगें हैरान

    पति रितेश को छोड़ने के बाद अब राखी के दिल में प्यार ने दस्तक दी हैं। राखी को उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) संग स्पॉट भी किया गया था। उस वक्त राखी ने स्वंयं अपने रिलेशन का खुलाया किया था कि आदिल खान दुर्रानी उनके बॉयफ्रेंड हैं।

    एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में राखी ने बताया कि राखी अपने बॉयफ्रेंड से 6 साल बड़ी हैं। राखी कहती हैं “कि भगवान नें आदिल को मेरे लिए ही भेजा हैं। पति रितेश से अलग होने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था। और ऐसे वक्त में आदिल ने ही मेरे जीवन में एंट्री ली।”

    राखी के दिल में प्यार की दस्तक

    लंबें समय के बाद राखी के दिल में प्यार नें दस्तक दी हैं। राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली मुलाकात के एक महीने के भीतर ही आदिल खान ने राखी को प्रपोज किया था। राखी की उम्र 6 साल बड़ी होने के कारण राखी इस रिश्तें के लिए तैयार नहीं थी। फिर उन्होंनें प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का उदाहरण देते हुए समझाया।

    जानें बिना व्यायाम के वजन घटाने के तरीके

     राखी सावंत को मिले आदिल खान

    राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आदिल मैसूर के निवासी हैं। आदिल (Adil khan) के बारें में राखी ने जानकारी देते हुए कहा कि- “आदिल मैसूर से मुंबई मुझसे मिलने आते है। वह एक बिजनेसमेन हैं। दरअसल आदिल शैली के भाई हैं। शैली मेरी दोस्त और बिजनेस पार्टनर हैं। शैली ने ही मुझे आदिल से मिलवाया था। उसी ने आदिल को मेरा नंबर दिया था। और तभी से हमारी बातचीत शुरू हुई। आदिल ने मुझे बीएमडब्लू भी गिफ्ट की हैं”

    नहीं मान रहा आदिल का परिवार  

    राखी ने अपने बॉयफ्रेंड (Rakhi Sawant Boyfriend) को फैंस से मिलवाते हुए कहा कि मैं एंटरटेंमेट इंडस्ट्री से हूँ। मेरी फिल्मों में या फिर टीवी शो में हमेशा मुझे ग्लैमर्स गर्ल के तौर पर देखा जाता हैं। मेरी छवि के कारण आदिल का परिवार हमारे रिश्ते के खिलाफ हैं। उनको मेरे कपड़े पहनने का तरीके पसंद नहीं हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर मे खुद को बदलने को तैयार हूँ। हालांकि उनकी तरफ से मुझे कोई भी बदलने को मजबूर नहीं कर रहा हैं। मुझे डर भी लग रहा हैं क्योकिं आदिल को प्रेशराइज किया जा रहा हैं। बड़ी मुश्किल से मुझे प्यार मिला हैं। मुझे उम्मीद कि उनका परिवार मुझे स्वीकार करेगा।

     

  • राखी सावंत ने किया अभिजीत बिचकुले को मीका सिंह से कम्पेयर।thenews15

    राखी सावंत ने किया अभिजीत बिचकुले को मीका सिंह से कम्पेयर।thenews15

    अभिजीत ने देवोलीना को किस करने के लिए ब्लैकमेल किया जिससे देवोलिना तो अपना राशन पानी लेकर अभीजीत पर तो चढ़ी ही और साथ में तेजस्वी और राखी भी इस बात से भड़क गयी. इस बात का खुलासा टास्क के खत्म होने के बाद हुआ. हालाँकि अभिजीत इस हरकत के लिए देवोलिना से माफ़ी मांगी और अपनी सफाई में बोला के वो मज़ाक कर रहे थे. राखी सावंत ऐसे में कहा चुप रहने वाली थीं राखी ने छूटते ही अभिजीत को फटकार लगाई और बोला क्या तुम मीका सिंह हो ? सिर्फ राखी ही नहीं तेजस्वी भी कई बार बोलती दिखी की वो अभिजीत को थप्पड़ मारते मारते रह गयी.

  • ‘बिग बॉस 15’ : शो में राखी सावंत को पति रितेश ने किया किस

    ‘बिग बॉस 15’ : शो में राखी सावंत को पति रितेश ने किया किस

    मुंबई| राखी सावंत और रितेश का रिश्ता आए दिन सुर्खियों में बना हुआ है। जहां रितेश की एक और पत्नी और बच्चे के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ शो में राखी और रितेश एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।

    ‘बिग बॉस 15’ का आने वाला एपिसोड इनके रोमांस को बढ़ाने वाला है।

    खैर यह नए एपिसोड से है जिसमें राखी और रितेश ने बगीचे में अन्य लोगों के साथ रहते हुए एक मनमोहक पल साझा किया। वे अन्य प्रतियोगियों के साथ अपनी शादी के बारे में चर्चा कर रहे थे कि तभी वे ‘किस किस किस’ चिल्लाते हुए उन्हें चिढ़ाने लगे।

    राखी के पास गए रितेश ने उन्हें अपने करीब खींच लिया और प्यार से एक-दूसरे की आंखों में देखने के बाद किस कर लिया। रितेश ने राखी को उसके होठों पर किस किया और राखी उसके बर्ताव से इतनी हैरान थी कि वह स्तब्ध रह गईं और खुद को शरमाने से रोक नहीं पाई।

    उन्हें देख सभी कंटेस्टेंट राखी को चिढ़ाने लगे।

    एक तरफ जहां ये पल सबका ध्यान खींच रहे हैं, वहीं रितेश की दूसरी पत्नी और एक बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें भी सुर्खियां बटोर रही हैं। हर कोई सच्चाई जानने का इंतजार कर रहा है।