Tag: Now farmers will go on UP mission |The News 15

  • अब यूपी मिशन पर जाएंगे किसान |The News 15

    अब यूपी मिशन पर जाएंगे किसान |The News 15

    द न्यूज 15 से बातचीत करते हुए किसान नेता डॉ. सुनीलम ने कहा कि किसान अपने घरों को जा रहे हैं पर आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। किसान अब यूपी मिशन पर जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या किसान योगी सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्र्देश में योगी सरकार को घेरा जाएगा। उन्होंने बेबाक तरीके से मोदी सरकार पर निशाना साधा। उनका कहना था कि किसानों ने मोदी सरकार को सबक सिखा दिया।