Tag: noora fatehi

  • कोरोना पॉजिटिव हुई नोरा फतेही

    कोरोना पॉजिटिव हुई नोरा फतेही

    मुंबई (द न्यूज़ 15 )| अभिनेत्री-डांसर नोरा फतेही कोविड पॉजिटिव पाई गई और वर्तमान में वो डॉक्टर की निगरानी में क्वारंटीन हैं।

    नोरा के प्रवक्ता ने कहा कि नोरा फतेही की ओर से, उनके प्रवक्ता के रूप में, वो यह बताना चाहेंगे कि नोरा फतेही ने 28 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव पाई गई थी ।

    “प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, नोरा तब से डॉक्टर की निगरानी में है और सुरक्षा और नियमों के लिए बीएमसी के साथ सहयोग कर रही है।”

    प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी पोस्ट की गई फोटोज पुरानी है। हाल में नोरा कहीं नहीं गई है।

  • गुरु रंधावा और नोरा फतेही GOA में चिल करते आए नजर! thenews15

    गुरु रंधावा और नोरा फतेही GOA में चिल करते आए नजर! thenews15

    पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और एक्टर और डांसर नोरा फतेही की केमिस्ट्री ने तो पहले ही फैंस का दिल जीत रखा है.. दोनों की तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल देखिए ये वीडियो

  • नोरा फतेही का डांस देखकर हैरान हुए टेरेन्स लुईस

    नोरा फतेही का डांस देखकर हैरान हुए टेरेन्स लुईस

    इंड‍ियाज बेस्ट डांसर के सीजन 2 में नोरा फतेही की एंट्री ने एक बार फिर शो में चार चांद लगा दिए हैं। उन्होंने शो में अपने बेली डांस के साथ धमाकेदार अंदाज में कदम रखा। नोरा के डांस पर दुनिया तो फिदा है ही, पर टॉप कोर‍िग्राफर्स भी उनके डांस से बहुत इंप्रेस रहते हैं.