Tag: Neighbor had to intervene expensive

  • पड़ोसी को बीच-बचाव पड़ा महंगा, चुकानी पड़ी कीमत !

    पड़ोसी को बीच-बचाव पड़ा महंगा, चुकानी पड़ी कीमत !

    मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के गगोल गांव का है जहां चतर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं सोमवार रात 9:00 बजे चतर सिंह ने अपने बेटे रिंकू को शराब पीने से मना किया जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। जिसके बाद इनके पड़ोस में ही रहने वाले बृजपाल जब मौके पर आया और दोनों को समझाने का प्रयास करने लगे ।

    जिसके बाद भी बाप बेटे नहीं माने ऐसे में जोश में आकर जब बेटे ने अपने पिता के सर पर बाट मारने का प्रयास किया तो बीच बचाव में सामने आए पड़ोसी बृजपाल के सिर पर वह लग गया। जिसके बाद पड़ोसी वही लथपथ हालत में गिर गया। ऐसे में वहां मौजूद अन्य लोग घायल बृजपाल को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर एएसपी ब्रह्मपुरी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद झगड़ा करने वाले बाप-बेटे को हिरासत में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।