Tag: Meeting with both sides in Gurugram Namaz case: National Commission for Minorities

  • गुरुग्राम नमाज मामले में दोनों पक्षों के साथ मुलाकात : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

    गुरुग्राम नमाज मामले में दोनों पक्षों के साथ मुलाकात : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

    नई दिल्ली| हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में जुमे की नमाज पढ़ने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है, इसी समस्या का शांतिपूर्ण समाधान निकलने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जल्द अपने सदस्यों को गुरूग्राम भेजेगा, इस डेलिगेशन में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष आतिफ रशीद व अन्य सदस्य जाएंगे। वहीं इस मौके पर हरियाणा प्रशासन की ओर से भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे और हिन्दू और मुस्लिम लोगों के जिम्मेदार व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

    आयोग के सदस्यों की कोशिश होगी कि इस मसले का बैठ कर हल निकाला जाए। इसके अलावा आयोग की यह भी कोशिश रहेगी कि मौजूदा वक्त में दोनों पक्षों के बीच जो मतभेद उत्पन्न हुआ है उसे खत्म किया जा सके, इसमें आयोग स्थानीय प्रशासन की भी मदद लेगा।

    दरअसल पिछले कुछ महीने से लगातार मुस्लिम समाज के गुरुग्राम में खुले में जुमे की नमाज पढ़ने का कई हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी विधानसभा में इस मुद्दे पर बयान दिया था।

    इस दौरान उन्होंने कहा था कि, किसी भी समुदाय के किसी भी नागरिक को सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक प्रार्थना नहीं करनी चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने साफ कहा था कि ताकत दिखाने के लिए खुले में प्रार्थना करना बिल्कुल उचित नहीं है।