Tag: mahsa amini

  • Iran की  महिला Protestors को मिला Hackers का समर्थन

    Iran की महिला Protestors को मिला Hackers का समर्थन

    Iran में Mahsa Amini की मौत के बाद शुरू हुए Hijab के विरोध में प्रदर्शन लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देशभर में महिलाएं सड़कों पर हैं और सरकार का विरोध कर रही हैं। इन महिलाओं को अन्य देशों में भी समर्थन मिल रहा है। इसी बीच, European Union  की सांसद के बाद Hijab का विरोध कर रही इन Female Protestors को Hackers  का भी समर्थन मिल रहा है। Iranian media Reports के मुताबिक, Hackers ने Iran के सर्वोच्च नेता Ayatollah Sayyid Ali Khamenei को अपना निशाना बनाया है।

    Female protestors in Iran

    Iran में कई स्थानों पर शनिवार को Anti-Government Protest हुए जिनमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी। शनिवार को प्रदर्शन का चौथा सप्ताह शुरू हुआ। Police हिरासत में 22 वर्षीय Mahsa Amini की मौत के बाद Iran में Hijab विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। Police ने Amini को कथित रूप से देश के कड़े इस्लामी Dress Code के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया था। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अनिवार्य धार्मिक Dress Code का विरोध करते हुए अपने Hijaab उतारकर फेंक दिए। शनिवार को Iran के सरकारी TV को शाम के News Broadcast के दौरान 15 Second तक Hack कर लिया गया। इस दौरान देश के सर्वोच्च नेता Ayatollah Sayyid Ali Khamenei की Footage Broadcast की गयी।

    ये भी पढ़ें- लड़कों की हत्या कर मांस खाता था Serial Killer डामर , जानिए क्यों करता था

    Hackers का मिला समर्थन

    Hackers ने TV पर चल रही Khamenei की एक Clip को Hack करके उसे हटाकर Iran  के सर्वोच्च नेता की एक आग से झुलसती हुई तस्वीर दिखाई। उतना ही नहीं, इसी के साथ Mahsa Amini सहित उन तीन लड़कियों की तस्वीर भी दिखाई गई जो Hijaab विवाद में मारी गई हैं। Reports के मुताबिक, इस Hacking को Adlat-e-Ali Hactivist Group ने अंजाम दिया है। गौरतलब है कि Khamnei की इस तस्वीर पर एक निशान भी दिखाया गया है, साथ ही फारसी भाषा के कुछ शब्द भी लिखे गए हैं। इसमें hackers ने कहा है कि आपके हाथ हमारे देश के युवाओं के खून से सने हैं।

    A protester shows a portrait of Mahsa Amini during a demonstration

    Hackers ने आग की लपटों से घिरी Khamenei की तस्वीर Broadcast की। इसके Caption में लिखा था, ‘‘आपके पंजों से हमारे युवाओं का खून टपक रहा है।’’ Amini की मौत के बाद से ही देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं और Protestors के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी है, जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने और सैकड़ों लोगों के गिरफ्तार होने का अनुमान है। Human Rights Monitoring Organizations ने बताया कि Kurdish-dominated Northern क्षेत्र के Sanandaj शहर में एक कार सवार व्यक्ति को शनिवार को एक प्रमुख मार्ग पर गोली मार दी गई। France स्थित ‘Kurdistan Human Rights and the Hangaw Organization for Human Rights’ ने बताया कि इस व्यक्ति को तब गोली मारी गयी जब उसने सड़क पर तैनात सुरक्षाबलों के सामने Horn बजाया।

    ये भी पढ़ें- Dumka में एक बार फिर से घर में घुस कर एक और लड़की को जलाया गया

    – Ishita Tyagi

     

     

     

  • Elon Musk करेंगे Iran में महिलाओं की मदद

    Elon Musk करेंगे Iran में महिलाओं की मदद

    Elon Musk: Iran में Mahsa Amini की मौत के बाद से वहाँ की औरतें खूब भड़की हुई हैं यहाँ तक की उन्होंने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था जिसने अब हिंसा का मोड़ ले लिया है। Iran के लगभग 50 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शनकारी अपना प्रदर्शन कर रहें हैं और करीब 40 प्रदर्शनकारियों की जान जा चुकी है।
    Iran में Mahsa Amini की पुलिस custody में मौत होने की वजह से विरोध ने एक नया रुख अपना लिया है, सुरक्षाबलों का प्रयोग करने के बाद से अब तक 40 लोगों ने अपनी जान गवाई है और लगभग 220 लोग जखमी हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की वजह से Iran में internet सवाएं बंद करदी गई हैं, यहाँ तक की WhatsApp और Instagram पर भी बैन लगा दिया गया है।

    internet service banned in Iran

    क्या हुआ था Mahsa Amini के साथ?
    13 September को Iran की पुलिस ने 22 साल की Mahsa Amini को गिरफ्तार कर लिया था जो Kurdistan की रहने वालीं थीं और कुर्द (Kurd) मूल से थीं, और उसका दोष ये था कि उसने बुर्का सही से नहीं पहना हुआ था और उसने अपना सर भी नहीं ढका हुआ था। Reports के अनुसार Mahsa को पुलिस custody में खूब मारा गया जिस वजह से उसकी हालत बहोत खराब हो गई थी। उसके बाद Mahsa को अस्पताल में भर्ती कराया गया पर नाजुक हालत होने के कारण वो कोमा में चली गयी और 16 September को Mahsa की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों के अंदर बहोत जयदा गुस्सा भर गया है जिसे वो प्रदर्शन के रूप में सरकार को दिखा रहें हैं और एक बड़ी तादात में महिलायें सड़क पर उतर आई हैं।

    Mahsa Amini Pics

    वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबलों दुआरा परदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग करने पर काफी निंदा की जा रही है। New York के human rights वॉच ने कहा कि social media पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो से पता चलता है कि अधिकारी प्रदर्शनकारियों को अलग करने के लिए tear gas का इस्तेमाल कर रहें हैं और Kurdistan प्रांत में घातक बल का इस्तेमाल किया गया है।
    Iran में हो रहे विरोध को देखके New York में भी प्रदर्शन हो रहें हैं, संयुक्त राष्ट्र भवन (UNGA) के सामने बहोत ही बड़ी संख्या में Iran के लोगों ने प्रदर्शन किया।

    ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुंछ में मिनी बस गिरी, 11 की मौत, 25 घायल

    Elon Musk करेंगे Iran की महिलाओं की मदद
    वहीं दूसरी ओर Iran में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk का मिला समर्थन। जबरदस्त हिंसा के बाद जब Iran में internet service बंद करवा दी गई तब Elon Musk ने अपनी Starlink service को activate करने का एलान किया है।

    starlink internet service

    SpaceX के CEO Elon Musk ने कहा है कि Iran में free internet service के लिए satellite internet service “starlink” को शुरू करने जा रहें हैं। Elon Musk ने ये फैसला तब लिया जब एक high profile American authority ने एक ट्वीट में कहा था कि Iran के लोगों के लिए free internet service के लिए America कार्यवाई करेगा।

    ये भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं चलेंगी अब सामान्य बसें, देखें पुरानी बसों के चलन में हुए ये बदलाव

    – Ishita Tyagi