Tag: LAC controversy: They do not answer my questions in Parliament on issues of national security – BJP MP Subramanian Swamy said about the Center

  • LAC विवाद: राष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों पर संसद में मेरे सवालों का वे नहीं देते जवाब- केंद्र को लेकर बोले BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

    LAC विवाद: राष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों पर संसद में मेरे सवालों का वे नहीं देते जवाब- केंद्र को लेकर बोले BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

    भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सरकार इस मुद्दे पर संसद में पूछे गए उनके सवालों का जवाब नहीं देती है।

    द न्यूज 15 
    नई दिल्ली। बीजेपी के बागी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी चीन को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रूख अपनाए हुए हैं। एलएसी पर सीमा विवाद के लिए कई बार मोदी सरकार की आलोचना कर चुके स्वामी ने एक कार्यक्रम में कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों पर संसद में सरकार उनके सवालों का जवाब नहीं देती है।
    ट्विटर पर लद्दाख को लेकर चल रहे एक डिस्कशन में सुब्रमण्यम स्वामी ने ये बातें कहीं। लद्दाख को लेकर इस कार्यक्रम में जब स्वामी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- “भारत और चीन के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था कि जबतक सीमा विवाद का हल नहीं हो जाता, तब तक एलएसी ही सीमा रहेगी। दोनों देशों ने इस बार साइन किया था। लेकिन अप्रैल 2020 में पता चला कि चीन, भारत की सीमा में घुस आया है, हालांकि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इसपर कुछ कंफर्म नहीं किया। मेरे संसद में पूछे गए सवाल भी इसी आधार पर खारिज कर दिए गए”।
    दरअसल पिछले साल स्वामी ने राज्यसभा में चीन सीमा विवाद पर सवाल पूछा था। जिसके बाद बीजेपी सांसद ने दावा किया था कि राष्ट्रीय हित का हवाला देते हुए, राज्यसभा सचिवालय ने इस सवाल को खारिज कर दिया है। तब राज्यसभा सचिवालय ने कहा था कि जब संवेदनशील मुद्दे शामिल होते हैं तो वह “संबंधित मंत्रालय” की सिफारिश पर वो काम करता है।
    तब स्वामी ने इस पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया था। सवाल के खारिज होने पर काफी विवाद मचा था। विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था और सवाल पर जवाब देने से बचने के आरोप लगाए थे।
    बता दें कि स्वामी, पिछले कई महीनों से मोदी सरकार की विदेश नीति और अर्थव्यस्था को लेकर निशाना साधते रहे हैं। भारत-चीन सीमा विवाद हो या अफगानिस्तान संकट, स्वामी कई बार केंद्र को सुझाव देने के साथ-साथ कार्रवाई नहीं करने पर आलोचना भी कर चुके हैं। कई बार तो बीजेपी के कुछ नेता भी स्वामी पर हमला बोल चुके हैं। हालांकि अभी भी स्वामी बीजेपी में बने हुए हैं।