Tag: kiara advani

  • Bigg Boss: वीकेंड वार में सलमान ने किसे लगाई फटकार, जिगरी दोस्त बने जानी दुश्मन

    Bigg Boss: वीकेंड वार में सलमान ने किसे लगाई फटकार, जिगरी दोस्त बने जानी दुश्मन

    प्रियंका रॉय

    वीकेंड वार में पहुचें विक्की कौशल संग कियारा आडवाणी

    सलमान ने साजिद को जमकर लगाई फटकार

    साजिद खान ने अब्दू का उड़ाया मज़ाक

    इस सप्ताह वीकेंड के वार का घरवालों के साथ-साथ बाहर वालो को भी बेसब्री से इंतजार है। ‘शुक्रवार का वार’ एपिसोड का प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि भाईजान, साजिद खान को गुस्से से फटकार लगाते नज़र आ रहे है। तो वही वीकएंड का वार’ एपिसोड में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी सलमान खान के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। आपको बतां दे बिग बॉस 16′ जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही घर का माहौल और एक-दूसरे के लिए घरवालों के तेवर बदलते नज़र आ रहे है। यहां दोस्त अब जानी दुश्मन बनते जा रहे है। बिग बॉस के घर मे इन दिनों छोटी- छोटी बातो पर जंग करते नज़र आ रहे है।

    एपीसोड मे जहां पहले शालीन-टीना और अंकित-प्रियंका और अर्चना के बीच परेशानियां खड़ी होती देखी गई है, वहीं अब ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन की शुरुआत से करीबी दोस्त रहे अब्दू और साजिद के बीच भी दरार पड़ती नज़र आ रही है। दरसअल साजिद खान ने अब्दू पर अभद्र टिप्पणी कर दी है। जिस पर उनकी टीम ने कड़ी आपत्ति जताई है। अब्दू रॉजिक की टीम का कहना है कि बिग बॉस के घर में अब्दू के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। कुछ ऐसी बातें उनकी पीठ पर लिखी गईं, जिनका मतलब भी उन्हें समझ नहीं आता।

    अब्दू की टीम ने इस संबंध में एक्शन की मांग की है और उनके साथ किए गए बुरे बर्ताव की निंदा की है। एपीसोड में सलमान ने साजिद को फटकार लगाते हुए कहा है कि एक तरफ निमृत कौर अहलूवालिया के बर्थडे पर आप मैसेज लिखने में अब्दू रोजिक की मदद करते हो और दूसरी तरफ आप ही उसे कहते हो कि निमृत से दूरी बनाए!  सलमान ने साजिद पर बरसते हुए बोले कि, उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। आपको ये सब बंद करना पड़ेगा।

    (more…)

  • ‘भूल भुलैया 2’ मई में हो रही है रिलीज

    ‘भूल भुलैया 2’ मई में हो रही है रिलीज

    द न्यूज़ 15
    मुंबई। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के फैंस के लिए गुड न्यूज है जिसके निर्देशक अनीश बज्मी है। लंबे समय से इस हॉरर कॉमेडी को देखने के लिए बेताब बैठे दर्शकों के लिए मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म को 20 मई 2022 को रिलीज करने का फैसला किया है।
    इससे पहले खबर थी कि ‘भूल भुलैया 2’ उसी दिन थियेटर में आने वाली थी, जिस दिन एस.एस.राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज होने वाली थी। दोनों फिल्में 25 मार्च को रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब मेकर्स के ऐलान के बाद ये कन्फर्म हो गया है कि ‘भूल भुलैया 2’ और ‘आरआरआर’ के साथ कोई क्लैश नहीं होगा। टी-सीरीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘भूल भुलैया 2’ को 20 मई 2022 सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की गई है।
    फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ , फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है जो कि वर्ष 2007 में रिलीज हुई, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे।