Tag: Instagram

  • Happy Birthday Sushant Singh Rajput-बहनों सहित सुशांत के फैंस ने दी ढ़ेर सारी शुभकांनाएं

    Happy Birthday Sushant Singh Rajput-बहनों सहित सुशांत के फैंस ने दी ढ़ेर सारी शुभकांनाएं

    सुशांत को दुनिया को अलविदा कहे भले ही ढाई साल हो गया है। लेकिन उनकी कमी आज भी हर किसी को खलती है। आज भी उनकी फैमली और उनके फैंस सुशांत को याद करके इमोशनल हो जाते हैं। आज शनिवार 21 जनवरी को एक्टर का 37वा बर्थ डे है। सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी को 1986 में पटना में हुआ था। सुशांत के जन्मदिन के इस मौके पर फैंस न केवल उन्हें याद कर रहे है। बल्कि उनपर ढ़ेर सारा प्यार भी लुटा रहे हैं। तो चलिये आज हम आपकों बताते है सुशांत सिंह राजपुत के जन्मदिन पर उनके परिवार वाले और फैंस किस तरह से उन्हें बधाई दे रहें है…

    बहन श्वेता सिंह ने भावुक होकर शेयर की कुछ यादगार तस्वीरें

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने कुछ वीडियो शेयर और तस्वीरें शेयर शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि कैसे सुशांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उन्होंने बताया कि कैसे सुशांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी कहा कि वह सुशांत के साथ अपनी यादों को भी साझा करें। अगर कभी सुशांत ने उनके मैसेज का जवाब दिया है, तो उन्हें टैग करें। श्वेता ने कहा, ‘भाई के जन्मदिन के मौके पर मैं उनकी कुछ यादों को आपके साथ साझा करना चाहूंगी। जब हम बच्चे थे तो कैसे थे। हम दोनों में एक साल का अंतर था और घर में सब हमें गुड़िया और गुलशन कहकर बुलाते थे। घर में जो भी मिठाइयां होती थीं वो हम साथ मिलकर खाते थे।’

    दूसरी बहन सुशांत के फैंस से की खास अपील

    वहीं, सुशांत सिंह की दूसरी बहन प्रियंका ने फैंस से एक खास अपील की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कृपया सुशांत के जन्मदिन के लिए अपना ड्राफ्ट तैयार रखें। यदि संभव हो तो सुशांत और फज (सुशांत का डॉग) की याद में किसी डॉग शेल्टर होम जा सकते हैं। मैं भी ऐसा ही करने वाली हूं। इसी 17 जनवरी को ही सुशांत के डॉग फज की मौत हो गई है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत मिले थे। इसके बाद से ही सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है और उनका परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है।

    सुशांत के फैंस ने दी ढ़ेर सारी शुभकांनाएं

    फैंस ने सुशांत को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए उनकी पुरानी फोटोज और वीडियोज को शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। साथ ही उनका कहना है कि भले ही एक्टर हमें छोड़ कर चले गए है, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद करते है। सोशल मीडिया पर हैप्पी बर्थडे एसएसआर करके ट्रेंड भी कर रहा हैं। एक हिना चंदा नाम के यूजर ने उन्हें जन्मदिन पर विश करते हुए काफी प्यारा नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारे स्टार सुशांत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं-

    प्रदीप नाम के यूजर ने भी सुशांत को उनके जन्मदिन पर बधाईयां दी है, तो वहीं गौरव नाम के यूजर ने लि

    खा कि काश वह अपना 37वां जन्मदिन मनाने के लिए आज हमारे बीच होते। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा तुम आज भी हमारे दिल में जिंदा हो सुशांत। एक अन्य यूजर ने भी एक्टर को ब्राइटेस्ट सितारा बताते हुए बर्थडे विश किया। चेतन कुरे नाम के यूजर लिखतें हैं सुशांत को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे सर, I miss you। तो वहीं एक यूजर ने उनकी फिल्म का एक गाना शेयर कर उन्हें बधाई दी। वहीं एक्टर को उनके जन्मदिन पर विश करते हुए लिखा सर आज भी आप हमारे दिल में जिंदा हैं।

    सुशांत को याद करते हुए एक फैन ने लिखा, “स्वर्ग भी इतना दूर नहीं है कि वो मुझे आपकी यादों को भुला दे। इस खास दिन पर आपको याद कर रही हूं। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।” वहीं दूसरे यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं सुशांत सिंह राजपूत। जहां रहें खुश रहें और सुरक्षित रहें।” एक यूजर उन्हें याद कर भावुक नजर आया। यूजर ने सुशांत को लेकर लिखा, “इतने समय के बाद भी इस तथ्य को स्वीकार करना मुश्किल है कि आप यहां नहीं हो। आपने एक ऐसी खाली जगह छोड़ दी है, जो किसी भी चीज से भरने वाली नहीं है।

    सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हाल ही में हुए चौंकाने वाले खुलासे

    बता दें कि जिस टीम ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का पोस्टमार्टम किया था, उस टीम के ही एक सदस्य ने एक्टर से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किये थे। रूपकुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, “जब सुशांत का निधन हुआ था, हमें कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पांच शव मिले थे। हमें बाद में पता चला कि इनमें से एक सुशांत का शव है और उनके चेहरे व शरीर पर कई निशान थे। यहां तक कि उनकी गर्दन पर भी निशान थे।” बता दें कि सुशांत के परिवार ने भी कई बार दावा किया है कि एक्टर की हत्या की गई थी।

    मौत को लेकर बयां किया था अपना डर

    एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में जब एक्टर से पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज से डर लगता है? तो इस पर सुशांत ने रिएक्ट करते हुए कहा था, “मुझे मौत से सबसे ज्यादा डर लगता है। मैं अगर तीन घंटे के लिए भी सोता हूं तो मुझे पता ही नहीं होता कि कौन हूं और मेरे आसपास क्या चल रहा है। ऐसा ही मौत में भी होता है कि व्यक्ति को पता नहीं चलता कि उसके आसपास क्या चल रहा है। यह बहुत डरावना है।

    साल 2020 में हुआ था सुशांत का निधन

    सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने किराए के फ्लैट पर मृत पाए गए थे। इसके बाद उनकी मौत को सुसाइड बताया गया था तो परिवार ने कहा था कि ये मर्डर है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस की जांच शुरू की। इस केस को बाद में सीबीआई को दे दिया गया था। फिलहाल, इस केस में जांच चल रही है। बताते चलें कि इस केस में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तार भी हुई थी।
  • ‘संभावित है कि हानिकारक’ कंटेंट की विजिबिलिटी को कम करेगा इंस्टाग्राम

    ‘संभावित है कि हानिकारक’ कंटेंट की विजिबिलिटी को कम करेगा इंस्टाग्राम

    द न्यूज़ 15
    सैन फ्रांसिस्को। फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने ऐप में ‘संभावित रूप से हानिकारक’ कंटेंट को कम दिखाई देने के लिए नए कदम उठा रहा है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स के फीड और स्टोरीज में पोस्ट करने के तरीके को सशक्त करने वाला एल्गोरिदम अब ऐसे कंटेंट को प्राथमिकता नहीं देगा, जिसमें ‘बदमाशी, अभद्र भाषा या हिंसा भड़काने वाली सामग्री हो सकती है।’

    इंस्टाग्राम के नियम पहले से ही इस प्रकार की अधिकांश सामग्री को प्रतिबंधित करते हैं, जबकि परिवर्तन सीमा रेखा पोस्ट या कंटेंट को प्रभावित कर सकता है जो अभी तक ऐप के मॉडरेटर तक नहीं पहुंची है।

    कंपनी ने एक अपडेट में बताया, “यह समझने के लिए कि क्या कोई चीज हमारे नियमों को तोड़ सकती है, हम चीजों को देखेंगे जैसे कि कैप्शन एक कैप्शन के समान है जो पहले हमारे नियमों को तोड़ता था।”

    अब तक, इंस्टाग्राम ने ऐप के सार्वजनिक-सामना वाले हिस्सों से संभावित आपत्तिजनक कंटेंट को छिपाने की कोशिश की है, जैसे कि एक्सप्लोर। लेकिन यह नहीं बदला है कि इस प्रकार की सामग्री पोस्ट करने वाले खातों का पालन करने वाले यूजर्स के लिए यह कैसा दिखता है।

    लेटेस्ट परिवर्तन का अर्थ है कि ‘समान’ वाली पोस्ट जिन्हें पहले हटा दिया गया है, वे विजिटर्स को भी बहुत कम दिखाई देंगी।

    मेटा के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि ‘संभावित रूप से हानिकारक’ पोस्ट अभी भी अंतत: हटाए जा सकते हैं यदि पोस्ट अपने सामुदायिक दिशानिर्देशों को तोड़ती है।

  • इंस्टाग्राम ने रील्स में जोड़े दो नए फीचर, यूजर्स वीडियो में कर सकेंगे अपनी आवाज का इस्तेमाल

    इंस्टाग्राम ने रील्स में जोड़े दो नए फीचर, यूजर्स वीडियो में कर सकेंगे अपनी आवाज का इस्तेमाल

    नई दिल्ली| मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि वह रील्स में दो नए टिकटॉक से प्रेरित फीचर ‘टेक्स्ट-टू-स्पीच’ और ‘वॉयस इफेक्ट’ जोड़ रहा है। इंस्टाग्राम के टेक्स्ट-टू-स्पीच मूल रूप से यूजर्स को वीडियो में अपनी आवाज का उपयोग करने की अनुमति देगा। इंस्टाग्राम ने वॉयस इफेक्ट भी जोड़े हैं। नए फीचर के साथ अब विभिन्न आवाजों के साथ मजेदार वीडियो बनाना आसान हो गया है।

    फर्म ने एक बयान में कहा, “हम जानते हैं कि वॉयस और ऑडियो का उपयोग रील बनाने के सबसे मजेदार पहलुओं में से एक है! इसलिए हम दो नए ऑडियो टूल लॉन्च कर रहे हैं, जिन्हें वॉयस इफेक्ट और टेक्स्ट टू स्पीच कहा जाता है।”

    आईओएस और एंड्रॉइड पर इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए फीचर को अब रोल आउट किया जा रहा है।

    स्पीच विकल्प में नया टेक्स्ट जोड़ने के लिए, एक बार क्लिप में टेक्स्ट जोड़ने के बाद, कंपोजर स्क्रीन के नीचे टेक्स्ट बबल पर टैप करना होगा, फिर थ्री डॉट्स मेन्यु से ‘टेक्स्ट-टू-स्पीच’ चुनें।

    इस बीच, इंस्टाग्राम ने लोगों को मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग ऐप का उपयोग करने से नियमित ब्रेक लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘टेक ए ब्रेक’ नामक एक नई सुविधा का परीक्षण भी शुरू कर दिया है।

    इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी के अनुसार, लंबे समय से प्रतीक्षित ‘टेक ए ब्रेक’ फीचर यूजर्स को याद दिलाएगा कि उन्होंने प्लेटफॉर्म पर लंबा समय बिताया है।

    मोसेरी ने कहा, ‘टेक ए ब्रेक’ के दिसंबर में अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध होने की उम्मीद है।