Tag: How did the red hat wreak havoc on democracy – SP-BJP workers clashed on live TV and Anurag Thakur taunted like this

  • लालटोपी कैसे लोकतंत्र पर कहर बनकर टूटी- लाइव टीवी पर भिड़ गए सपा-बीजेपी के कार्यकर्ता तो अनुराग ठाकुर ने ऐसे कसा तंज

    लालटोपी कैसे लोकतंत्र पर कहर बनकर टूटी- लाइव टीवी पर भिड़ गए सपा-बीजेपी के कार्यकर्ता तो अनुराग ठाकुर ने ऐसे कसा तंज

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कासगंज में एक टीवी शो के दौरान सपा (SP) और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। 

    द न्यूज 15 

    नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खूब राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। बीजेपी (BJP) को सत्ता बचाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी पड़ रही है तो वहीं विरोधी सत्ता पाने के लिए वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कहीं प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है तो कहीं कार्यकर्ता आपस में भिड़ रहे हैं। इसी बीच कासगंज में एक टीवी शो के दौरान सपा और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
    उत्तर प्रदेश के कासगंज में न्यूज 18 इंडिया के एक शो में चर्चा के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी के नेता पहुंचे थे। चूंकि इस शो में नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे तो भीड़ अधिक थी। नारेबाजी, हूटिंग के साथ ही शो के दौरान खूब हंगामा हो रहा था। सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा अधिक बढ़ता देख, शो की एंकर ने पुलिस से सपा कार्यकताओं को हटाने के लिए कहा। इसके बाद बवाल मच गया। बताया जा रहा है कि शो के दौरान एंकर आरएलडी के नेता से बात कर रही थी तभी कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद एंकर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं और सपा के कार्यकर्ता बेकाबू हो रहे हैं। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी हंगामा करने लगे।