Tag: How did the Modi government agree to ignore the movement?

  • कैसे मान गई आंदोलन को तवज्जो न देने वाली मोदी सरकार?

    कैसे मान गई आंदोलन को तवज्जो न देने वाली मोदी सरकार?

    किसान आंदोलन पर मोदी सरकार फिलहाल भले ही नरम नजर आ रही हो पर उसका रवैया आंदोलन के प्रति ठीक नहीं रहा है। यही वजह है कि अभी भी मोदी सरकार के किसानों की मांगों को पूरा करने में संशय बना हुआ है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि अगले साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए ही यह सब किया जा रहा है। चुनाव के बाद फिर से यह मामला गरमा जाए।