Tag: ghoshna patr

  • BJP SP अजेंडा : मुफ्त-मुफ्त और मुफ्त, सपा-बीजेपी के घोषणा पत्र आखिर क्या क्या है मुफ्त

    BJP SP अजेंडा : मुफ्त-मुफ्त और मुफ्त, सपा-बीजेपी के घोषणा पत्र आखिर क्या क्या है मुफ्त

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। मंगलवार को UP विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किए। बीजेपी ने जहां लोक कल्याण संकल्प पत्र नाम दिया, तो सपा ने वचन पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है। दोनों ही पार्टियों ने ‘मुफ्त वादों’ के सहारे जनता की वोटों को अपनी तरफ खींचने के लिए सरकारी खजाने की चिंता भुला दी है। साल में 2 एलपीजी सिलेंडर, बिजली से लेकर पेट्रोल तक मुफ्त देने के वादे किए गए हैं।

    भाजपा के मुफ्त वादे
    बीजेपी ने राज्य में दोबारा सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया है।
    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया है।
    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपए तक सहायता।
    बीजेपी ने कहा है कि राज्य में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनती है तो कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।
    बीजेपी ने 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था का वादा किया है।
    मुफ्त टैबलेट-स्मार्टफोन: बीजेपी ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन देने का वादा किया गया है।
    सभी गरीब, आवासहीन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जानजाति, घुमन्तु जाति, पिछड़ा, वंचित और अन्य गरीब परिवारों को आवासीय पट्टे की भूमि और आवास की सुविधा का वादा किया गया है।
    वरिष्ठ नागरिकों, विधवा, निराश्रित महिला और दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाकर 1500 प्रतिमाह करने का वादा किया गया है।

    सपा के मुफ्त वादे
    समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यदि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो सभी लघु और सीमांत किसान जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन है उन्हें ‘2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त’ दी जाएगी।
    सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा किया गया है। इसके अलावा घरेलू उपभोक्ताओं को भी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है।
    समाजवादी पार्टी ने सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है।
    अखिलेश के वचन पत्र में कहा गया है कि सभी दोपहिया वाहन मालिकों को प्रति माह एक लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रति महीने 3 लीटर पेट्रोल/6 किलो सीएनजी मुफ्त दी जाएगी।
    लड़कियों की शिक्षा को ‘केजी से पीजी तक’ मुफ्त करने का वादा किया गया है। कन्याविद्याधन योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा और 12वीं पास करने वाली लड़कियों को 36 हजार रुपए देने की बात कही गई है।
    समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरू करके वृद्धों, जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपए पेंशन का वादा किया गया है।
    समाजवादी कैंटीन में 10 रुपए में खाने की व्यवस्था होगी तो समाजवादी किराना स्टोर में गरीब, श्रमिकों, राजगीरों, बेघरों को सब्सिडी पर राशन और अन्य जरूरी वस्तु देने की बात कही गई है।
    कारीगरों/श्रमिक पेंशन 18 हजार रुपए सालाना दर से बुनकरों, जरदोजी, कारीगर, बढ़ई, कुम्हार, नाविक, मोची, दर्जी और अन्य संगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मदद का वादा किया गया है।
    12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का वादा किया गया है।

  • यूपी चुनाव : प्रियंका गांधी ने जारी किया अपना घोषणापत्र ‘भर्ती विधान’, 1.5 लाख प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का वादा 

    यूपी चुनाव : प्रियंका गांधी ने जारी किया अपना घोषणापत्र ‘भर्ती विधान’, 1.5 लाख प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का वादा 

    द न्यूज 15 

    नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसे जारी करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने मेनिफेस्टो को युवाओं से बात करते हुए तैयार किया है। उन्होंने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश की मूल समस्या देश के हर युवा को पता है।
    राहुल गांधी ने कहा कि युवा यूपी के भविष्य हैं। उनके लिये कांग्रेस के पास खोखले शब्द नहीं बल्कि एक रणनीति है। युवाओं को हम रोजगार कैसे देंगे, इसकी जानकारी घोषणापत्र में है। हमने यूपी के युवाओं से बात करके उनके विचार इसमें शामिल किए हैं। राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर 24 घंटे में लगभग 880 युवा रोज़गार खोते हैं। भाजपा के पिछले 5 सालों के शासन में लगभग 16 लाख युवाओं ने रोज़गार खोया है।
    उन्होंने कहा कि देश को सच दिख रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। यूपी के युवाओं को नए विजन की जरूरत है। हम देश की लड़ाई लड़ रहे हैं और आप प्रदेश की लड़ाई लड़ रहे हैं।
    राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम आपको हर साल 2 करोड़ रोज़गार देंगे। सच्चाई सबको दिख रही है। ऐसा क्यों हो रहा है। क्योंकि देश का पूरा धन 2-3 बड़े उद्योगपतियों के हाथों में दिया जा रहा है।”
    कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत को एक नए विजन की ज़रुरत है। भारत को विजन कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है, छोटी-छोटी पार्टियां नहीं दे सकती हैं। भाजपा का विजन देश का विजन नहीं है। अगर उत्तर प्रदेश को एक नया विजन नहीं दिया गया तो भारत को एक नया विजन नहीं दिया जा सकता है।
    उन्होंने कहा कि रोज़गार छोटे और मीडियम व्यवसाय से आते हैं। रोज़गार बड़े-बड़े व्यवसाय से कम आता है। भाजपा की नीति छोटे व्यापारियों को ख़त्म करने की है। नोटबंदी, गलत GST और कोरोना के समय सरकार द्वारा लिए गए गलत निर्णय के कारण 14 करोड़ युवाओं ने रोज़गार खोया है।
    प्रियंका गांधी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर प्राथमिक विद्यालयों में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वहीं पेपर लीक होने पर कड़ी सजा दी जाएगी। शिक्षा बजट को भी बढ़ाया जाएगा।”
    सरकारी नौकरियों में लड़कियों को 40 फीसदी आरक्षण: प्रियंका गांधी ने कहा, “हमारी सरकार आने पर सरकारी नौकरियों में लड़कियों के लिए 40% आरक्षण का प्रावधान देंगे। इसके अलावा राज्य में रोजगार के बेहतर अवसर पैदा करने के लिए एक जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा और उसका सख्ती से पालन किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि हम स्टार्टअप्स के लिए 5000 करोड़ रुपये मुहैया कराएंगे। बता दें कि कांग्रेस ने पुलिस विभाग में 1 लाख रिक्त पद भरने का वादा किया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता को जागरुक होना ही पड़ेगा। जातिवाद, सांप्रदायिकतावाद से आपका पेट नहीं भरने वाला है। इससे सिर्फ़ कुछ राजनीतिक दलों का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जब आपको मालूम है कि आपको जाति और धर्म के आधार पर वोट मिलेगा। तो फिर आप उसका नल क्यों लगाएंगे, उसकी सड़क, स्कूल क्यों बनाएंगे, उसके लिए कुछ क्यों करेंगे। लेकिन जब सरकार बनाने की बात होती है तब जवाबदेही मांगिए और विकास पर अपना वोट दीजिए।